Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

सब्मर्सिबल लगवाने हेतु भाजपा विधायक ने किया भूमि पूजन

2016-10-17-2-sspjs-jitendra-balmikiकानपुर, जन सामना ब्यूरो। छावनी विधानसभा के बनिया बाजार बस्ती में भाजपा के दक्षिण जिलामंत्री सुनील बाल्मीकि द्रारा छावनी विधान सभा विधायक रघुनन्दन भदौरिया को जानकारी दी गई कि यहां की बस्ती में जनता को पानी की बड़ी दिक्कत हो रही है, तो विधायक जी ने उनकी बात को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्र में पानी की समस्या को हल करते करने की बात कही और विधायक निधि से बनिया बाजार में समसेबल लगवाने हेतु भूमि का पूजन किया गया। पानी की किल्लत को दूर करने की पहल पर क्षेत्र की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधायक रघुनन्दन भदौरिया एवं दक्षिण जिलामंत्री सुनील बाल्मीकि का धन्यवाद प्रकट किया। इस मौके पर आने वाले 2017 के चुनाव में भारी मतों से जिताने का बस्ती की जनता ने वादा किया। 

Read More »

बच्चों का शैक्षणिक स्तर सुधारने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम

2016-10-17-1-sspjs-uraiउरई, जालौन, जन सामना ब्यूरो। हम सभी स्वयंसेवको का नैतिक दायित्व है कि अपने जनपद में बच्चों की शैक्षणिक स्तर की जानकारी प्राप्त करें कि उनका बच्चा विद्यालय में क्या सीख रहा है। असर (ऐन्युअल स्टेटस आॅफ एजुकेशन रिपोर्ट)-2016 के माध्यम से जनपद जालौन मे शैक्षणिक स्तर की सही जानकारी प्राप्त होगी।
उपरोक्त विचार असर प्रशिक्षण के प्रथम दिन अनुरागिनी संस्था के तत्वावधान में कालपी रोड स्थित गणेशधाम के सभागार में लखनऊ से आये असर एसोसिएट मनोज कुमार पटेल ने व्यक्त किये, उन्होंने स्वयंसेवकों से विद्यालय में जाकर सतत् व्यापक मूल्यांकन विद्यालय प्रबन्धन समिति, विद्यालय विकास योजना, विद्यालय अनुदान की जानकारी विद्यालय में की गई, अन्य गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने के तरीके को बताया जिससे उनका मूल्यांकन किया जा सके। असर के प्रशिक्षण सुरेन्द्र कुमार गुप्ता एवं सन्दीप वर्मा ने स्वयंसेवकों को गाॅव में जाकर सर्वप्रथम मैप (नक्शा) बनाकर गाॅव को चार भागों में विभाजित करके एंव प्रत्येक गाॅव में 20 घरों के बच्चों का शैक्षणिक स्तर जिसमें गणित, भाषा, अंग्रेजी की जाॅच करने के तरीके को प्रशिक्षित किया।

Read More »

कांग्रेस करायेगी किसानों का कर्जा माफ-अंजन यादव

2016-10-17-4-sspjs-skcदूसरे दिन भी शिकोहाबाद के गांवों में घूमी राहुल संदेश यात्रा
किसानों का मिल रहा पूर्ण समर्थन-जगह-जगह हुआ स्वागत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार राहुल गांधी की संदेश यात्रा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि एआईसीसी आब्जर्वर एवं पूर्व सांसद अंजन कुमार यादव संग दूसरे दिन भी शिकोहाबाद के विभिन्न गांवों में भ्रमण पर रहीं। भ्रमण के दौरान राहुल गांधी संदेश यात्रा का जगह-जगह माल्यार्पण कर जोशीला स्वागत किया गया। दूसरे दिन भी ग्रामीणों का राहुल गांधी संदेश यात्रा का अपार समर्थन मिला।
राहुल गांधी की यह संदेश यात्रा सबसे पहले थाना लाइनपार के ग्राम मौढ़ा, उसके बाद मक्खनपुर के गांव रायपुर बलाई, साढ़ूपुर, चमरौली चैराहा, जेवड़ा, विजयपुरा, मटसैना चैराहा, हरदासपुर, दतावली चैराहा, रानीपुरा, सहसपुर, हरगनपुर आदि गांवों में घूमी। जहां ग्रामीणों ने यात्रा संग चल रहे पदाधिकारियों का मालायें पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि एआईसीसी आब्जर्वर अंजन कुमार यादव ने कहा कि यात्रा का सिर्फ एक ही उद्देश्य है गांव-गांव में जिन किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है जो भुखमरी के कगार पर हैं जिनका परिवार किस तरह चल रहा है वही जानते हैं उनको अपने संग लाकर उनका कर्जा माफ कराना है। किसानों की अन्य समस्याओं को भी दूर कराना है। आगे कहा कि यूपी में कांग्रेस की सरकार आने पर चंद दिनों में ही किसानों को इसका असर दिखेगा। किसानों की समस्याओं को पूर्व में भी केंद्र में सरकार रहने पर प्रमुखता से लिया गया।

