Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

स्व. मुलायम सिंह यादव की जन्म जयंती के उपलब्ध में निकलेगी शोभायात्रा

फिरोजाबाद। द्रविड जनकल्याण महासभा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव एवं संत धर्मदास महाराज ने बताया कि 26 नवम्बर दिन रविवार को शाम तीन बजे धरती पुत्र स्व. मुलायम सिंह यादव की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में एक विशाल शोभायात्रा शहीद चौक रसूलपुर से निकाली जायेगी। जो कि नालबंद चौराहा, घंटाघर, शास्त्री मार्केट, सदर बाजार, सिनेमा चौराहा, गांधी पार्क चौराहा, बस स्टेंड, सुभाष तिराहा होते हुए सुहाग स्थित पहुंचकर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा का अध्यक्ष हरेन्द्र यादव को बनाया गया है। शोभायात्रा में पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक महापुरूषो को डोले के साथ संविधान दिवस का डोला शामिल होगा।

Read More »

नेशनल यूथ पार्लियामेंट के आयोजन में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में नेशनल यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र कुमार मिश्र ने किया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों के भीतर कुशल नेतृत्व की भावना को जागृत करना था। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस आयोजन में बच्चों के द्वारा सार्वजनिक समस्याओं का संवैधानिक निराकरण को मॉक पार्लियामेंट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। छात्रों को संसद की कार्य प्रणाली जैसे प्रश्न काल, शून्य काल, बिल पास करने की प्रक्रिया का भी ज्ञान कराया गया । इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन किया। कक्षा 9 के छात्र अरुण श्री दिलाई ने मार्शल की तो मोहम्मद अम्मार ने स्पीकर और सिद्धार्थ मिश्रा ने जनरल सेक्रेटरी की भूमिका अदा की, जबकि छात्र हेमन्त साहू ने प्रधानमंत्री का अभिनय किया और अन्य मंत्रियों में जान्हवी साहनी (पर्यटन मंत्री) हरेन्द्र कुशवाहा (सड़क, ट्रांस्पोर्ट और सड़क और परिवहन मंत्री) रुद्र अग्रहरी (गृहमंत्री) आशुतोष यादव (रेल मंत्री) अंश तिवारी (शिक्षा मंत्री), खुशी मौर्या (वित्त मंत्री), रितेश पांडे (रक्षा मंत्री) श्रृष्टि (बाल विकास मंत्री) आदि ने अपने-अपने मंत्रालयों से संबंधित विपक्ष के सवालों का पूरी जिम्मेदारी से उत्तर दिया।

Read More »

लालगंज ट्रेड फेयर मेला व प्रदर्शनी का चेयरपर्सन ने किया शुभारंभ

रायबरेली। लालगंज क्षेत्र के साकेत नगर मोहल्ले में लगे ट्रेड फेयर मेला प्रर्दशनी का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष लालगंज सरिता गुप्ता के द्वारा किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि पहुंची सरिता गुप्ता व बतौर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता व नवगीतकार डॉ विनय भदौरिया ने पूजन करके मेले का शुभारंभ किया। मेला प्रमुख शिरोधार्य सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले के मुख्य आकर्षण कश्मीरी शाल, बनारसी साड़ी, मेरठ की खादी, कश्मीरी कंबल, कश्मीरी अखरोट, जयपुरी चादर, लुधियाना की स्वेटर और जैकट, पानीपत के पर्दे, भदोई का कारपेट, खुर्जा की क्रॉकरी, मुंबई की भेलपुरी, सहारनपुर की फर्नीचर, कानपुर की मेडिसिन आदि हैं।

Read More »

