Monday, May 12, 2025
Breaking News

सर्दी से बचाव के लिए गरीबों को बांटे कंबल

कानपुर,जन सामना। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने बताया कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के आवाहन पर गांव गांव पाऊं पाऊं डगर डगर शिवपाल संदेश यात्रा के आज दूसरे चरण के अंतिम दिन लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष आनंद शुक्ला के आयोजन पर मकसूदाबाद टिकरा के मध्य विंध्यवासिनी मंदिर पर विशाल जन सभा का आयोजन किया। बुजुर्ग असहाय लोगों को कंबल वितरण कर सर्दी के बचाव के लिए उनको सम्मानित किया गया। सभा के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं जोनल प्रभारी शिव कुमार बेरिया ने कहा कि जिस तरीके से समूचे उत्तर प्रदेश के हर गांव गांव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी घर.घर पहुंचकर चाबी चुनाव चिन्ह का प्रचार कर रही बड़ी तादाद में किसान मजदूर व्यापारी प्रगति शीला समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करके राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल की पार्टी में आस्था के साथ शामिल हो रहे हैं। निश्चित रूप से 2022 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवपाल सिंह यादव होंगे|

Read More »

संस्थाओं ने युवाओं के साथ किया जमघट का आयोजन

चकिया/चन्दौली,जन सामना। यूएनएफपीए,आरईसी फाउंडेशन, कम्युटिनी .द यूथ कलेक्टिव और ये एक सोच फाउंडेशन अपने साथी संस्थाओं के साथ बी ए जागरिक (Be a Jagrik)  प्रोजेक्ट के दूसरे चरण मे कार्य कर रहे हैं जिसके अंतर्गत आज रविवार को चकिया क्षेत्र के शिकारगंज में युवाओं के साथ जमघट का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम्या संस्थान की नीतू सिंह ने बताया कि आज के मीटिंग में आप लोगों द्वारा जो कार्यक्रम तय किया गया है। उसमें से कितना हो पाया है। जिसपर जागरिको द्वारा बताया गया कि इस दिसम्बर माह में स्कूल में खुली बैठक करके smc सदस्यों का चयन किया जाना था। जिन 10 गांव में हम लोग काम कर रहे। उसमे से सिर्फ शिकारगंज में खुली बैठक करके  smc का चयन किया गया है। बाकी 9 गांव में समुदाय के लोगों को बिना बताए smc का चयन कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा vhnd  मनाया जाता है। जहाँ पर गर्भवती महिलाओं को टिका लगता है। किशोरियों को आयरन को गोली नही दी जाती है। छड द्वारा कहा जाता है कि किशोरियों के लिये आरन की गोली नही आती है।

Read More »

शोभन गौरी में चल रही सप्तदिवसीय रामलीला के चौथे दिन राम बनवास का मंचन

शिवली/ कानपुर देहात,जन सामना। शोभन गौरी में चल रही सप्तदिवसीय रामलीला के चौथे दिन बड़ी ही मनोहर लीला का मंचन किया गया।पिता दशरथ की आज्ञा पाकर राम जी ने अपने धर्म का पालन करते हुए वन गवन स्वीकार करते ही चल पड़े। साथ मे उनके पिता सामान मंत्री सुमंत्र भी चल दीये । आगे चलकर रामचंद्र ने सुमंत्र से कहा कि आप अब वापस अयोध्या लौट जाए। परन्तु आज सुमंत्र अयोध्या लौटने के लिए तैयार नही है, और राजा दशरथ का आदेश पुनः रामचंद्र जी से कहा कि आपके पिता ने जाते समय एक ही बात कही थी। कि ऐसे वनखण्ड में सीता कैसे रहेगी अतःसीता को वापस कर दे इस पर सीता ने सुमंत्र से कहा मेरे पति वन में विचरण करे, और हम राज सुख भोगे ये संभव नही है । इस प्रकार सुमंत्र को राम ने अपनी सपथ देकर अयोध्या वापस किया । जब सुमंत्र शाम के अंधेरे में चुपचाप महल में प्रवेश करते है और जैसे ही राजा दशरथ जी ने सुमंत्र जी को देखा तो पूछा मेरे बेटे और बहू कहा है। सुमंत्र मूक बनकर खड़े रहे। पुनः पूछने ने सुमंत्र जी ने रोते हुए कहा कि वो नही आये। बस ये सुनते ही राम राम कहते हुए राजा दशरथ स्वर्गलोक को सिधार गए,सारे राज्य में शोकाकुल व्याप्त हो गया। विश्वामित्र जी ने नाना प्रकार से ज्ञान का वर्णन करके शोक को दूर किया|

