Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

ओमिनी व पिकअप में आमने सामने भिड़ंत दस घायल

’’पतारा चौकी क्षेत्र के हिरनी मोड़ पर हुआ हादसा’
इमरजेंसी में आधा घण्टे तक तड़पते रहे घायल
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कानपुर सागर मार्ग के हिरनी मोड़ पर बीती रात लगभग तीन बजे ओमिनी व पिकअप में आमने सामने भिड़ंत के बाद सवारियों मे चीख पुकार मच गई राहगीरों एवं ग्रामीणों ने घायलों को वैन से बाहर निकाला। दुर्घटना के कारण राजमार्ग में जाम लग गया।

Read More »

रूपयों के लेनदेन को लेकर मारपीट

सासनी, जन सामना संवाददाता। मोहल्ला चामणवाला में दो पक्ष आपसी लेन-देन को लेकर भिड गये। जिसमें एक महिला और उसका पति घायल हो गये। घायलों का उपचार पुलिस ने सीएचसी में कराया हैं वहीं पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। इतवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए मोहल्ला चामण वाला निवासी राजेन्द्र पुत्र टीकाराम ने कहा है कि वह हलवाई का काम करता हैं उसने एक अन्य व्यक्ति के यहंा काम किया जिसका रूपया नहीं मिला तो उस रूपये को देने का वायदा मनोज उर्फ कालिया पुत्र अशोक ने कर दिया। इतवार को जब रूपये मांगे तो मनोज ने उसके साथ मारपीट की। जिसका बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी को भी मनोज ने सिर में डंडा मारकर घायल कर दिया। वहीं मनोज ने बताया कि राजेन्द्र सुबह अकारण गालियां दे रहा था। जिसका विरोध किया तो वह मारपीट करने को उतारू हो गया। इसी बीच दोनों में मुंहवाद और एक दूसरे में थप्पड मारना शुरू हो गया। जिससे मनोज को भी सिर में चोट आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों का उपचार सीएचसी में कराया हैं वहीं दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है।

Read More »

तलाक के बाद भी पति कर रहा परेशान

सासनी, जन सामना संवाददाता। करीब चौदह वर्ष शादी के बाद पति ने तलाक मांगा और पत्नी ने तलाक दे दिया। इस पर मीनू के दो बच्चे भी पति ने रख लिए। फिर भी सब्र नहीं हुआ तो मीनू की मेहनत पर डाका डालने चला आया और परेशान करने लगा। इसकी शिकायत पीडिता मीनू ने हाथरस गेट थाने के अलावा कोतवाली सासनी में भी की है। इतवार को कोतवाली में शिकायत करने आई तमन्नागढी निवासी राजकुमार की पुत्री मीनू ने बताया कि उसके पिता ने करीब चौदह वर्ष पूर्व सन् 2004 में उसकी शादी यथा संभव दान दहेज के साथ गांव रघनियां निवासी प्रमोद कुमार पुत्र राजकुमार से की थी। और उसका परिवार हंसी खुशी से चल रहा था।

Read More »

पति खिलाफ दी अप्राकृतिक कृत्य की शिकायत

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से अप्राकृतिक कृत्य कर दिया। जिसकी शिकायत पत्नी ने पुलिस से की। मगर ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद दोनों में सुलह हो गई। जानकारी के अनुसान गांव की महिला ने कोतवाली में तहरीर दी कि उसके पति ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया हैं जिससे उसे काफी रक्तस्राव हो रहा है। यह बात जब पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए पति को हिरासत में ले लिया और महिला का चिकित्सकीय परीक्षण कराया। जब पुलिस चिकित्सकीय परीक्षण के लिए लेकर सीएचसी गई तो बात ग्रामीणों को पता चली। काफी संख्या में ग्रामीण सीएचसी पहुंच गये कुछ कोतवाली पहुंच गये। जहां महिला को काफी समझाया और पति द्वारा किए गये कृत्य के लिए माफ करने को कहा। काफी समझाने बुझाने के बाद महिला का गुस्सा शांत हुआ और वह मान गई। इस बीच चिकित्सकीय परीक्षण के बाद महिला ने केवल मारपीट करने का ही आरोप लगाया और अंतः परीक्षण नहीं कराया। पुलिस ने भी ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद दोनों में सुलह करा दी। मगर इस बात की गांव में शाम तक चर्चा शाम तक होती रही।

Read More »

