Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

शिक्षा की लौ सेे समाज को किया रोशन

2016-10-27-1-sspjs-afsar-khanरायपुर, छत्तीसगढ़। समाज उन्हें हमेशा याद रखता है, जो समाज को कुछ देने का जज्बा रखते हैं। शायद यही वजह है कि तवील अरसा गुजर जाने के बाद भी डिप्टी मोहम्मद सईद खान लोगों के दिलों में आज भी जिन्दा हैं। शिक्षा, समासेवा व राष्ट्र के प्रति किये गये उनके कार्यों को आगे बढ़ाने की जरूरत है। उक्त बातें पुलिस महानिदेशक लोक अभियोजन एवं राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला एम0 डब्लू0 अंसारी ने बुधवार को सिविल लाईन स्थित वृंदावन हाल में बेनजीर अंसार आल इण्डिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा डिप्टी मोहम्मद सईद खान मेमोरियल व्याख्यान में व्यक्त किया। व्याख्यान का उद्देश्य मुस्लिम व दलित समाज के युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में जागरूक करना था। बताते चलें कि डिप्टी मो0 सईद खान मूलतः उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के उसिया गांव के रहने वाले थे। श्री अंसारी ने कहा कि डिप्टी मो0 सईद खान का पूरा जीवन समाज में शिक्षा व राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने में गुजर गया। उन्होने समाज में शिक्षा की लौ को रोशन करने के लिए स्कूल की स्थानपा की और घर-घर जाकर अभिावाकों को अपने बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। एक घटना का जिक्र करते हुए श्री अंसारी ने कहा कि आजादी आनदोलन के दौरान बतौर डिप्टी मजिस्ट्रेट मो0 सईद खान ने महात्मा गांधी को जमानत दे दिया, जिसपर ब्रिटिश हुकूमत ने उन्हें पद से हटा दिया।

Read More »

शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती में कागजों की हो गहनता से जाँच

औरैया, रमाकान्त गुप्ता। प्रदेश में 32022 शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होते ही फर्जी डिग्री धारकों की भर्ती में सम्मलित होने की आशंका को देखते हुए बीपीएड बेरोजगार संघ के बैनर तले मंगलवार को जिला संरक्षक नरेंद्र यादव ने आवश्यक एक बैठक बुलाई ।
बैठक में उपस्थित बीपीएड बेरोजगार साथियां को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने कहा की उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा प्रदेश है जिसमे एक साथ 3202 2 पदों पर बीपीएड डिग्री धारकों की भर्ती हो रही है इसलिए इतने अधिक पदों की संख्या को देखकर बहुत लोग फर्जी डिग्री बनवाकर भर्ती में सम्मलित होने की कोशिश करेंगे इसलिए हम सब भाइयों को ऐसे फर्जी डिग्री धारकों पर नजर रखनी होगी। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला मीडिया प्रभारी शिवेंद्र भदौरिया ने कहाकि ज्यादातर जिले के बीपीएड डिग्रीधारक एकदूसरे से भली भांति परिचित हैं यदि कोई अपरिचित व्यक्ति अपने आप को जिले का निवासी और बीपीएड डिग्री धारक बताये तो उससे गहनता से पूछतांछ करे और संगठन के पदधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे।

Read More »

आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बढ़ा खतरा: राजनाथ

2016-10-24-9-sspjs-pibनई दिल्ली/बहरीन, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भारत और बहरीन, दोनों देश आतंकवाद का सामना कर रहे हैं। अपनी तीन दिवसीय बहरीन की यात्रा पर गए राजनाथ सिंह ने आज यह बात बहरीन के गृह मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल शेख राशीद बिन अब्दुल्ला अल खलीफा के साथ राजधानी मनामा में हुई मुलाकात के दौरान कही।
आतंकवाद पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से ही आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बढ़ा खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अच्छा या बुरा आतंकवाद कुछ नहीं होता है। माननीय गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवाद से व्यापक ढंग से निपटा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ देश आतंकवाद के प्रति दोहरा रवैया अपना रहें हैं जिस कारण वो इससे मुकाबला करने में सफल नहीं हो सके हैं।
श्री सिंह ने सितंबर में हुए उरी आतंकी हमले तथा इसी साल जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की निंदा करने के लिए बहरीन की सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि सीमापार जाकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के भारत के संकल्प में पूरी दुनिया उसके साथ है।

