Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

22 हजार का इनामी बदमाश साथी सहित गिरफ्तार

2017.01.13 05 ravijansaamnaपकड़ने वाली टीम को एसएसपी ने दिया पुरस्कार 
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विधान सभा चुनाव को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक आगरा जोन द्वारा जनपद स्तर पर इनामी बदमाशों व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 

Read More »

बनीपुरा में मिला युवक का शव

परिजनों को हत्या की आशंका
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव बनीपुरा में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में हत्या कर दी गयी। लोगों में चर्चा है कि गोली मार कर हत्या की गयी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की स्थिति बताने की बात कह रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक की शादी को मात्र छः माह पूर्व ही हुई थी।

Read More »

टूण्डला रेलवे स्टेशन पर हुआ रैन बसेरा का शुभारम्भ

2017.01.13 04 ravijansaamnaहाॅप फाउण्डेशन की पहल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। एफएच मैड़ीकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल टूण्डला एवं हाॅप फाउण्डेशन द्वारा एक रैन बसेरा का आयोजन टूण्डला रेलवे स्टेशन प्रांगण में किया गया। रैन बसेरा का शुभारम्भ स्टेशन अधीक्षक एमएस मीणा ने फीटा काटकर किया। इस अवसर पर हाॅप फाउण्डेशन के निदेशक मुहम्मद आरिफ साहब ने समारोह की अध्यक्षता की। संचालन मीड़िया प्रभारी असलम भोला ने किया। 

Read More »

विस चुनाव में कमल को प्रत्याशी मान जिताने का दिलाया संकल्प

2017.01.13 03 ravijansaamnaफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी का माटी तिलक प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन ग्राम जमालपुर मटसैना रोड पर जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा की अध्यक्षता में हुआ। संचालन अविनाश भोले ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अनिल चैधरी ने माटी का तिलक लगाकर किसानों, नौजवानों को संकल्प दिलाया। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जिताने का संकल्प लिया। कहा केंद्र सरकार गरीब, मजदूर, किसान के लिये कई योजनायें चला रही है।

Read More »

इलाहाबाद के सुविख्यात सर्जन की हत्या पर रोष

2017.01.13 02 ravijansaamnaइंडियन मेडीकल एसोसिएशन ने की कड़ी निंदा, सुरक्षा की मांग को लेकर जल्द मिलेंगे प्रशासनिक अधिकारियों से
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। इंडियन मेडीकल एसोसिएशन फिरोजाबाद के अध्यक्ष डा. बीपी कौशिक एवं सचिव डा. वरूण शर्मा ने वार्ता के दौरान इलाहाबाद के सुविख्यात सर्जन डा. अश्वनी कुमार बंसल के ओपीडी चैम्बर में घुसकर बदमाशों ने निर्मम हत्या कर दी। 

Read More »

मतदान कर्मियों का डाटाबेस तथा बेनीफीशरी फाइल तैयार आवश्यक करे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह के निर्देशन पर विधानसभा निर्वाचन-2017 में अपने जनपद में दिनांक 19 फरवरी को मतदान होना है। मतदान को सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान कर्मियों को टीए/डीए तथा प्रशिक्षण मानदेय का भुगतान पूर्व व्यवस्थानुसार नकद के रूप मंे वितरित किया जाता रहा है, परन्तु यदि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान कर्मियों का भुगतान ई-पेमेन्ट के आदेश निर्गत किये जाते है तो आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 हेतु मतदान कर्मिको को आयोग की मंशा के अनुरूप टीए/डीए का भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से किया जा सके। सभी मतदान कर्मियों का डाटाबेस तथा बेनीफीशरी फाइल तैयार किया जाना आवश्यक है। उन्होेने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के पत्रांक द्वारा समस्त विभागों के कर्मचारियों तथा उनके खाता संख्या एवं आई0एफ0एस0सी0 कोर्ड/बैक कोड की साफ्टकाफी/हार्डकापी पूर्व में ही सभी विभागों द्वारा आपको हस्तगत करायी जा चुकी है। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने समस्त आहरण अधिकारियों से अपेक्षा किया है कि वह अपने अपने कार्यालय के समस्त कर्मिकों की बेनीफीशरी फाइल तैयार कराले जिससे यदि भविष्य में आयोग द्वारा ई-पेमेन्ट के माध्यम से मतदान कर्मिकों को टीए/डीए एवं प्रशिक्षण मानदेय भुगतान हेतु निर्देशित किया जा सके।

Read More »

आचार संहिता के पालन के लिए जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह के निर्देश पर जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सामान्य विधानसभा 2017 के निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए समस्त जनप्रतिनिधयों, अधिकारियों को एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह ने आदर्श आचार संहिता के बारे में जानकारी दी। बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन न करें। 

Read More »

समस्त सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटो को दिया जायेगा प्रशिक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांन्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतत जनपद में 4 विधान सभाओं अकबरपुर रनियां-206, सिकन्दरा -207, भोगनीपुर 208 एवं रसूलाबाद 205 के अन्तर्गत 1422 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 25 प्रतिशत अतिरिक्त मतदान कर्मियों की नियुक्त करते हुए कुल 1778 पोलिंग पार्टियां बनायी गयी है। उन्होने बताया कि 27,28 व 29 जनवरी को अकबरपुर डिग्री कालेज में 12 कक्षों में 1778 पीठासीन अधिकारियों एवं 1778 प्रथम मतदान अधिकारियों को 2 पालियों में प्रथम प्रशिक्षण (सामान्य प्रशिक्षण/ई0वी0एम0 प्रशिक्षण) प्रदान किया जाना है 

Read More »

मकर संक्रान्ति सुख समृद्धि का पर्वःडीएम

19 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान करे: कुमार रविकांत सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने जनपदवासियों को मकर संक्रान्ति के पर्व पर हार्दिक बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना की है और कहा कि मकर संक्रान्ति खुशिया लाने वाला व हर्षोउल्लास का पर्व है। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन तीसरे चरण 19 फरवरी को है। इस दिन सभी जनपदवासी घर के सभी सदस्य जिनका निर्वाचन सूची में नाम है आवश्य मतदान करें। शत प्रतिशत मतदान कर लोक तन्त्र को मजबूत बनायें। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता, एसडीएम शिव शंकर गुप्ता व अमर पाल सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने भी मकर संक्रान्ति के पर्व पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना की है।

Read More »

निर्वाचन संबंधी सभी व्यवस्थायें दुरस्त रहेः डीआईओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने निर्देश दिये है निर्वाचन आयोग की वेबसाइट को प्रतिदिन अधिकारी खोले। दिये गये दिशा निर्देशों को डाउनलोड कर उनका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चिित करे/निर्वाचन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को भली भांति चेक कर ले कही कोई कमी हो तो उसको समय रहते दुरस्त कर ले। आदर्श आचार संहिता का धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन हो। उड़नदस्ता सहित निर्वाचन कार्य को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक सम्पन्न कराने में लगी सभी टीम पूरी तरह सक्रिय रहे। प्रतिदिन की रिपोर्ट भेजते रहे। कन्ट्रोल रूम की सेवा अधिसूचना जारी से मतगणना की समाप्ति तक 24 घंटे चालू रहे तथा कन्ट्रोल रूम पूरी तरह सक्रिय रहे।

Read More »