Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला नसबंदी में बरसाना, अंतरा में मांट ब्लॉक रहा अव्वल

महिला नसबंदी में बरसाना, अंतरा में मांट ब्लॉक रहा अव्वल

मथुरा: संवाददाता। जिले में पिछले वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक महिला नसबंदी करवाने वाले ब्लॉक में बरसाना प्रथम स्थान, छाता को दूसरा एवं गोवर्धन को तीसरा स्थान मिला। आईयूसीडी लगाने में प्रथम स्थान पर ब्लॉक राल मथुरा और अंतरा इंजेक्शन लगाने में ब्लॉक मांट अव्वल रहा। पीपीआईयूसीडी लगाने में प्रथम स्थान पर एएनएम फूलवती एवं स्टॉफ नर्स किरण कुंतल, अंतरा इंजेक्शन में शहरी स्वास्थ्य केंद्र सुखदेव नगर की स्टॉफ नर्स रजनीश प्रथम स्थान पर रही।
परिवार नियोजन में अच्छे कार्य हेतु सरोज एएनएम बरसाना, पप्पन कुमारी ब्लॉक छाता, एवं राजकुमारी राया ब्लॉक से क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। ब्लॉक बरसाना की आशा संगिनी भावना प्रथम एवं चौमुहां ब्लॉक से विद्या संगिनी दूसरे, बृजलता ब्लॉक गोवर्धन से तृतीय स्थान पर रही। सर्वाधिक महिला नसबंदी प्रेरित करने के लिए आशा कार्यकर्ता राजबाला ब्लॉक छाता एवं गंगा देवी ब्लॉक राया, यूपीटीएसयू से जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ सविता पाण्डेय, हौसला साझेदारी के सहयोगी सूर्या क्लिनिक से जितेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया। मातृ शिशु स्वास्थ्य में परिवार नियोजन की अहम भूमिका है।
जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. संजीव ने कहा कि पहला बच्चा होने के बाद तुरंत गर्भधारण मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य एवं पोषण के दृष्टिकोण से उचित नहीं है। इस स्थिति से बचने के लिए दंपति को प्रेरित कर परिवार नियोजन का मनपसंद साधन उन्हें उपलब्ध करवाना चाहिए। समुदाय में यह संदेश दिया जाना चाहिए कि प्रसव पश्चात महिला नसबंदी श्रेयस्कर है और महिला नसबंदी की तुलना में पुरूष नसबंदी सरल और सुरक्षित है।
सर्वाधिक महिला नसबंदी करने के लिए डॉ. अंकित नितांत प्रथम एवं डॉ. रमेश चंद्रा को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, वहीं पुरुष नसबंदी में सर्वाधिक पुरुष नसबंदी करने वाले डॉ. विकास मिश्रा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी ब्लॉक के चिकित्सा अधीक्षक, बीपीएम, बीसीपीएम एवं मनोहर लाल अपर शोध अधिकारी एवं सविता पाण्डेय जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ आदि उपस्थित रहे।