मथुरा: संवाददाता। रमजान के महीने में मस्जिदों पर लाउडस्पीकर बजाने के नियमों में छूट दिये जाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में में मांग की गई है कि पवित्र रमजान माह में इस्लाम के मानने वालों की रमजान माह के दिनों में दिनचर्या पूजा पद्धति इबादत व खानपान के संपादन के लिए सूचना उद्घोषणा हेतु लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति जनपद भर में दी जाये। भारतीय किसान यूनियन महानगर अध्यक्ष सलीम खान के नेतृत्व में लोग जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपने पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन टिकैत महानगर कमेटी के वरिष्ठ सलाहकार लोकेश कुमार राही ने कहा कि प्रशासन को सभी धर्म के सम्मान में लाउडस्पीकर की अनुमति देकर जन भावनाओं एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करनी चाहिए। इस मौके पर समस्त समर्थकों ने रमजान में ध्वनि प्रदूषण मानक के अनुरूप लाउडस्पीकर बजाने की बात कही।