Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

महाशिवरात्रि पर क्षेत्रीय विधायक ने कन्या भोज व विशाल भंडारे का किया आयोजन

पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ऊंचाहार क्षेत्र के हमीदपुर बड़ा गांव में श्री गौरी शंकर धाम मंदिर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी क्षेत्रीय विधायक ने विभिन्न आयोजन किए। सर्वप्रथम ऊंचाहार विधायक डॉ० मनोज कुमार पांडेय अपनी पत्नी नीलम पांडेय के साथ श्री गौरी शंकर धाम में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किया। तत्पश्चात कन्या पूजन कर कन्या भोज व विशाल भंडारे के साथ भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मनोज पांडेय ने कहा कि भगवान भोले शंकर की असीम कृपा से आज गौरी शंकर धाम, बड़ा गांव हमीदपुर, रोहनिया ऊंचाहार में विशाल भंडारा आयोजित हुआ, जिसमें गौरी शंकर जी की कृपा से लाखों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Read More »

महिला नसबंदी में बरसाना, अंतरा में मांट ब्लॉक रहा अव्वल

मथुरा: संवाददाता। जिले में पिछले वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक महिला नसबंदी करवाने वाले ब्लॉक में बरसाना प्रथम स्थान, छाता को दूसरा एवं गोवर्धन को तीसरा स्थान मिला। आईयूसीडी लगाने में प्रथम स्थान पर ब्लॉक राल मथुरा और अंतरा इंजेक्शन लगाने में ब्लॉक मांट अव्वल रहा। पीपीआईयूसीडी लगाने में प्रथम स्थान पर एएनएम फूलवती एवं स्टॉफ नर्स किरण कुंतल, अंतरा इंजेक्शन में शहरी स्वास्थ्य केंद्र सुखदेव नगर की स्टॉफ नर्स रजनीश प्रथम स्थान पर रही।
परिवार नियोजन में अच्छे कार्य हेतु सरोज एएनएम बरसाना, पप्पन कुमारी ब्लॉक छाता, एवं राजकुमारी राया ब्लॉक से क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। ब्लॉक बरसाना की आशा संगिनी भावना प्रथम एवं चौमुहां ब्लॉक से विद्या संगिनी दूसरे, बृजलता ब्लॉक गोवर्धन से तृतीय स्थान पर रही। सर्वाधिक महिला नसबंदी प्रेरित करने के लिए आशा कार्यकर्ता राजबाला ब्लॉक छाता एवं गंगा देवी ब्लॉक राया, यूपीटीएसयू से जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ सविता पाण्डेय, हौसला साझेदारी के सहयोगी सूर्या क्लिनिक से जितेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया।

Read More »

वर्ल्ड बैंक के प्रो पुअर टूरिज्म प्रोजेक्ट से जुड़ी 105 शिल्पी महिलाएं

मथुरा: संवाददाता। विश्व बैंक सहायतित प्रो पुअर टूरिज्म प्रोजेक्ट के अंतर्गत तुलसी माला तैयार करने वाली शिल्पी महिलाओं को गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी सभागार में टूलकिट वितरित की गयीं। गीता शोध संस्थान सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य ठा ओम प्रकाश सिंह ने महिलाओं को टूलकिट प्रदान कीं। एमएलसी विधायक श्री सिंह कहा कि गांव जैंत में अनेक बालिकाओं ने कंठी माला तैयार कर इतना धन अर्जित किया कि अपनी शादी में मां बाप का कोई धन नहीं लगवाया। अतः अन्य महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए इस तरह माला बनाना आदि कार्य सीखने में रुचि लेनी होगी। जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा ने शिल्पी महिलाओं को बधाई दी और उन्हें प्रोत्साहित किया। स्वावलंबी बनने के लिए महिलाओ को प्रोजेक्ट से ज्यादा से ज्यादा जुड़ना होगा।

Read More »

ग्राम चौपाल में लगी शिकायतों की झड़ी

महराजगंज, रायबरेलीः संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुरैनी में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ, जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लोगों को बताया गया। ग्राम चौपाल के दौरान मनरेगा मजदूरों ने दिसंबर माह से मजदूरी न मिलने की समस्या बताई है, जिसमें मजदूरों का साफ कहना था कि कई महीनों से मजदूरी नहीं मिली त्यौहार आने वाला है।
वहीं प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह द्वारा मजदूरों को बताया गया कि ऊपर से पैसा नहीं आया है। समस्या का जल्द निदान होगा। कुछ ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा में बारात घर की स्थिति जर्जर होने की शिकायत की गई, कुछ ने ग्राम सभा के लोगों ने जल जीवन मिशन द्वारा कराए गए काम की निंदा की।

Read More »

