Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

2017.07.08 03 ravijansaamnaकानपुर, स्वप्निल तिवारी। महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 बी आर अग्रवाल के द्वारा पहला पौधा रोपित करके किया गया। तथा प्राचार्या द्वारा समस्त छात्राओं को पर्यावरण सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गयी। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की प्रभारी डा0 सबा युनूस ने बताया के उक्त कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित करना व पर्यावरण की सुरक्षा हेतु संवेदनशील करना है। कार्यक्रम में कालेज की समस्त प्रवक्ताओं ने भी भागीदारी की जिनमे डा0 इंदुमती सिंह, सीमा वर्मा, नीता मिश्रा, प्रीती द्विवेदी, डा0 शोभना, डा0 ममता, डा0 जया, डा0 सुचित्रा आदि थीं।

Read More »

गुरु पूर्णिमा व सावन माह की शुरुआत को देखते हुए शांति बैठक की गई

2017.07.08 01 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। गुरु पूर्णिमा व सावन माह की शुरुआत को देखते हुए शिवली कोतवाली में शांति बैठक की गई। जिसमे वरिष्ठ नागरिकों सहित कई ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्या कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी को बताई। कोतवाल ने ग्रामीणों को बताया कि उनकी समस्या को जल्द से जल्द निपटाया जायेगा। कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने मन्दिरों में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों से कहा कि मन्दिरों में अशांति न फैलने दे। यदि कोई कोई अशांति फैलाता है तो उसकी सूचना पुलिस को तुरंत अवगत कराये। फुटपाथ पर अतिक्रमण रोकने के लिए पुलिस की मदद करे। जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके। आने वाले भक्तों को असुविधा उतपन्न न हो। गुरु पूर्णिमा को शोभन मन्दिर में काफी तादाद में भक्तगण आते है उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए विचार किये गए। 

Read More »

नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक नया आयाम

भारत ने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है। दो दसकों के अन्तराल में सरकारों द्वारा यह पहल की जाती रही है कि देश को नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकसित किया जा सके, विशेषरूप से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में देश की तरक्की ने भारत देश को विश्व के ऊर्जा नक्शे पर विशेष पहचान दिलाई है। पिछली सरकारों का भी प्रयास यही रहा है और वर्तमान सरकार के भी तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं, ऐसे में हाल ही में भारत की ऊर्जा क्षमता में परमाणु ऊर्जा के रूप में 7 गीगा वाॅट ऊर्जा क्षमता को शामिल किए जाने का निर्णय, जोकि एक ही बार में भारत के घरेलू परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम की दिशा में सबसे बड़ी मंजूरी, एक स्थायी रूप से कम कार्बन विकास रणनीति की दिशा में भारत सरकार की गंभीरता और प्रतिब(ता को दर्शाता है।

Read More »

स्कूल चलो अभियानः 6-14 वर्ग के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराना करें सुनिश्चित: डीएम

2017.07.06. 2 ssp knpdioस्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रथ भी सभी विकास खंडों में निकाला जाये: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षिक सत्र 2017-18 में आयु 6-14 वर्ष के बालक बालिकाओं का शत प्रतिशत नामांकन कराये जाने हेतु बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, एसडीएम आदि को निर्देश दिये है। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन को निर्देश दिये कि वे अधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं आदि से बेहतर सामजस्य बनाकर स्कूल चलो अभियान को प्रभावी तरीके से चलाया कर शत प्रतिशत बालक बालिकाओं का नामांकन कराये।

Read More »

विधायक के इशारे पर युवक को हवालात!

कानपुर, जन सामना संवाददाता। विधायक के इशारे पर काम करता है थाना प्रभारी! यह बात खुद थाना प्रभारी ने बताई कि भाई अगर थानेदार रहना है तो भाई विधायक जी का कहना मानना पड़ेगा, मजबूरी है, सत्ता पक्ष के लोगों की बात तो माननी पड़ेगी।
जी हां, एक मामला किदवई नगर थाना क्षेत्र का है। जहां गौशाला चैराहे पर सन्तोष सिंह का पैतृक मकान है और उस मकान के एक कमरे में मंगल ने कब्जा कर रखा है और अपने को किरायेदार बताता है।
बिगत दिनों मंगल ने कमरा बन्दकर उसमें आग लगा दी थी, जबकि उस दौरान कमरे में रसोई गैस सिलेण्डर रखा था। इससे पड़ोसियों में दहशत फैल गई थी इसीलिए उन्होंने आग को बुझाने में मदद की थी, साथ ही आग लगाए जाने की सूचना पर किदवई नगर पुलिस ने स्वयं आग बुझवाई थी और सन्तोष सिंह के रिश्तेदार द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक पुलिस ने आग लगाने के आरोप में मंगल को जेल भी भेजा था। जब से आग लगाने का विवाद सामने आया तो पड़ोसियों ने भी मंगल को वहां से हटाने पर जोर दिया है, लेकिन अब स्थानीय पुलिस मंगल का पक्ष ले रही है, किसी पड़ोसी की बात भी सुनने को तैयार नहीं।

Read More »

