Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

नरसीपुरम में ज्वेलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े लूट

मथुरा। थाना सदर बाजार की नरसीपुरम कॉलोनी में संजीव ज्वैलर्स पर बदमाशों ने गन प्वाइंट पर दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। दिनदहाड़े हुई वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की तलाश के लिए चार टीमें लगाई हैं। टीमें आसपास के सीसीटीवी देख रहीं हैं। इसमें बदमाश एआरटीओ कार्यालय की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे है। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि नरसीपुरम कॉलोनी में संजीव वर्मा की ज्वेलर्स की दुकान है। यहां मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आये और इनकी दुकान में लूटपाट की। इसके संबंध में हमारे द्वारा सर्विलांस और एसओजी की टीम को लगाया गया है। इंस्पेक्टर रिफाइनरी और एक टीम एसओ सदर बाजार की लगाई जा रही है। लूटपाट कितने की हुई इस बार में पूछताछ की जा रही है।

Read More »

हाईकोर्ट के फैसले से वृंदावन में कोरिडोर का रास्ता साफ

मथुरा। वृंदावन की शांत कुंज गलियों में हलचल है। हर गली नुक्कड़ पर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर चकल्लस है। कॉरिडोर निर्माण से जिन लोगों के हित प्रभावित हो रहे हैं वह इस फैसले का स्वागत नहीं कर रहे हैं और तरह तरह के तर्क देकर यह साबित करने का प्रयास कर रहे हैं। यह फैसला ठीक नहीं हैं, वहीं आम श्रद्धालु इस फैसले पर सहमति जताते हुए खुशी का इजहार कर रहा है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद मथुरा जिले के वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के चारों तरफ कॉरिडोर बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। 20 अगस्त 2022 को जन्माष्टमी पर मंगला आरती के भीड के दबाव में हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी ने हादसे रोकने के भी सुझाव दिये थे। यहीं से कॉरिडोर बनने की बात चर्चा में आई और अब यह चर्चा अमलीजामा पहनाये जाने तक पहुंच गई है। पिछले वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हुए आदेश के बाद यूपी सरकार ने ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था। मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया।

Read More »

शिक्षित होकर सक्षम, सशक्त व स्वयं जागरूक बन सकती हैं महिलाएंः वंदना सिंह

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन कर महिलाओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। महिलाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, महिला हेल्प डेस्क व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित कर सशक्त , जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने एवं जागरुक करने हेतु जनपद रायबरेली की मिशन शक्ति 4.0 अभियान की नोडल अधिकारी वन्दना सिंह, क्षेत्राधिकारी सलोन द्वारा मिशन शक्ति दीदी 4.0, एण्टीरोमियों की टीमों के साथ आज थाना डीह क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज कस्बा डीह में जाकर बालिकाओं, छात्राओं के साथ गोष्ठी का आयोजन कर उनको विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों, लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए जागरुक किया गया।

Read More »

जमीनी विवाद को सुलझाने में लेखपाल ने बरती शिथिलता, मंडलायुक्त ने किया निलंबित

रायबरेली। मंडलायुक्त रोशन जैकब ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जनता दर्शन का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना है। जिससे कि उन्हें भटकना न पड़े। मंडलायुक्त ने बताया कि उनके सामने ज्यादातर जमीनी विवाद से संबंधित मामले आए, जिनमें से कुछ सरकारी जमीन विवाद तथा कुछ व्यक्तिगत थे। उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद के मामले को तहसील स्तर पर ही निस्तारित किया जाए और आपसी झगड़ो के मामलों को थाना दिवस के अवसर पर ही निस्तारित करने का प्रयास किया जाए।
इसके साथ ही मंडलायुक्त ने नरपतगंज, डलमऊ के लेखपाल रविचक को लापरवाही और कार्य मे शिथिलता बरतने पर निलंबित करने का निर्देश दिया है।

Read More »

कैंप लगा कर दिया जाएगा सरकारी योजनाओं का लाभः संयुक्त सचिव भारत सरकार

चंदौली। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार द्वारा जनपद चंदौली के लिए नामित नोडल अधिकारी विपुल गोयल संयुक्त सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग भारत सरकार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरिच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।
संयुक्त सचिव विपुल गोयल ने बैठक के दौरान सर्वप्रथम कार्यक्रम (वैन) का रुट चार्ट बनाने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन के लिए डे अफसर नामित किए जाएं एवं उनके द्वारा प्रत्येक गतिविधियों को पोर्टल पर अपलोड कराया जाए।

Read More »

ऑनलाइन उपस्थिति पर शिक्षकों का हस्ताक्षर अभियान के रूप में विरोध जारी

रायबरेली। ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रायबरेली के बैनर तले सभी शिक्षकों का विरोध लगातार जारी है। गौरतलब है संघ द्वारा प्रत्येक विकास क्षेत्र के शिक्षकों से ऑनलाइन उपस्थिति पर उनका मत लिया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि पहले दिन 2831 शिक्षक तथा शिक्षकाओं ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में अपना मत देकर हस्ताक्षर किए थे।

Read More »