शिवालयों में गूजे हर-हर महादेव के जयकारे

फिरोजाबाद/शिकोहाबादः संवाददाता। शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में भक्तों ने अपने आरार्ध्य देव भगवान शिव का विधि-विधान से अभिषेक पूजा अर्चना की। देर शाम शिवालयों में भव्य फूल बंगला सजाया गया। जिसको देखने देर रात्रि तक भक्तों की भीड़ रही।
महाशिवरात्रि पर्व पर घर-घर में भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना की गई। वहीं शिवभक्तों न प्रातः स्नान कर विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। महिलाऐं एवं युवतियां ने शिवालय पहुंचकर भगवान शिव का दूध से अभिषेक कर, बेलपत्री, धतूरा, बेर आदि चढ़ाकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की। देर शाम शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का अद्भूत श्रंगार एवं फूल बंगला सजाया गया। जिससे देखने के लिए देर रात्रि तक भक्तों की भीड़ रही। शाम को आरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। वहीं शहर से आठ किलोमीटर दूर स्थित साती मंदिर पर काबड़ चढ़ाने वाले भक्तों की भीड़ रही।

Read More »

रमजान के महीने में लाउडस्पीकर के नियमों में मांगी छूट

मथुरा: संवाददाता। रमजान के महीने में मस्जिदों पर लाउडस्पीकर बजाने के नियमों में छूट दिये जाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में में मांग की गई है कि पवित्र रमजान माह में इस्लाम के मानने वालों की रमजान माह के दिनों में दिनचर्या पूजा पद्धति इबादत व खानपान के संपादन के लिए सूचना उद्घोषणा हेतु लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति जनपद भर में दी जाये। भारतीय किसान यूनियन महानगर अध्यक्ष सलीम खान के नेतृत्व में लोग जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपने पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन टिकैत महानगर कमेटी के वरिष्ठ सलाहकार लोकेश कुमार राही ने कहा कि प्रशासन को सभी धर्म के सम्मान में लाउडस्पीकर की अनुमति देकर जन भावनाओं एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करनी चाहिए।

Read More »

शिव मय हुई कान्हा की नगरी, शिवालयों में उमड़ी भीड़

मथुराः संवाददाता। महाशिवरात्रि के अवसर पर कान्हा की नगरी वृंदावन पूरी तरह से शिवमय नजर आई और चहुंओर जय शिव शम्भू बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान होते रहे। महाशिवरात्रि पर सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
डीएम शैलेंद्र सिंह एवं एसएसपी शैलेश पांडे ने जत्थे के साथ मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लियासाथ ही गोपेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने पुष्प, बेलपत्र इत्यादि से पूजन अर्चन किया। इस मौके पर बोलते हुए मथुरा डीएम शैलेंद्र सिंह ने सभी जनपदवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि आज जनपद में सभी देवालयों में बड़े ही हर्ष के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। प्रशासन के द्वारा उचित व्यवस्थाएं की गई है। जिससे की किसी भी श्रद्धालु को परेशानियों का सामना न करना पड़े। वहीं नगर के प्राचीन गोपेश्वर महादेव मंदिर पर आस्था का सैलाब दिखाई दिया। जहां कांवड़ियों सहित हजारों भक्तों ने बम बम भोले के जयकारों के साथ भगवान शिव का गंगाजल व दूध आदि से अभिषेक कर शिव आराधना की।

Read More »

85 वर्ष से अधिक आयु वालों को मिलेगी पोस्टल बैलेट की सुविधा

मथुरा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
प्रदेश के समस्त 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को सूचित किया जाता है कि वे स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के माध्यम से निवास स्थान पर मतदान करने हेतु निर्धारित फार्म-12डी में आवेदन कर अपने निवास स्थान पर मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं।
उपरोक्त फार्म-12डी अधिसूचना जारी होने के 5 दिवसों के अन्दर सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर जाकर 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा तथा भरा हुआ फार्म-12डी प्राप्त किया जाएगा।

Read More »

महाशिवरात्रि पर बाल्हेस्वर मंदिर में लगा भक्तों का तांता

लालगंज, रायबरेलीः संवाददाता। तहसील क्षेत्र लालगंज के अंतर्गत ऐहार में स्थित बालेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर जलाभिषेक किया। साथ ही धाम के परिसर में आकर्षण मेला लगाया गया। शिव भक्तों ने शिवालय में दर्शन कर कल्याण की कामना की और मेले का आनंद उठाया।
महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर जिले के सभी शिवालयों में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की आस्था उमड़ते दिखी।

Read More »

खोजबीन के बावजूद नहीं मिल सका नहर में डूबा व्यक्ति

बिंदकी/फतेहपुर। एक दिन बीत गया किंतु नहर में डूबे हुए व्यक्ति का कोई भी पता नहीं चल सका। हलांकि पुलिस लगातार स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से नहर में जाल डालकर व्यक्ति की खोजबीन में जुटी हुई है।
कोतवाली क्षेत्र के मेंऊना गांव में गुरुवार को देर शाम लगभग 6 बजे नहर किनारे बैठा युवक ज्ञान सिंह पुत्र मन्ना सिंह उम्र लगभग 36 वर्ष अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। नहर में पानी के तेज बहाव के कारण मौके पर उपस्थित लोगों ने उसे ढूंढने का भरसक प्रयास किया किंतु जब सफलता हासिल न हो सका तो पुलिस को सूचना दी गई थी। सूचना मिलने पर सरकंडी चौकी इंचार्ज सरनाम सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उसकी खोजबीन देर रात करते रहे लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला। शुक्रवार को सुबह पुनः पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।

Read More »