Thursday, November 21, 2024
Breaking News

मनबढ़ों की दी जायेगी चेतावनी, जारी किये जायेंगे लाल कार्ड

⇒थानों में अंकित होगा विवरण, होगी सतत् निगरानी
⇒पुलिस द्वारा आमजन का सहयोग प्राप्त करने हेतु जारी होगी विश्वास पर्ची
⇒पुलिस अधीक्षक महोदय को उनके व्हाट्स एप नम्बर-8004143000 पर कर सकेंगे सीधे व्हाट्स एप
मीरजापुरः संदीप श्रीवास्तव। जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही कराये जाने तथा जनपद में कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा निरन्तर प्रयास किया रहा है। इन्हीं प्रयासों के क्रम में जनपद में रात्रि गश्त, सांध्यकालीन पैदल गश्त, पिकेट / गश्त, थाना मोबाईल, द्वितीय थाना मोबाईल, एण्टी रोमियो स्क्वाड, एक्शन मोबाईल आदि का संचालन किया जा रहा है तथा समय-समय पर अभियान चलाकर वांछित अपराधियों, वारण्टियों, पुरस्कार घोषित अपराधियों, अवैध व्यापार में लिप्त अपराधियों जैसे अवैध शराब व्यापारी, अवैध मादक पदार्थ व्यापारी आदि के विरूद्ध कार्यावाही करायी जाती है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध नियन्त्रण में आम जन का अधिक से अधिक सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों से मुलाकात हेतु आने वाले आगन्तुकों को विश्वास पर्ची प्रदान किया जायेगा। जिसके माध्यम से आगन्तुकों को पुलिस का सहयोग किये जाने हेतु प्रेरित किया जायेगा। उक्त पर्ची पर ’पुलिस अधीक्षक महोदय का व्हाट्सएप नम्बर-8004143000’ अंकित है जिसके माध्यम से कोई भी किसी अपराधी अथवा अपराध की सूचना व्हाट्सएप नम्बर पर दे सकता है। साथ ही अपने क्षेत्र में होने वाले अवैध व्यवसाय, नशाखोरी, जुआ, महिलाओं पर छींटाकशीं करने वाले की भी जानकारी प्रदान कर सकता है। ऐसी सूचनायें देने वाले लोगों को पुलिस सहयोगी के रूप में चिन्हित कर लिया जायेगा तथा उनकी पहचान गुप्त रखी जायेगी। पुलिस कार्यालय के अतिरिक्त सभी थानों द्वारा भी आने वाले आगन्तुक को विश्वास पर्ची दी जायेगी।

Read More »

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवसः मजदूरों का शोषण, मानवता का उपहास- रेल सेवक संघ

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01 मई को रेल सेवक संघ और अन्य मजदूर संगठन श्रम कानूनों को समाप्त करने का
करेंगे विरोध
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कल 01 मई को सुधार के नाम पर श्रम कानूनों को समाप्त कर श्रमिकों को बंधुआ मजदूर बनाने का विरोध करेंगे।
रेल सेवक संघ के महामंत्री- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे कि सभी शाखाओं और मंडल को निर्देश भेजकर कहा है कि, वे अपने कार्य स्थल पर लंच में श्रम सुधार के नाम पर सरकार द्वारा समाप्त किये जा रहे श्रम कानूनों का विरोध करें, जिसमें सरकार द्वारा फिक्स्ड टर्म लेबर कॉन्ट्रैक्ट और स्थायित्व कानून को समाप्त किया जाना प्रमुख है, जिसमें मजदूरों के स्थाई होने और मुआवजा का हक मजदूरों से छीन लिया गया है।

Read More »

पुलिस को मिली सफलता, वाहन चोर को किया गिरफ्तार

कानपुरः चंदन जायसवाल। शहर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता तब हाथ लगी जब एक वाहन चोर गिरोह का एक सदस्य उनके हाथ लग गया। 5000 के इनामी शातिर वाहन चोर शादाब को बेगनगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिले व एक कार बरामद की गई। अनवरगंज सीओ श्वेता यादव ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर वाहन चोर है और इसके संबंध बड़े वाहन चोर गिरोह से हैं। यह लोग चुराए गए वाहनों को देश के विभिन्न राज्यों और नेपाल तक बेचते थे। बेकनगंज थाना क्षेत्र में शादाब पुत्र रईस ग्राम मदनपुर थाना अजगैन उन्नाव हाल पता मछरिया थाना नौबस्ता। है कल वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख कर भागने की कोशिश की पर कामयाब न हो पाया। पकड़े जाने पर थाने लाकर पूछताछ के दौरान 5 मोटर साईकल एवम् एक कार बरामद कराई। पकड़े गए वाहन चोर ने चोरी की हुई गाड़ियां लगभग 10 मोटर साईकिलें नेपाल में बेचने की बात कबूल की है। पकड़ा गया अभियुक्त थाना नौबस्ता से 5000 हजार का इनामी है।

Read More »

अधिवक्ताओं ने अपने खून से लिखा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र