बीएड की छात्राओं को शिक्षण कार्य हेतु किया जाएगा प्रशिक्षित

सलोन, रायबरेली। हरनाम सिंह बघेल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रघुपुर सलोन रायबरेली की बीएड थर्ड सेमेस्टर की 10 बालिकाओं का कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन में एक माह का कक्षा में शिक्षण प्रशिक्षण होना सुनिश्चित हुआ है। यह जानकारी कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन की प्रभारी प्रधान अध्यापिका डॉक्टर साधना शर्मा ने दी। प्रतिभागी प्रशिक्षु में नेहा तिवारी, अंतिमा, श्रद्धा पांडे, सविता यादव, अमृता, ज्योति निर्मल, शारदा देवी, आरती यादव, वैष्णवी, ममता वर्मा, विशेष हैं प्रशिक्षुओं को डॉक्टर साधना शर्मा ने शिक्षण के विभिन्न आयामों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि टीएलएम के माध्यम से कक्षा में शिक्षण को और रोचक बनाया जा सकता है। हमें बच्चों के अंदर ज्ञान का वह भंडार भरना है जिनसे वह अनभिज्ञ हैं।

Read More »

दीपावली पर हुये राया पटाखा कांड में अब तक 8 दिन में 11 मौतें

♦ नौहझील के एक ही परिवार के चार मौतों से कस्बे में कोहराम
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। हे प्रभु अब तो रहम करो। बस यही पंक्ति कस्बा नौहझील के हर व्यक्ति की जुबान से निकल रही हैं। एक ही परिवार में चार मौतों से कस्बे में कोहराम मच गया है। मोहन सिंह के परिवार में मौतों का सिलसिला अनवरत जारी है। सोमवार को एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में राया अग्निकांड का शिकार हुए रिंकू ने भी दम तोड़ दिया। रिंकू की मौत का दुखद समाचार उसके परिवार के लिए किसी वज्रपात से कम नहीं है। दीपोत्सव पर्व पर कस्बा नौहझील के मोहन सिंह और उनके बच्चे आतिशबाजी का सामान बेच रहे थे। शायद उन्होंने कभी सोचा भी न होगा की यह दीपावली उनके लिए काल बनकर आई है। राया के पटाखा बाजार के अग्निकांड को नौहझील का यह परिवार ही नहीं बल्कि पूरा कस्बा कई दशकों तक कभी नहीं भूलेगा। मोहन सिंह और उसके तीन बेटे राजेश, रिंकू और जतिन पटाखा बाजार की उस आग में बुरी तरह झुलस गए थे। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल मथुरा ले जाया गया। वहां से उन्हें एम्स हॉस्पिटल दिल्ली रेफर कर दिया गया। बड़े अस्पताल में इलाज चल रहा था तो घर वालों को उम्मीद थी कि यह लोग जल्द ठीक होकर घर आएंगे। मगर भगवान को कुछ और ही मंजूर था।

Read More »

चतुर्भुज जी महाराज सेवा ट्रस्ट में अन्नकूट कार्यक्रम सम्पन्न

मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। गोवर्धन स्थित श्री श्री 1008 चतुर्भुज जी महाराज सेवा ट्रस्ट के अंतर्गत अच्युत धाम भार्गव धर्मशाला मेंर दुग्धभिषेक एवं अन्नकूट का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें बिभिन्न शहरों से पधारें 100 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया एवं परसादी गृहण की।
कार्यक्रम में बी. आर. भार्गव, भरतपुर (मेनेजिंग ट्रस्टी) राजेश भार्गव, भरतपुर (अध्यक्ष) श्याम बिहारी भार्गव (ट्रस्टी एवं अध्यक्ष मथुरा भार्गव सभा), गोपेश भार्गव, हैदराबाद (ट्रस्टी), प्रभात भार्गव, एडवोकेट, मथुरा (ट्रस्टी), अंशु भार्गव, अजमेर (ट्रस्टी), कीर्ति भार्गव, दिल्ली (ट्रस्टी) के अतिरिक्त राजकुमार भार्गव (अजमेर ), गिरीश भार्गव, चवन भार्गव, हरीश भार्गव, सुरेश भार्गव, अंजुरिमा भार्गव, ऊषा भार्गव, सरिता भार्गव, अमिता भार्गव (अलवर), संजय भार्गव, सीमा भार्गव, कार्तिकेय भार्गव (लखनऊ ), मुकेश भार्गव, दीपक भार्गव शीलू भार्गव आरती भार्गव (दिल्ली), राजीव भार्गव इंदु भार्गव शीलू भार्गव, विमलेश पारीख (दिल्ली), अंजू भार्गव (उदयपुर), सुनील भार्गव (सचिव, मथुरा भार्गव सभा), शरद भार्गव, कुँज बिहारी भार्गव, राज कुमार भार्गव, प्रशान्त भार्गव, विवेक भार्गव, हेमन्त ठाकुर, रजनीश सिंह

Read More »

जनसुनवाई में शिकायतों के निस्तारण की की जायेगी समीक्षा

रायबरेली। मंगलवार को जनता की समस्याओं को जिला प्रशासन मंडलायुक्त की उपस्थिति में सुनेगा। बताते चलें कि आम जनमानस की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मामलों का गुणवत्तापूर्वक एवं प्रभावशाली ढंग से निराकरण, अनुश्रवण एवं समन्वय हेतु आयुक्त, लखनऊ मण्डल लखनऊ की अध्यक्षता में मण्डलीय जनता दर्शन का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा। जनपद स्तर पर समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में आयुक्त, द्वारा 21 नवंबर 2023 माह के तृतीय मंगलवार को जनता की समस्याओं को सुना जायेगा। आयोजन में सर्वप्रथम पूर्व में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की गहन समीक्षा की जायेगी।

Read More »