Read More »

ग्रीन पार्क स्टेडियम में डेन प्रीमियर लीग सीजन-8 का शानदार आगाज

2016-10-16-1-sspjs-chandanकानपुर, चन्दन जायसवाल। आईपीएल की तर्ज पर शहर में खेले जा रहे डीपीएल-8 के पहले दिन बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। ग्रीन पार्क स्टेडियम में डेन प्रीमियर लीग सीजन-8 का आगाज बेहद शानदार रहा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संदेश के साथ शुरू हुए इस आयोजन का उद्घाटन केस्को एमडी सेल्वाकुमारी जे ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए इस आयोजन को खूब सराहा और कहा कि समाज में बेटियों को सम्मानजनक स्थान मिलना चाहिए, जिसकी वो हकदार हैं। पहला मैच किंग्स इलेवन एवं नाइट राइडर टीम के बीच मैच खेला गया। इसमें किंग्स इलेवन की टीम ने टाॅस जीतकर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें डेन नाइट राइडर की शुरूआत अक्रामक रही लेकिन खराब बल्लेबाजी के चलते उसे हार का सामना करना पड़ा। ंिकग्स इलेवन ने 19 रनों से मैच को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं दूसरा मैच डेन वाॅरियर्स और डेन सुपरकिंग्स के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेन वाॅरियर्स की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर महज 132 रन बनाए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी डेन सुपरकिंग्स की टीम ने महज 17 ओवर में ही 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 5 विकेट से डेन वाॅरियर्स को हरा दिया। 

Read More »

शिकोहाबाद में गांव-गांव घूमी राहुल संदेश यात्रा

2016-10-16-3-sspjs-skcजगह-जगह हुआ जोशीला स्वागत-वाहनों का लंबा काफिला भी संग चला
सरकार आने पर बिजली बिल हाफ-किसानों का कर्जा होगा माफ-अंजनी यादव
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार राहुल गांधी की संदेश यात्रा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि एआईसीसी आब्जर्वर एवं पूर्व सांसद अंजनी कुमार यादव एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबैर खान के साथ शिकोहाबाद की ओर रवाना हुयी। इस दौरान विधायक प्रत्याशी शशि शर्मा संग आठ से दस वाहनों का लंबा काफिला भी इनके साथ आगे बढ़ रहा था।
सर्वप्रथम राहुल संदेश यात्रा का आसफाबाद चैराहा के ग्राम मौढ़ा में मनोज भटेले के नेतृत्व में स्वागत किया गया। जहां राहुल गांधी के संदेशों से मुख्य अतिथि एआईसीसी आब्जर्वर एवं पूर्व सांसद अंजनी कुमार यादव ने अवगत कराया। उसके बाद रसीदपुर कनैटा पर राजीव दुबे के नेतृत्व में सभा हुुयी। जहां काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हुयीे। गांव नगला श्रोतिय में रामगोपाल राजौरिया व शेरा राजौरिया के नेतृत्व में सभा का आयोजन कर राहुल सन्देश यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। मक्खनपुर पर ग्राम प्रधान बिलाल के नेतृत्व में जनसभा का आयोजन किया गया। जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबैर खान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि राहुल गांधी गांव गांव यह संदेश दे रहे हैं किसानों का बिजली बिल हाफ, कर्जा माफ कराने के लिये कांग्रेस पूरी तरह तैयार है।

Read More »

मानव उत्थान सेवा समिति जिलाध्यक्ष बने गिर्राज किशोर यादव

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के ट्रामा सेंटर के समीप स्थित श्रीकृष्णा रेस्टोरेंट में आयोजित वार्ता के दौरान मानव उत्थान सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से गिर्राज किशोर यादव (पप्पू) को समिति का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस दौरान समिति के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गिर्राज किशोर यादव ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी जिले की कमान उन्हें सौंपी है उसका वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि साथ ही यादव समाज में व्याप्त कुरीतियों को जैसे दहेज प्रथा, बाल विवाह, अशिक्षा, आपसी वैमनुष, मृत्यु भोज प्रथा आदि को दूर करने का प्रयास किया जायेगा। पुराने साथियों को साथ लेकर सबका विकास सूत्र लेकर चलने का प्रयास करेंगे। सभी जातियों को संगठन में समायोजित कर दायित्व देने के लिये दो नवम्बर से अभियान चलाया जायेगा।

