Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

शिविर लगा कर दी कल्याणकारी योजनओं की जानकारी

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुॅचानें के लिए श्रीमती श्यामा देवी इंटर काॅलेज में कलयाण शिविर आयोजित किया गया। सदर विधायक मनीष असीजा ने आयोजित शिविर में लोगों की जनसमस्या का समाधान कराया।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुॅचाने के उद्देश्य से हिमायुपूर स्थित श्रीमती श्यामा देवी इण्टर काॅलेज में एक शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा और सदर विधायक मनीष असीजा ने महिलाओं से जानकारी हासिल की। मेले में लगाए गए जन कल्याणकारी योजनाओं से जुडे स्टाॅलों को निरीक्षण किया। शिविर में लोगों को विकलांग पेंशन,वृद्वावस्था पेंशन सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।

Read More »

वनोपज के अवैध परिवहन में 496 वाहनों को पकड़े

वन विभाग ने तस्करों पर कसा शिकंजा
फिरोजाबाद। वन अपराध के प्रति ‘‘शून्य सहनशीलता’’ की नीति के उ0प्र0 सरकार के संकल्प हेतु वन विभाग के आगरा वृत्त के अन्तर्गत प्रवर्तन कार्य हेतु दिनांक 18 अगस्त से विशेष अभियान वन सरंक्षक, आगरा वृत्त, आगरा रमेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में चलाया जा रहा है।
इस अभियान का नेतृत्व फिरोजाबाद वन प्रभाग में उमा शंकर दोहरे, प्रभागीय निदेशक एवं मथुरा तथा आगरा वन प्रभाग में मनीश मित्तल, प्रभागीय निदेशक एवं मैनपुरी वन प्रभाग में सिद्धार्थ अम्बेडकर प्रभागीय निदेशक द्वारा किया जा रहा है। अभियान के दौरान वन विभाग को अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुई है। 29 सितम्बर तक 496 वाहन अन्य राज्यों से वनोपज का उ0प्र0 राज्य में अवैध परिवहन करते हुये वन विभाग द्वारा अपनी अभिरक्षा में लिये गये तथा इनसे अभी तक लगभग 60 लाख का जुर्माना वसूला गया है। वन विभाग के इस अभियान में वनोपज के तस्करों की कमर तोड़ दी है तथा ये लोग राज्य सीमा पर अभिवहन शुल्क आदि जमा करके ही उ0प्र0 राज्य में प्रवेश करने हेतु बाध्य हुये हैं।

Read More »

‘राष्ट्रनिर्माण एक नया रास्ता’ कार्यक्रम का आयोजन कल

2017.09.01. 02 ssp news 2कानपुर, चन्दन जायसवाल। लिबर्टी इमेज ऑफ न्यू सोसाइटी और युवा फॉर चेंज के तत्वावधान में शनिवार को मोतीझील स्थित लाजपत भवन में ‘राष्ट्रनिर्माण एक नया रास्ता’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद वरुण गांधी मौजूद रहेंगे।
इस कार्यक्रम के संयोजक विवेक चौहान ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य ये है कि बच्चो के उत्थान और उज्ज्वल भविष्य को लेकर एक नई सोच को विकसित करना और समाज को एक नई दिशा की तरफ ले जाना ये हमारी प्राथमिकता है। जिससे समाज पर लोगों का एक नया विश्वास बढ़ सके।

Read More »

सेण्ट जौन्स काॅलेज के छा़त्रों ने दिया स्वच्छता का संदेश

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सेण्ट जौन्स काॅलेज आगरा में भारत सरकार के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ रोवर लीडर डा. नीरज इसूवियास, रेंजर लीडर डा. ब्रतोती विश्वास के द्वारा किया गया।
सेण्ट जौन्स काॅलेज आगरा में रोवर व रेंजर्स की टीम ने भारत सरकार के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के 15 दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम चरण में कैम्पस में
स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर काॅलेज कैम्पस में सभी रोवर व रेंजर्स टीमों ने स्वच्छता कार्यक्रम में पूरा सहयोग किया। इस अवसर पर रेंजर्स ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की।

Read More »

बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने फूंका चीन का पुतला

????????????????????????????????????कानपुर, चन्दन जायसवाल। चीन के उत्पादों का पूर्ण बहिष्कार करने के लिए बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बड़े चौराहे पर चीन के उत्पादों और चीन का पुतला दहन कर जमकर चीन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने पूरे देश से चीन के उत्पाद के बहिष्कार की मांग भी की।
कानपुर में भी शुक्रवार को बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चीनी उत्पादों का पूर्ण बहिष्कार की मांग करते हुए चीन के उत्पाद और चीन का पुतला दहन किया। आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारत विरोधी अभियान और भारत के शत्रु देशों के साथ मिलकर जो साजिश चीन द्वारा रचा जा रहा है उसको देखते हुए आज हम सभी लोग और पूरे देश से अपील करते है कि चीन से किसी प्रकार का सम्बंध न रखा जाए जिससे उसकी आर्थिक कमर टूट सके।

Read More »

इंटरनेशनल रेसलर खली को दी महाबली की उपाधि

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 106 वें महोत्सव में चल रहे अखिल भारतीय महाबली कुश्ती दंगल में बीती रात्रि को डब्ल्यू डब्ल्यू ई के इंटरनेशनल रेसलर दिलीप सिंह राना उर्फ द ग्रेट खली के दंगल अखाडे में आने पर खली को देखने के लिए हजारों की भीड़ जहां उमड पड़ी वैसे ही भीड को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन को कडी मशक्त करनी पडी। खली जैसे ही अखाड़े में उतरे तो समर्थकों की भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ के बीच से मोबाइल कैमरों से खली की फोटो और सेल्फी लेने की होड़ मच गई। खली ने चारों तरफ हाथ हिलाकर प्रशंसकों की भीड़ का अभिवादन किया। खली ने प्रशंसकों को संबोधित भी किया।
दंगल अखाड़े में दंगल कमेटी ने खली का डब्ल्यूडब्ल्यूई जैसी बेल्ट देकर अभिनंदन किया और उन्हें प्रदेश सरकार के केबिनेट पशुधन विकास मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, डीएम अमित कुमार सिंह, दंगल अध्यक्ष आशीष शर्मा, दंगल संयोजक हरीशंकर राना भूरा पहलवान, सह संयोजक अनूप चैधरी, रामवीर सिंह भैयाजी व ब्लाक प्रमुख अमर सिंह पाण्डेय ने मिलकर खली को महाबली की उपाधि से अलंकृत किया और महाबली का मूमेन्टो भी प्रदान किया।

Read More »

प्रकाश एकाडमी में हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं

2017.08.31. 04 ssp news 1सासनी, जन सामना ब्यूरो। प्रकाश एकाडमी में श्री प्रकाश चंद्र जैन चैरिटेबिल ट्रस्ट के बैनरतले विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया गया। जिमसें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता बच्चांे को पुरस्कृतकर उत्साहवद्धन किया गया।
गुरूवार को हुई प्रकाश एकाडमी मंे हुई प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य सुनील शाक्य ने कहा कि प्रतियोगिातओं से प्रतिभागी विजयी होते हुए अपने माता पिता और गुरूजनों का नाम रोशन करता ही हैं मगर अपने देश और समाज का भी नाम रोशन करता हैं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज हमारे ही निकट गांव अजरोई में रहने वाला सुमित पहलवान सेना में भर्ती होकर जिस प्रकार अपने देश के लिए जी-जान लगाकर कुश्ती लड रहा हैं उसकी प्रकार सभी छात्र-छात्राओं केा प्रतियोगिाताओं में विजयी होकर अपने देश और समाज के लिए कर गुरजना है।

Read More »