कानपुरः चंदन जायसवाल। श्हार में अधिवक्ताओं ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने खून से पत्र लिखा और बिल्हौर, घाटमपुर न्यायिक क्षेत्र को कानपुर नगर में जोड़ने की मांग की। आपकों बता दें साल 2013 में सरकार ने बिल्हौर घाटमपुर न्यायिक क्षेत्र को माती तहसील से जोड़ दिया था जिसका विरोध अधिवक्ताओं ने उस समय भी किया था लेकिन सरकार ने अनसुना कर दिया था तब से अधिवक्ता लगातार बिल्हौर घाटमपुर न्यायिक क्षेत्र को वापस कानपूर नगर से जोडने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिल्हौर घाटमपुर न्यायिक क्षेत्राधिकार वापस लाओ संघर्ष समिति के आहवान पर सैकड़ो अधिवक्ताओं ने खून से पत्र लिखकर वापस जोडने की मांग दोहराई। इस मौके पर जनवादी अधिवक्ता मंच के अधिवक्ता पंडित रवींद्र शर्मा ने बताया कि एक तरफ सरकार सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने की बात कहती है वही दूसरी तरफ हमारी जायज मांगों को अनसुना कर रही है।

Read More »

उज्ज्वला योजना के लिए भरवाये फार्म

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। आज उज्ज्वला योजना के अंतर्गत वार्ड 4 ग्वालटोली में कैंप के माध्यम से क्षेत्रीय पार्षद लक्ष्मी कोरी के माध्यम से एवमं भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र बोरा की अध्यक्षता में पात्र महिलाओं के फॉर्म को भरवाने का काम किया गया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उत्तर सुरेंद्र मैंथानी ने कहा कि आज कैंप की सूचना पहले ही क्षेत्रीय निवासियों को दी गई थी और सभी पात्र लोगों से जिनको अभी तक पात्रता के बावजूद गैस का कनेक्शन उक्त योजना अंतर्गत नहीं प्राप्त हुआ है। उन्हें दिलवाने के लिए उनकी डिटेल्स को जमा कराकर उनको लाभ दिलवाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर भारी संख्या में महिलाओं ने फॉर्म को भरने का काम किया।

Read More »

एक माह तक चलने वाले नैना जादूगरनी के शो का शुभारंभ

⇒जन जागरूकता एवं मनोरंजन प्रदान करने वाली एक प्राचीन विधा है जादू
⇒सुश्री नैना जादूगरनी द्वारा सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। केन्द्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार हेतु जादू कला के माध्यम से जनपद के पुखरायां के किसान सेवा आश्रम (सामुदायिक हाल) में विख्यात जादूगर आर आनन्द संस्था द्वारा आयोजित व उनकी सुपुत्री नैना जादूगरनी व प्रशान्त एण्ड टीम द्वारा जादू शो स्वस्थ्य मनोरंजन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा तथा आमजन को प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की पुस्तक एक साल नई मिसाल देकर किया गया।
अपने उद्गार व्यक्त करते हुए सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि जादू एक प्राचीन विधा है इसके माध्यम से हम किसी भी बात को आम आदमी तक स्वस्थ्य मनोरंजन के माध्यम से आसानी से पहुंचा सकते है। नैना जादूगरनी द्वारा जादू के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को सरल और सहज तरीके से मनोरंजन के माध्यम से पहंुचा जा रहा है निश्चित ही आमजन के लिए सिद्ध होगी। सुश्री नैना जादूगरनी द्वारा समाज में व्यापत अन्धविश्वास, पाखण्ड आदि पर भी कुठाराघात कर आम आदमी को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है साथ ही केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों योजनाओं को जादू के माध्यम से सहज, सरल और मनोरंजन तरीके से दिखाकर किया जा रहा है जो प्रशंसनीय है। जादू मनोरंजन, रंगीन व रोमांचकारी मायाजाल के साथ ही आमजन को जागरूक करने की एक विधा है। विभिन्न सम्मानों से सम्मानित जादूगर आर आनन्द व सुश्री नैना का जादू शो पुखरायां किसान सेवा आश्रम झासी रोड पर एक माह तक चलेगा। उम्मीद है कि लगभग 30 दिनों में जनपद में अधिक से अधिक आमजन जादूगर आर आनन्द व नैना के रंगीन मायाजाल जादू का मनोरंजन के साथ ही जादू के माध्यम से बतायी जा रही केन्द्र व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों, कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही सामाजिक बुराईयों को दूर करने की शिक्षा पर अमल कर रचानात्मक कार्यों से देश व समाज को आगे की ओर ले जाएंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह व जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा ने कहा कि ने भी सम्बोधित किया।

Read More »

जल संरक्षण जागरूकता हेतु चलाया हस्ताक्षर अभियान

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। समाज सेवी संस्था पनाह के तत्वावधान में जल संरक्षण शपथ हेतु हस्ताक्षर अभियान का आयोजन मोतीझील में किया गया। इस मौके पर संस्था प्रबंधक निशांत मिश्रा ने बताया कि आने वाले समय में जल की समस्या से बचने के लिए जल संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। जो लोग ऐसे स्थानों पर रहते हैं जहां पानी की पर्याप्त मात्रा है, ऐसे लोग पानी को अधिक बर्बाद कर रहे है जिससे जल की कमी और बढ़ती जा रही है। पनाह संस्था द्वारा हस्ताक्षर अभियान एवं पर्चे बांट कर आम जनता को यह शपथ दिलाई गई कि जल का अपव्यय नही किया जाएगा एवं जल का अपव्यय करने वालों को रोका भी जाएगा। आगे आने वाले समय मे भी जल संरक्षण हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन पनाह संस्था के द्वारा किया जाएगा।

