रायबरेली। लालगंज क्षेत्र के साकेत नगर मोहल्ले में लगे ट्रेड फेयर मेला प्रर्दशनी का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष लालगंज सरिता गुप्ता के द्वारा किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि पहुंची सरिता गुप्ता व बतौर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता व नवगीतकार डॉ विनय भदौरिया ने पूजन करके मेले का शुभारंभ किया। मेला प्रमुख शिरोधार्य सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले के मुख्य आकर्षण कश्मीरी शाल, बनारसी साड़ी, मेरठ की खादी, कश्मीरी कंबल, कश्मीरी अखरोट, जयपुरी चादर, लुधियाना की स्वेटर और जैकट, पानीपत के पर्दे, भदोई का कारपेट, खुर्जा की क्रॉकरी, मुंबई की भेलपुरी, सहारनपुर की फर्नीचर, कानपुर की मेडिसिन आदि हैं। मेला प्रभारी व प्रदर्शनी प्रमुख ने क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर प्रदर्शनी का लाभ उठाने की भी अपील की।
उद्घाटन के मौके पर विकास, शिरोहन सिंह, दीपेंद्र गुप्ता, जीतू सिंह, अभिनव भदौरिया, राजेंद्र सिंह भदौरिया उर्फ रज्जू सिंह, शेर बहादुर सिंह सहित नगर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।