Read More »

प्रधानमंत्री पहले राष्ट्रीय जनजातीय कार्निवाल का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल नई दिल्ली में पहले राष्ट्रीय जनजातीय कार्निवाल का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री अनिल माधव दवे, जनजातीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सिंह सुमनभाई भाभोर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, केन्द्रीय गृह राज्य किरण रिजिजू और इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साई भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
इस कार्निवाल का मुख्य उद्देश्य आदिवासियों में समग्रता की भावना को बढ़ावा देना है। इस कार्निवाल में आदिवासी संस्कृति के विभिन्न पहलुओं का बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जाएगा और उन्हें बढ़ावा दिया जाएगा। इसके पीछे मुख्य धारणा जनजातीय जीवन के संस्कृति, परंपरा, रीति-रिवाज और कौशल से संबंधित विभिन्न पहलुओं को संरक्षण और बढ़ावा देने के अलावा जनजातियों के समग्र विकास के लिए संभावनाओं का उपयोग करने के दृष्टिकोण से आम जनता के सामने लाना है। परंपरागत सामाजिक-संस्कृति पहलुओं पर दस्तावेजों का प्रदर्शन, कलाध्कलाकृतियों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रदर्शनी, खेल, चित्रकला और परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों जैसे कौशल का प्रदर्शन इस चार दिवसीय आयोजन के मुख्य हिस्से होंगे। पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों के लिए विस्तार) अधिनियम, 1996 (पीईएसए) और इसके कार्यान्वयन, जनजातीय समुदाय को लाभ और इसकी कामियां, वन अधिकार अधिनियम (एफआरए) 2006, इसके निहितार्थ और राजनीति तथा भर्ती में आरक्षण भी इस कार्निवाल के हिस्से होंगे।

Read More »

बर्रा पुलिस ने पकड़े शातिर चोर

2016-10-24-8-sspjs-arpan⇒एसएसपी के आदेशानुसार क्षेत्र में अपराधियों की शुरू हुई धरपकड़
कानपुर, अर्पण कश्यप। शहर के नवागन्तुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि के निर्देशन पर शहर की पुलिस मुस्तैदी से काम पर लग गई है। इसी के तहत आज बर्रा एसओ की अगुवाही में पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर सेंगर चौराहा से प्रदीप कुमार उर्फ कबाड़ी व गोविन्द कुरील को चोरी के सामान के साथ धर दबोचा। दोनों से कड़ाई से पूंछतांछ में पता चला कि दोनों स्मैक के लती हैं। इसी लत को पूरा करने के लिये दोनों दिन में कबाड़ का काम करते थे। इसी बीच रोड व कोचिंग सेन्टरों के बाहर खड़ी गाड़ियों की रेकी कर लेते थे और मौका पा कर उन्हें चोरी कर लेते थे। उसी गाड़ी से चैन स्नैचिंग व राह चलती लड़कियों से मोबाईल भी छीनने का काम करते थे। दोनों का अपराधिक इतिहास खगालंने में पता चला कि बर्रा सहित इनके अन्य थाने में भी चोरी सहित अन्य मुकदमे दर्ज हैं।

Read More »

त्योहार पर छापेमारी का जताया विरोध

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हिन्दू युवा वाहिनी की जिला टीम की बैठक घंटाघर स्थित मंदिर श्री गोविन्द भगवान पर वाहिनी के जिलाध्यक्ष बंटी चैधरी की अध्यक्षता में हुई। संचालन मोहित कश्यप ने किया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि हिन्दूओं के मुख्य पर्व होली, दीवाली, रक्षाबंधन जैसे त्यौहारों पर मसाले, हींग, मिठाई, घी आदि की दुकानों और फैक्ट्रियों पर छापेमारी की जाती है। जबकि लगभग सभी व्यवसायी अपने-अपने व्यवसाय से सम्बन्धित लाइसेंसधारी है और लगभग सभी व्यवसायी व्यापार कर और आयकर का भी भुगतान करते हैं उसके बावजूद भी छापेमारी को झेलते हैं वहीं दूसरी ओर शहर में अवैध मीट की दुकानें चलती हैं और किसी भी दुकानदार पर मीट बेचने का लाइसेंस नहीं है और ना ही कोई व्यापार कर व आयकर चुकाता है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा आज तक इन अवैध दुकानों पर कोई छापेमारी नहीं की या राजनैतिक दबाव के कारण छापेमारी करने की हिम्मत नहीं है।