इस्तीफा देने वाले हड्डी चिकित्सक ने सीएमएस कार्यालय पर काटा हंगामा

सीएमएस को किया अभद्र भाषा का प्रयोग
पीएमएस चुनाव की हार या जांच रिपोर्ट से है चिकित्सक आहत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में एक चिकित्सक द्वारा सीएमएस कमरे के बाहर जांच रिपोर्ट को लेकर जमकर हंगामा किया। इतना ही नही लोगो ने बताया कि चिकित्सक द्वारा सीएमएस को अभद्र भाषा को भी प्रयोग किया गया। उक्त मामले में सीएम से ने कहा कि घटना की उनको पूर्ण जानकारी नही है। हंगामा करने की बात से सुनने को मिली है। बताते चले कि जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डा0 शशिकुमार द्वारा विधायक मनीष असीजा पर दबाब बनाने, अनैतिक कार्य कराने का आरोप लगाते हुए। अस्पताल से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उक्त चित्सिक के खिलाफ एक मरीज द्वारा अवैध बसूली करने का आरोप लगाया था। जिसकी जांच चल रही है। चिकित्सक, नगर विधायक को लेकर राजनैतिक रोटियों को भी सड़क पर उतर कर सेका गया। इतना ही नही सपा, भाजपा नेताओं द्वारा पुतले भी दहन किये गये। चिकित्सक की जांच टीम द्वारा रिपोर्ट शासन को रिपोर्ट भेजी जानी है इसी बात को लेकर चिकित्सक डा0 शशिकुमार ने गुरूवार की दोपहर सीएमएस डा0 आर के पाण्डे के कार्यालय के बार जमकर हंगामा किया इतना ही नही सीएमएस को अभद्र भाषा से भी सम्बोधित किया गया। हड्डी रोग चिकित्सक जांच कार्यवाही से संन्तुष्ट नही हो रहे है। सूत्रो की माने तो सीएमएस व हड्डी रोग विशेषज्ञ के मध्य चिकित्सक चुनाव को लेकर भी मन में एक दूसरे के प्रति दुवेष भावना बतायी जा रही है। क्यो कि पीएमएस के अध्यक्ष पूर्व में डा0 शशि कुमार थे वर्तमान में डा0 आर के पाण्डे है। चुनाव ही हार जांच टीम की रिपोर्ट से आहत होकर शशिकुमार द्वारा हंगामा किया गया।

Read More »

कबड्डी में विद्यार्थियों ने दिखाया जौहर

सासनी, जन सामना ब्यूरो। के.एल. जैन इंटर कालेज खेल मैदान में मंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अंजय जैन, प्रधानाचार्य डा0 दीपक जैन ने फीता काटकर किया। मंडलभर से आई टीमों ने प्रतिभाग कर अपने जौहर दिखाए।
गुरूवार केा हुई प्रतियोगिताओं में सीनियर वालक वर्ग से हाथरस एटा, अलीगढ व कासगंज की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमतें अलीगढ की टीम विजेता रही। वहीं जूनियर बालक वर्ग में हाथरस, एटा, कासगंज, व अलीगढ की टीम ने प्रतिभाग किया, जिसमें हाथरस की टीम विजेता धोषित हुई। सीनियर बालिका वर्ग मंे हाथरस एटा, अलीगढ कासगंज जिला टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें अलीगढ जनपद की टीम विजेता रही।

Read More »

प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई

2017.08.31. 03 ssp news 1हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित डी0आर0बी0 इण्टर कालेज हाथरस के यशस्वी एवं कर्मठ प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त के आज दिनांक 31.08.2017 को सेवानिवृत्त होने पर कालेज के प्रबन्ध तंत्र, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा भावभिनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्धक आर0पी0 कौशिक ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने श्री गुप्त द्वारा विद्यालय विकास हेत किये गये अनवरत प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि श्री गुप्त के परिश्रम, दृढ, इच्छा शक्ति बालक-बालिकाओं के प्रति उनका असीम स्नेह एवं पल-पल पर दिया गया प्रोत्साहन, विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करने की अदभुत क्षमता का ही परिणाम है कि आज डी0आर0बी0 कालेज की उत्कृष्ट छवि समाज में व्याप्त है। वक्ताओं ने श्री गुप्त की दीर्घायु की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि वह निकट भविष्य में अपने सम्पूर्ण जीवन को शैक्षिक उन्नयन एवं समाज सेवा में समर्पित कर देगें।
वक्ताओं ने कहा – ‘‘उजाले अपनी यादों के हजारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में जिन्दगी की शाम हो जाये’।।
अपने विदाई समारोह में भव्य स्वागत से अभिभूत श्री गुप्त ने कहा कि इस कालेज कि सेवा करते हुए उन्हें सदैव हर्ष एवं आनन्द की अनुभूति हुई। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की कि यदि जीवन में आगे बढना है, ऊॅचाईयों तक पहुॅचना है तो उसके लिए एक-एक क्षण का सदप्रयोग करना होगा एवं वाधाओं से टकराते हुए दृढ इच्छा शक्ति के बल पर विजय प्राप्त करनी होगी। तभी हम अपनी एक पहचान बना सकेगें।

Read More »