मथुराः संवाददाता। महाशिवरात्रि के अवसर पर कान्हा की नगरी वृंदावन पूरी तरह से शिवमय नजर आई और चहुंओर जय शिव शम्भू बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान होते रहे। महाशिवरात्रि पर सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
डीएम शैलेंद्र सिंह एवं एसएसपी शैलेश पांडे ने जत्थे के साथ मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लियासाथ ही गोपेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने पुष्प, बेलपत्र इत्यादि से पूजन अर्चन किया। इस मौके पर बोलते हुए मथुरा डीएम शैलेंद्र सिंह ने सभी जनपदवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि आज जनपद में सभी देवालयों में बड़े ही हर्ष के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। प्रशासन के द्वारा उचित व्यवस्थाएं की गई है। जिससे की किसी भी श्रद्धालु को परेशानियों का सामना न करना पड़े। वहीं नगर के प्राचीन गोपेश्वर महादेव मंदिर पर आस्था का सैलाब दिखाई दिया। जहां कांवड़ियों सहित हजारों भक्तों ने बम बम भोले के जयकारों के साथ भगवान शिव का गंगाजल व दूध आदि से अभिषेक कर शिव आराधना की। वहीं सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा जेयर चढ़ाई गई। शिवालयों में सुबह से शुरू हुआ अभिषेक और पूजन का क्रम दोपहर तक अनवरत जारी रहा। महाशिवरात्रि पर गोपेश्वर मंदिर में उमड़ने वाले कावड़िया समेत अन्य भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई। जहां भक्तों के लिए मंदिर में वन वे की व्यवस्था की गई। साथ ही भक्तों को कतारबद्ध कर आवागमन कराया गया।