सासनी, जन सामना ब्यूरो। प्रकाश एकाडमी में श्री प्रकाश चंद्र जैन चैरिटेबिल ट्रस्ट के बैनरतले विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया गया। जिमसें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता बच्चांे को पुरस्कृतकर उत्साहवद्धन किया गया।
गुरूवार को हुई प्रकाश एकाडमी मंे हुई प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य सुनील शाक्य ने कहा कि प्रतियोगिातओं से प्रतिभागी विजयी होते हुए अपने माता पिता और गुरूजनों का नाम रोशन करता ही हैं मगर अपने देश और समाज का भी नाम रोशन करता हैं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज हमारे ही निकट गांव अजरोई में रहने वाला सुमित पहलवान सेना में भर्ती होकर जिस प्रकार अपने देश के लिए जी-जान लगाकर कुश्ती लड रहा हैं उसकी प्रकार सभी छात्र-छात्राओं केा प्रतियोगिाताओं में विजयी होकर अपने देश और समाज के लिए कर गुरजना है। कन्या इंटर कालेज के बीच हुई इंडिया का भविष्य निर्धारित करेगा जीएसटी पक्ष विपक्ष बहस प्रतियोगिता में प्रकाश एकाडमी की रानी लवानियां प्रथम तथा कन्या इंटर कालेज की तनिशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं विपक्ष में प्रकाश एकाडमी की आरजू पाठक, प्रथम तथा जूनियर हाईस्कूल की भावना द्वितीय रहीं। ड्राईंग में प्रकाश एकाडमी की निशा पाठक, ने प्रथम तथा सासनी के मदन सोलंकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रकाश एकाडमी की भूमिका प्रथम तथा केआईसी की निशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान में प्रकाश एकाडमी के शिवम शर्मा टीम विनर रहीं वहीं वैदिक विद्यालय के आदित्य टीम के रनरअप विजेता रहे। इस दौरान विद्यार्थियों के साथ आए उनके शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ प्रकाश एकाडमी प्रधानाचार्य सुनील शाक्य मौजूद थे।