Read More »

अपंग राशन कार्ड धारकों को उनके घर में नियमानुसार राशन उपलब्ध कराया जायेः राजीव कुमार

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में राशन कार्ड के माध्यम से विगत तीन माह से खाद्यान्न एवं राशन सामग्री न लेनेे वाले राशन कार्ड धारकों का सत्यापन कराकर नियमानुसार राशन कार्ड निरस्त करने की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित कराया जाये कि अपंगता की स्थिति में राशन कार्ड धारकों को उनके घर में नियमानुसार राशन उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि विन्ध्याचल मण्डल में पेय-जल की समस्या का समाधान कराने हेतु क्रियान्वित पाइप लाइन योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराकर आगामी 15 मई तक क्रियाशील कराकर पानी उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजनांतर्गत आच्छादित किसानों को उनके मुआवजे का नियमानुसार भुगतान दिलाने हेतु जिलाधिकारी अभियान चलाने हेतु कृषि अधिकारी एवं बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में अग्निकाण्ड अथवा दैवीय आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को नियमानुसार 24 घण्टे के अन्दर भुगतान कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल, संपूर्ण समाधान दिवसों, शासन के संदर्भों अथवा जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये समस्याओं का निस्तारण पारदर्शिता के साथ कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों को गलत सूचना देकर प्रकरण निस्तारित की रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर सम्बंधित कर्मियों का दायित्व निर्धारित कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। मुख्य सचिव आज मीरजापुर मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आवास नियमानुसार उपलब्ध कराने हेतु अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र में सोन पम्प कैनाल तथा कन्हर परियोजना को पूरी क्षमता से चलाने हेतु कार्ययोजना को यथाशीघ्र क्रियान्वित कराकर किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाये।

Read More »

आर्य समाजियों ने प्रशासन से लगाई हिफाजत की गुहार

घाटमपुर, कानपुरः शीराजी। आर्य समाज मंदिर में दबंगों द्वारा अवरोध उत्पन्न करने एवं जान से मारने की धमकी से परेशान पदाधिकारियों व संतों ने हवन पूजन के बाद बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की और पुलिस से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली के नजदीक स्थित आर्य समाज मंदिर में आज कानपुर व हमीरपुर से आए आर्य समाज पदाधिकारियों व संतों ने हवन कार्यक्रम के बाद बैठक कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और आर्य समाज घाटमपुर के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने संगठन निरीक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता हरिओम सिंह के नेतृत्व में स्थानीय कोतवाली पहुंचकर अराजक तत्वों से आर्य समाज मंदिर व सदस्यों की सुरक्षा किए जाने की मांग की है। आरोप है कि कुछ दबंग लोग साप्ताहिक यज्ञ एवं सत्संग में व्यवधान उत्पन्न करते हैं। जिनके द्वारा 15 अप्रैल को मंदिर के ताले में फेवीक्विक डालकर तथा 22 अप्रैल को जिला आर्य प्रतिनिधि सभा कानपुर देहात व घाटमपुर के आर्य समाजियों की बैठक के बाद कुछ लोगों ने आर्य समाज मंदिर पर पत्थर व कांच आदि से हमला कर बवाल किया था। आरोप है कि हमलावर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पीड़ित पक्ष ने स्थानीय पुलिस से सुरक्षा किए जाने की गुहार लगाई है।

Read More »

मासूम बच्ची के साथ यौन उत्पीडन, मामला दर्ज

⇒थानाध्यक्ष ने तत्काल अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की शुरू
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मासूम बच्चियों के साथ हो रहे यौन उत्पीडन पर सरकार ने फांसी की सजा का फरमान जारी किया है। लेकिन आरोपियों के हौशले आज भी बुलन्द है। थाना लाइनपार में भी एक मासूम बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया। पुलिस ने अभियोग दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में पुलिस को दबिश देने के लिए भेजा।
बताते चले कि मासूम बच्चियों के साथ यौन उत्पीडन करने वालों को सरकार द्वारा भले ही फांसी की सजा का फरमान जारी कर दिया हो लेकिन आरोपी के हौसले आज भी बुलन्द है। रविवार को थाना लाइनपार पुलिस को सूचना मिली कि नगला विश्नू में एक गिहार बस्ती में मासूम बच्ची के साथ पडोस के ही गुड्डू नामक युवक ने शराब के नशे में यौन उत्पीडन की घटना को अंजाम दिया। आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गयी। बच्ची के परिजनों ने थाने में घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष लाइनपार नीरज मिश्रा द्वारा तत्काल पीड़ित बच्ची का डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में पुलिस को भेजा। थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने बताया कि अभियोग दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Read More »