Read More »

शादी टूटने से आहत छात्रा ने लगायी फांसी

2016-10-24-7-sspjs-arpanकानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा गांव निवासी लालता प्रसाद की बेटी स्वाती वर्मा (19) ने शादी टूटने से आहत हो कर आज फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
मृतका की मां माया देवी के मुताबिक, बड़ी बेटी की शादी नौबस्ता में हो चुकी है, बेटा दीपक व मोनू प्राइवेट कर्मचारी हैं। वहीं मृतका के पिता लालता प्रसाद प्राईवेट कम्पनी में ड्राईवरी करते हैं। बताया गया कि मृतका स्वाती की शादी ठेकेदार कैलाश के बेटे दीपक से एक साल पहले तय हो गयी जो कि किसी कारण से टूट गई। परिजनों के हिमुताबिक शादी टूटने के चलते स्वाती काफी दिनो से गुमसुम सी रहती थी। उन्होंने बताया कि इसका अंदाजा किसी को नहीं था। आज शाम सभी अपने काम पर गये थे, मां भी पड़ोस में गई थी इसी बीच मौका पा कर स्वाती ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। स्वाती के बैग में मिली डायरी से कयास लगाया जा रहा है कि शादी टूटने के कारण ही स्वाती ने सुसाईट किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।

Read More »

उधार न देने पर मारपीट की

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। उधार सामान न देने से नाराज दबंगो ने हमला कर दुकानदार से मारपीट की पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम बरईगढ़ निवासी लाल बाबू के पुत्र संजय ने स्थानीय पुलिस को बताया कि बीते बुधवार की रात पड़ोसी नन्हका दुकान से उधार सामान मांग रहा था। मना करने पर गाली-गलौज करके चला गया। थोड़ी देर में उसके पुत्रो राहुल, छेदी लाल व कल्लू ने संजय के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर जाॅच शुरू कर दी है।

Read More »

पूर्व पालिकाध्यक्ष को फंसाने की निन्दा की

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कामरेड भगवानदास मार्ग स्थित आर्य समाज मुरसान द्वार में मदनलाल आर्य की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें रमेशचन्द्र आर्य को राजनैतिक विद्वेष के कारण झूंठा फंसाने की तीव्र निन्दा की गई।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि रमेशचन्द्र आर्य का सारा जीवन तप और त्याग का जीवन रहा है। नगर पालिका के अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल सराहनीय रहा है। पालिका के राजस्व प्रकरण में बिल्कुल निर्दोष हैं। इसमें प्रशासनिक अधिकारी व ठेकेदारों की सांठगांठ से घपला हुआ है। इसमें रमेशचन्द्र आर्य का कहीं भी हाथ नहीं है। नीलामी की जिम्मेदारी ईओ की होती है तथा यह नीलामी उनके समय में नहीं हुई है। आर्य समाज के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है तथा पूरा संगठन आर्य के साथ खड़ा है।

Read More »

काम की तलाश में आए भाईयों को दबंगों ने पीटा

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। रोजी- रोटी की तलाश मे दौलताबाद छोड़कर गुच्चूपुर मे रह रहे भाईयो को दबंगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। पिड़ित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला गाजीपुर के दौलताबाद कस्बा निवासी हरेन्द्र भारती, ब्रिजेन्द्र भारती व देवेन्द्र भारती, तीनो भाई ग्राम गुच्चूपुर (घाटमपुर) मे किराए के मकान मे रह कर मजदूरी करते है। बीती बाइस तारीख को घाटमपुर गैस भराने आ रहे हरेन्द्र के साथ रास्ते मे संदीप ने साथियो के साथ मिलकर सोमवार सुबह शिव पाल की टंकी में नहाते समय हरेन्द्र ब्रिजेन्द्र, व देवेन्द्र को जमकर मारापीटा, पीड़ितो ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है।

Read More »