Read More »

दिल्ली में तैनात एन एस जी कमांडों की हार्ट अटैक से हुई मौत

मौके पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष ने सलामी देने के साथ प्रदान की श्रद्धांजलि
परिजनों को आर्थिक सहायता का दिया भरोसा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज के निकट पडने वाले एक ग्राम के दिल्ली में तैनात एन एस जी कमांडो की शुक्रवार की सांय हार्ट अटैक पडने से मृत्यु हो गई। जैसे ही इसकी सूचना गांव में मिली तो सभी में कोहराम मच गया। सैनिक के वृद्ध पिता का रो रो कर बुरा हाल था। जैसे ही शनिवार को शव गांव में पहुंचा तो माहौल और गमगीन हो गया। मौके पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप ने तिरंगे में लिपटे सैनिक को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया।

Read More »

व्यापार मण्डल के नवनिर्मित कार्यालय का हुआ उद्घाटन

2016-10-16-5-sspjs-skcमुख्य अतिथि के रूप में आये राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. श्याम बिहारी मिश्रा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। फीरोजाबाद उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा नवनिर्मित कार्यालय जो कि जलेसर रोड शिवा शिव मार्केट में द्वितीय तल पर है का उद्घाटन कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. श्याम बिहारी मिश्रा ने किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि पं. श्याम बिहारी मिश्रा ने व्यापारियों की एकजुटता पर जोर दिया। वहीं अध्यक्ष पं. रवींद्रलाल तिवारी ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से निस्तारित कराने के लिये शहर के व्यस्ततम बाजार में नवनिर्मित कार्यालय का शुभारंभ हुआ है जिससे व्यापारी ज्यादा दूर न जाते हुये यहीं एकत्रित होकर अपनी समस्याओं के संबंध में व अन्य प्रमुख समस्याओं पर मंथन कर सकते हैं।

Read More »

सरकारी ट्रामा सेन्टर में दरोगा व चिकित्सक से हुआ विवाद

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सरकारी ट्रामा सेन्टर में आये दिन चिकित्सकों के साथ अभद्रता करने की शिकायत लिखित रूप से थाना पुलिस कों दी जा रही है। लेकिन चिकित्सकों के साथ होने वाली घटना रूकने का नाम ही नही ले रहे है। पुलिस व पत्रकारों से किसी ने किसी बात को लेकर चिकित्सकों का झगडा हो जाता है।
येसा ही मामला उस समय देखने को मिला कि विगत रात्रि में थाना मक्खनपुर पुलिस उपनिरीक्षक रामकिशन राकेश चैधरी 50 वर्षीय हाशिम पुत्र असलम निवासी कटरा सहाव खां इटावा को संदिग्ध हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल रात्रि में लेकर आये। उसी दौरान डयूटी पर तैनात चिकित्सक डा0 भूपेन्द्र चाहर से किसी बात को लेकर राकेश चैधरी व पुलिस दरोगा से कहासुनी हो गयी। किसी तरह मामले को शान्त कराया गया।

Read More »

अस्पताल में चोरी का आतंक

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में चोरो की आतंक एक ही रात में तीन स्थानो से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। अस्पताल चोकीदार रात्रि में करता रहा डयूटी लेकिन सुबह तक उसको चोरी की घटना की भनक तक नही लगी। मजे की बात है कि चोर निर्माणधीन बिल्डिंगों में से नल की कीमती टोटियों को ही निकलता है। पूर्व में भी येसी कई घटनायें हो चुकी है।
जिला अस्पताल में चोरो को आतंक मचा हुआ है। विगत रात्रि में अस्पताल में बने नये आई0सी0सी यूनिट पुरूष, आशा ज्योति केन्द्र महिला अस्पताल, जिला अस्पताल में कपडा धुलाई कक्ष से अज्ञात चोरो ने दरबाजों को तोडने के बाद उसमें प्रवेश कर कमरे में लगे नलो की टोटियों को खोल ले गये। इस से पूर्व भी बनकर तैयार हुए सरकारी ट्रामा सेन्टर, 100 शैया अस्पताल महिला में भी येसी घटनाओं को अंजाम चोरी द्वारा दिया जा चुका है। लेकिन चोर अभी तक पकड में नही आया। अस्पताल के लोगो ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।

Read More »