Read More »

गांव के दबंगो ने घर मे घुस कर युवती को लाठी डंडे से किया,दी जान से मारने की धमकी

शिवली /कानपुर देहात,जन सामना। गांव के दबंगो ने घर मे घुस कर युवती को लाठी डंडे से हमलाकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है वही परिजन बचाने पहुंचे। तो उक्त लोगो ने उनपर भी हमला कर घायल कर दिया पीड़ित ने कोतवाली पहुंच मामला दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुट गई है । बाबू राम पुत्र स्वर्गीय छिद्दू निवासी भीखरपुर नौबस्ता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि घर के सामने अपने जानवरो के पास पुत्री नन्दनी व भतीजी शिवानी झाड़ू लगा रही थी। तभी वीरेंद्र पुत्र राधेश्याम व रविन्द्र पुत्र राधेश्याम एवं अरविंद पुत्र राधेश्याम ओर शिवम पुत्र वीरेन्द्र ने लाठी डंडे व सरिया से हमला करते हुए मारपीट करने लगे वही मारपीट देख भाई राम सजीवन व चन्द्र शेखर व पुत्र रंजीत बचाने गया, तो उक्त लोग ने इन लोगो को मारने लगे|

Read More »

स्थानीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते घुल रहा है हवा में जहर

⇒नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों से आगे है अवैध फैक्ट्री संचालकों की स्थानीय स्तर पर सेटिंग-सूत्र
⇒महाराजपुर क्षेत्र पुरवामीर व आसपास के क्षेत्र में चल रहीं हैं अवैध चमड़ा पकाने की फैक्ट्रीयां
कानपुरः स्वप्निल तिवारी। एक तरफ एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने प्रदूषण को कम करने के लिए समय समय पर अनेक आदेश जारी किए जाते हैं। बावजूद इसके जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थान हैं जहां लोग न सिर्फ प्रदूषण की मार झेल रहे हैं, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को भी महसूस कर रहे हैं। इसका प्रमुख कारण है स्थानीय स्तर के जिम्मेदार अधिकारी। क्योंकि स्थानीय स्तर के इन्हीं अधिकारियों की अनदेखी के कारण या यूं कहें कि ‘कुछ’ के कारण सबकुछ अनदेखा किया जा रहा है और इसका खामियाजा पुरवामीर क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों के वासिन्दें भुगत रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों के माथे में चिंता की लकीरें उभर आई हैं और उन्होंने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि स्थानीय स्तर के अधिकारी ले दे कर चलता कर देते हैं और हम लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।

Read More »

कानपुर आर्टिस्ट प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का प्रथम मुकाबला कल

कानपुर नगर। कल सोमवार 11 जनवरी को आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन यूपी के बैनर तले आयोजित प्रथम कानपुर आर्टिस्ट प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच के प्रथम मुकाबले में एंकर्स 11 व डीजेएस 11 टीम का मैच जिसमे कानपुर के कलाकारों को स्थान दिया गया है। प्रथम कानपुर आर्टिस्ट प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच रतनलाल शर्मा स्मारक क्रीड़ा स्थल, नगर निगम ग्राउंड, किदवई नगर में खेला जायेगा। जिससे कानपुर के कलाकारों के अंदर छुपी खेल भावना का आंकलन किया जा सके एवं कोरोना काल से लगातार परेशान चल रहे कलाकारो का भी माइंड डाइवर्ट हो सके व उन्हें भी खुशी की अनुभूति हो सके।

Read More »