तालाब में 21 घण्टे के बाद भी नहीं मिला अधेड़ का शव तलाश जारी

रसूलाबाद, कानपुर देहात, राज त्रिपाठी। थाना क्षेत्र रसूलाबाद के समायूं ग्राम पंचायत का निवासी राम बहादुर पुत्र बसन्त लाल 45 बीती रात मछलियाँ पकड़ने गाँव के पास तालाब में गया था जाल डालते समय तालाब में छलांग लगा दी जिसमे जलकुम्भी होने के कारण वह उसी में फंस गया और कुछ समय नहीं दिखाई देने पर साथ गए लोगों ने घर में भाई हरिबाबू को बताया आनन फानन परिजन भाग कर तालाब के पास आये जिसमे काफी खोज बीन की लेकिन नहीं मिला पुलिस को भी सूचना दी लेकिन तमास बीन बनी पुलिस ने अठारह घण्टे बीत जाने के बाद भी जोखिम उठाने की कोशिश नहीं की वही एसडीएम बृजेंद्र कुमार से संवाददाता ने जानकारी चाही तब जानकारी हुई। तब हरकत में आया शासन व प्रसाशन ने आलाधिकारियों से सम्पर्क साधा और लाश निकालने के लिए गोता खोर व श्रब्ठमशीन तालाब में घास हटवाने के लिए मंगाई जा रही थी वहीं ग्रामीण शव को खोजने के लिए निरन्तर प्रयास जारी किये हुए है और अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी भी व्यक्त कर रहे वहीं मृतक के भाई श्याम बाबू ने बताया की अगर शासन व प्रसाशन ने मद्द नहीं की तो वहीं तालाब के पास ही धरना व आत्म दाह कर लेगे।

Read More »

तहसील समाधान दिवस को अधिकारी गंभीरता से ले: मंडलायुक्त

2017.07.04 07 ravijansaamnaअकबरपुर तहसील समाधान दिवस पर मंडलायुक्त, आईजी, डीएम, एसपी ने 300 से अधिक फरियादियों को सुना
तहसील समाधान दिवस में प्राप्त व लंबित शिकायत प्रार्थना पत्रो का निस्तारण युद्धस्तर पर करें अधिकारी – जिलाधिकारी
दो अधिकारियों की अनुपस्थिति पर डीएम गंभीर दिखे, कार्यवाही के दिये निर्देश
सहकारिता मंत्री 5 जुलाई को जिला योजना की बैठक व वृक्षारोपण कार्यक्रम में लेंगे भागः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर मंडल के मण्डलायुक्त पीके महान्ति, आईजी कानपुर जोन आलोक सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह की देखरेख में तहसील अकबरपुर तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर पहुंचे मंडलायुक्त व आईजी ने उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से उसका निराकरण भी कराया। तहसील समाधान पर मण्डलायुक्त दिवस पर डीएम, एसपी ने तहसील में 300 से अधिक फरियादियो ने अपनी समस्या के निदान हेतु प्रार्थना पत्र दिये जिसे गंभीरता व संवदनशीलता के साथ सुना गया। मौके पर 30 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया। 

Read More »

डीएम ने जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

2017.07.04 05 ravijansaamnaकोई व्यक्ति हाईवे पर अवैध कट बनाता है तो एनएचआई के अधिकारी उस पर एफआईआर दर्ज करवाने में कोताही न बरतें: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सडक एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटना को रोकने के सम्बन्ध में, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के डिवाइडर को अवैध रूप से काटे गये कहीं कट हो तो उसको तत्काल बंद करे साथ ही यदि किसी को उस कट से यदि होटल या पेट्रोल पंप या दुकान को फायदा हो रहा हो तो उसकी जांच कर उसे नोटिस दे नियमानुसार कार्यवाही करें। राजमार्गो के किनारे अनाधिकृत रूप से वाहनों को खड़ा किये जाने को रोकने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करें। 

Read More »

छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना से किया जायेगा लाभाविंत

सत्यापनोपरान्त डाटा वापस प्राप्त किया जाना जो 20 से 31 जुलाई तक नियत
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बी0टी0सी0 पाठ्यक्रम का सत्र जो विलम्ब से शैक्षिक वर्ष 2016-17 में प्रारम्भ हुआ था, के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना से लाभाविंत किये जाने हेतु वर्तमान शैक्षिक सत्र 2017-18 में आॅनलाइन आवेदन भरने के लिए प्रकियात्मक कार्यवाही छात्र/छात्राओं द्वारा आॅनलाइन आवेदन किया जाना जो कार्यवाही की समयावधि वर्ष 2015-16 के तहत 03 जुलाई 2017 से 13 जुलाई 2017 तक नियत है। 

Read More »

संघन वृक्षारोपण का शुभारंभ सहकारिता मंत्री 5 जुलाई को करेंगे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा 5 जुलाई को दिन के 2 बजे कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिला योजना की बैठक अध्यक्षता करेंगे। जिसमें सभी जनपदस्तरीय अधिकारी, विधायक, सांसद आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा सहकारिता मंत्री 5 जुलाई को ही सायं 4ः 40 बजे नवीपुर केन्द्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय के बीच नहर पट्टी पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ भी करेंगे। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ ंिसंह ने देते हुए बताया कि प्रभारी मंत्री इसी दिन 5ः15 बजे टीचर्स कालोनी अकबरपुर कानपुर देहात श्री रज्जनलाल मिश्रा जी के आवास पर भी एक निजी तौर पर जायेंगे।

Read More »