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

फतेहपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फतेहपुर के तत्वावधान में आयोजित हुए ग्रामीणांचल क्षेत्र के प्रतिभा सम्मान समारोह का समापन व पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम सर्वाेदय इंटर कालेज परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विकास गुप्ता, विशिष्ट अतिथि अशोक तपस्वी,मुख्य वक्ता व अभाविप कानपुर प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी,प्रांत सहमंत्री बलराम द्विवेदी, जिला संयोजक अभय राज मिश्र,स्वागत समिति अध्यक्ष व असोथर नगर पंचायत के चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर, कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र भदौरिया ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती एवं विवेकानंद के प्रतिमा पर पुष्पर्चन करके किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद की अयाहशाह विधायक विकास गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित किया यह कार्यक्रम अत्यंत ही प्रशंसा योग्य है। मुझे इस कार्यक्रम मे बतौर अतिथि उपस्थित होना का सौभाग्य प्राप्त हुआ है यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। विशिष्ट अतिथि जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं एंबुलेंस मैन के नाम से जनपद में प्रसिद्ध अशोक तपस्वी जी उपस्थित रहे।उन्होंने प्रतिभागियों से कहा की प्रतियोगिता में प्रतिभाग अवश्य करना चाहिए जिससे हमें अपनी क्षमता का ज्ञान होता है।

Read More »

देश की समृद्धि मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा में ही निहित है : डौली

हाथरस। मतदाता के एक सही निर्णय से देश व समाज की दिशा और दशा का निर्धारण होता है। जनमत, जनसहयोग और जनप्रतिनिधि इन तीनों की त्रिवेणी जब तरंग पकड़ती है तो पूरे विश्व की नजर ऐसे देश पर टिक जाती है। उदाहरणार्थ 2014 के बाद के भारत की विश्व पटल पर कुछ ऐसी ही प्रभुता है। एक-एक वोट कीमती है। बस अभी से लग जाना है।
आज शक्ति केन्द्र लेवर कॉलोनी की योजना बैठक में बतौर प्रवासी मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद पूर्व चेयरमैन व क्षेत्रीय मंत्री डौली माहौर ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा देश तरक्की के लिए शिक्षा, आत्मनिर्भरता और समानता का त्रिशूल की आवश्यकता होती है। जो असफलता, अशिक्षा और गद्दारी जैसे अदृश्य शत्रुओं भेदते हुए नये आयाम स्थापित करता है, लेकिन इसके लिए वोट की चोट बहुत जरूरी है। यही वक्त है कि हर बूथ पर कार्यकर्ताओं अधिक से अधिक वोट बढ़वाने और समय पर पढवाने का अहम कार्य को अंजाम देना है। क्योंकि 2024 में किसी प्रलोभन, किसी लालच या फिर किसी के भहकावे में आकर वोट नहीं करना है।

Read More »

जागरूकता रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

खागा/फतेहपुर। खागा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर खागा उपजिलाधिकारी नंदप्रकाश मौर्य की अगुवाई में नगर के शुकदेव इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता गोष्ठी की गई,फिर गोष्ठी के उपरांत विद्यालय परिसर से ही विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। उपजिलाधिकारी नंदप्रकाश मौर्य ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। इसके बाद उपजिलाधिकारी नेतृत्व में रैली जी टी रोड होते हुए पुरानी सब्जी मंडी से चौक चौराहे से होकर किशनपुर रोड होते हुए तहसील परिसर में रैली का समापन हुआ।

Read More »

जलवायु परिवर्तन को लेकर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

मथुराः संवाददाता। शनिवार को विकास खण्ड राया के सभागार में नवजीवन ग्रामोद्योग समिति बाह आगरा द्वारा जलवायु परिवर्तन और कृषि सलाह किसान जागरूकता एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। संगोष्ठी को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राया चंचल चौधरी, विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी सतेंद्र सिंह और श्रीमती प्रेमलता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दीप्ति कुलश्रेष्ठ ने संबोधित किया। संगोष्ठी के उपरांत विकासखण्ड परिसर में अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। इससे पूर्व नव जीवन ग्रामोद्योग के सचिव ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Read More »

‘वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में विज्ञान संचार की भूमिका’ विषयक व्याख्यानमाला का किया आयोजन