पौढ़ी गढ़वाल से 8 वर्ष पूर्व गायब युवक कठारा से बरामद

रसूलाबाद के कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने युवक को मामा के सुपुर्द किया
बरामद युवक के मामा ने कोतवाल को दिया धन्यवाद
रसूलाबाद क्षेत्र के चन्दनपूर्वा व राना ईटाहा में अभी भी कई मंद बुद्धि लोग कर रहे मजदूरी जिन्हें मुक्त कराया जाना जरूरी
रसूलाबाद/कानपुर देहात। पौढ़ी गढ़वाल उत्तराखंड से 8 वर्ष पूर्व अपने परिवारीजनों से बिछुड़े एक युवक को मजदूरी करते रसूलाबाद पुलिस ने ग्राम कठारा में एक किसान के घर बरामद कर उसके मामा को सौप दिया। अपने मामा को देखकर युवक लिपट कर रोने लगा। यह किसान उस युवक की मन्दिबुद्धि का फायदा उठाकर अपने यहां मात्र उसे भोजन पर 4 वर्ष से बंधुवा मजदूर बनाकर काम करा रहा था और कभी कभी बेरहमी से पिटाई भी करता था जिससे पड़ोसियों को तकलीफ होती थी युवक की दिन हीन दशा देखकर पड़ोसियों ने उससे पता लेकर उसकी माँ के पास खबर भेज दी तो आज वह अपने मामा को देखकर उसके चेहरे पर खुशी के भाव देखने काबिल थे जैसे आज उसे सारे जहां की खुशी मिल गयी हो।

Read More »

अपराध नियंत्रण जनपद में अमन चैन पहली प्राथमिकता : घनश्याम चौरसिया एएसपी

रसूलाबाद/कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने थाना रसूलाबाद का औचक निरीक्षण के बाद पत्रकार वार्ता में कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर सरकार की प्राथमिकता को वरीयता के साथ अपराध पर नियंत्रण कर जनपद में अमन चैन रहे मेरी पहली प्राथमिकता में होगा।
अपर पुलिस अधीक्षक घन श्याम चौरसिया ने फतेहगढ़ से वापस आते समय अचानक थाना रसूलाबाद पहुंच गए जहाँ कोतवाल शशि भूषण मिश्रा सहित सभी लोग अपनी अपनी ड्यूटियों पर मौजूद मिले।

Read More »

विषाक्त सेवन से तीन लोग अचेत

फिरोजाबाद,जन सामना। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उनकी हालत खराब हो गयी। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।   फरिहा क्षेत्र के गांव सुनाई निवासी 25 वर्षीय आरती पत्नी योगेन्द्र कुमार ने पति से कहासुनी होने पर नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी, पत्नी की हालत खराब होता देख पति के होश उड गये। जिनको आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहाॅ उसका उपचार किया गया। दूसरी घटना में थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर निवासी 19 वर्षीय राधा पत्नी आकाश ने भी अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी भी हालत खराब हो गयी। जिसका भी जिला अस्पताल में उपचार किया गया। तीसरी घटना में जनपद आगरा के फतेंहाबाद निवासी 21 वर्षीय राधा पत्नी नरेन्द्र ने भी अज्ञात कारणों के विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।

Read More »

राम जन्मभूमि धन संग्रह हेतु निकाली बाइक जागरूकता रैली

फिरोजाबाद,जन सामना।  राम जन्मभूमि धन संग्रह अभियान हेतु जन जागरण बाइक रैली राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आहवान पर चंद्रनगर, विश्व हिंदू परिषद एवं भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी पार्क से निकाली गई। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत रहे। उन्होंने रैली को भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया।विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र भारत ने कहा कि पूरे देश में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिये दुनियां का सबसे बड़ा अभियान है। इस अभियान के अंतर्गत पूरे देश के हमारे आराध्य भगवान  राम  के चरणों में प्रणाम करते हुये भगवान राम के मंदिर को बनाने जा रहे हैं। इसके लिये हम गांव-गांव प्रत्येक गलियों में जायेंगे, प्रत्येक हिंदू के घर में जायेंगे। हर एक का सहयोग इसमें रहेगा, एक-एक ईट हमारी भी इस मंदिर में लगी है। वाहन रैली गाॅधी पार्क से शुरू होकर छिंगामल का बाग, जलेसर रोड, डाकघर चैराहा, हनुमान गंज, कोटला रोड, नगला करनसिंह, बम्बा रोड होते हुए ककरऊ कोठी, जलेसर रोड मोनार्क होटल एसपी सिटी कार्यालय सुभाष तिराहा, रोडबेज बस स्टैण्ड के रास्ते गाॅधी पार्क पर पहुंच कर सम्पन्न हुई।

Read More »