लखनऊ। यंग स्ट्रीम इंटर कॉलेज, बाराबंकी में नक्षत्र फाउण्डेशन द्वारा ‘वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में विज्ञान संचार की भूमिका’ विषयक शैक्षिक दक्षता वृद्धि व्याख्यानमाला की
नवीं प्रस्तुति का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में वक्ता के रूप में डा प्रदीप श्रीवास्तव
पूर्व उप निदेशक, केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ एवं पंकज प्रसून, अंतर्राष्ट्रीय कवि एवं वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ उपस्थित रहे।
डॉ प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाला भविष्य नैनोटेक्नोलॉजी का है। भविष्य में ऐसे नैनो फाइबर से कपड़े बनाए जाएंगे जिन्हें धोने की कभी जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि असफलता जी सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है। साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्होंने एक नई साइंस ‘साइंटूनिक्स’ को जन्म दिया, और कैसे उनको ‘आउट स्टैंडिंग यंग पर्सन ऑफ द वर्ल्ड’ का खिताब मिला
अंतर्राष्ट्रीय कवि एवं सीडीआरआई लखनऊ में वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी पंकज प्रसून ने कहा कि एक सौ चालीस करोड़ आबादी वाले देश को नोबल प्राइज नहीं मिलता है तो इसका मतलब यह है कि यहां पर वैज्ञानिक चेतना का अभाव है। जिस डीएनए के बारे में छात्र को नर्सरी में ही जान लेना चाहिए उसे हाई स्कूल में बताया जाता है।

Read More »

भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी वेतनभोगी सहकारी ऋण समिति ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट पहचान बनाने वाले व्यक्तियों का किया सम्मान

कानपुर: अवनीश सिंह। भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारियों की 41 वर्ष पुरानी समिति ‘भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी वेतनभोगी सहकारी ऋण समिति लि0’ के बैनर तले शनिवार को रतन लाल नगर स्थित पं0 विशम्भरनाथ इण्टर कालेज में वार्षिक आमसभा / विशेष आमसभा का भव्य आयोजन करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट पहचान बनाने वाले गणमान्य व्यक्तियों को समिति का ‘सहकारिता रत्न सम्मान’ के रूप में प्रतीक चिन्ह आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उप्र के पूर्व उप मुख्यमन्त्री दिनेश शर्मा पधारे, दीप प्रज्वलित किया और सभा में मौजूद सदस्यों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सनातन व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का गुणगान किया।
श्री शर्मा ने जन्मदिन के अवसर पर लड्डू बनाने व केक काटने के प्रचलन पर अपना विचार रखते हुए सनातन संस्कृति की अच्छाइयों का बखान किया।

Read More »

अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता को गिफ्ट किया जुहू बंगला “प्रतीक्षा”

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन ने मुंबई के आलीशान जुहू इलाके में स्थित अपना आलीशान बंगला “प्रतीक्षा” अपनी बेटी श्वेता नंदा को तोहफे में दिया है। विट्ठलनगर सहकारी हाउसिंग सोसाइटी की संपत्ति 674 वर्ग मीटर और 890.47 वर्ग मीटर के दो भूखंडों में फैली हुई है, जिनकी कुल कीमत लगभग 50.63 करोड़ रुपये आकी गई है।
‘प्रतिक्षा’ को अपनी बेटी श्वेता बच्चन को 8 नवंबर 2023 को गिफ्ट कर दिया। प्रतिक्षा बंगला दो जमीनों पर बना हुआ है। उनमें से एक 9 हजार 585 स्क्वायर फुट में फैला है जिसके मालिक कंबाइंड रूप से जया बच्चन और अमिताभ बच्चन हैं। वहीं 7 हजार 255 स्क्वायर फीट के प्लॉट का मालिकाना हक अकेले अमिताभ के पास है।
विठ्ठल नगर कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड के अंतर्गत आने वाला यह बंगला दो भूखंडों में फैला हुआ है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, भूखंडों का आकार 890.47 वर्ग मीटर और 674 वर्ग मीटर है। संपत्ति का मूल्यांकन 50 करोड़ रुपये है। प्रतीक्षा अमिताभ बच्चन के घर जलसा से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
गिफ्ट किए गए घर की डीड साइन हो चुकी है जिसमें 50.65 लाख रुपये रजिस्ट्रेशन और स्टांप ड्यूटी शुल्क दिए गए थे। बंगले की मार्केट वैल्यू की 50.63 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Read More »