सिंचाई विभाग का नया कारनामा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनपद का सिंचाई विभाग कार्यालय आये दिन अपने कारनामों के लिये प्रसिद्ध हो चुका है। चाहे वो स्थानांतरित बाबू द्वारा रात्रि में फाइलों से छेड़छाड़ का हो या अन्य गोलमाल का।
सिंचाई विभाग का एक और कारनामा निकल कर आया है। जिसकी शिकायत रतन गढ़ी के प्रधान द्वारा विभागाध्यक्ष सिचाई एवं जल संसाधन लखनऊ सहित जिलाधिकारी हाथरस से की गई है।

Read More »

विगत कई दिनों से रात्रि के समय में हो रही अघोषित विद्युत कटौती

रात भर जागकर गुजारने को विवश नगरवासी, नहीं मिल रही समस्या से निजात
टूंडला, जन सामना संवाददाता। करवटें बदलते रहे सारी रात हम… हिंदी फिल्म आप की कसम का ये गाना नगरवासियों के ऊपर सटीक बैठता है। विद्युत अधिकारियों की लापरवाही के चलते नगरवासियों को सारी रात जागकर बितानी पड रही है। 24 में से बमुश्किल आठ से 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। बिजली न मिलने के कारण नगरवासियों में रोष व्याप्त है।

Read More »

समारोह में चाकू मारकर दो लोगों को किया घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। ग्राम लौकहा में पुरानी खुन्नस के चलते एक पक्ष ने समारोह के दौरान हमला कर दो लोगों को चाकू मार दिया तथा एक महिला को लाठियों से पीट कर घायल कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को कानपुर हैलट रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम लौकहा निवासी संतोष दिवाकर ने घाटमपुर पुलिस को बताया कि बीती रात उसके घर पर नगर सिंह बाबा की पूजा वह बकरे की बलि के बाद रात करीब 10ः00 बजे खाने पीने का कार्यक्रम चल रहा था। मेहमान खाना खा रहे थे तभी पारिवारिक कमलेश व पप्पू ने समारोह स्थल पर पहुंच कर गाली-गलौज व मारपीट शुरु कर दी, मेहमानों के विरोध करने पर कमलेश व गुड्डू ने राधेश्याम के पेट में चाकू मार दिया जिससे उसकी आंतें बाहर आ गई व रामविलास के कूल्हे में चाकू लगने से वह भी घायल हो गया बचाने दौड़ी संतोष की पत्नी ज्ञानवती को पप्पू ने लाठियों से पीट कर घायल कर दिया। स्थानीय पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर राधेश्याम व रामविलास को इलाज के लिए हैलट कानपुर भेजा गया है। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरु कर दी है।

Read More »

घाटमपुर उपजिलाधिकारी का चार्ज मीनू राणा ने संभाला

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। निवर्तमान उपजिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा के स्थानान्तरण के बाद घाटमपुर के रिक्त चल रहे एसडीएम पद पर आज दोपहर कानपुर ए०सी०एम० दो के पद से स्थांतरित होकर घाटमपुर आई मीनू राणा ने घाटमपुर एसडीएम का पदभार ग्रहण कर लिया। तथा तहसील कार्यालयों का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मातहत कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनका परिचय प्राप्त किया और उन्हें अपनी कार्यशैली से परिचित करवाया।

Read More »

भूसा लेने जा रही युवतियों को पीटा

सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव ऊतरा में नामजदों ने दो युवतियों को उस वक्त पीट दिया जब वह पशुओं के लिए चारा लेने अपने घेर की ओर जा रही थी। नामजदों की पिटाई से युतियां बेहोश हो गई। जिनका उपचार सीएचसी में कराया है। इसकी शिकायत पीडित भाईयों ने कोतवाली में की है। शनिवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए रमजान पुत्र फकीरचंद निवासी ऊतरा ने कहा है कि गांव के ही सुभानी कोतवाली में गांव के चैकीदार हैं उसके लडके आरिफ व परिवार के लोगों से करीब चार दिन पूर्व अकारण मुंहवाद हो गया था। जिससे वह दुशमनी मानने लगे। शनिवार को उसकी बहन चाइना और हिना पशुओं के लिए चारा लेने जा रही थी। तभी नामजदों ने उन्हें पकड लिया और लात घूंसों तथा लाठी डंडों से मारा पीटा। जिससे उसकी बहन चाइना बेहोश हो गई। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण एकत्र हो गये। जिन्होंने दोनो युवतियों को नामजदों से बचाया। बेहोश युवतियों को रमजान कोतवाली लेकर आया। जहां पुलिस ने युवतियों का उपचार सीएचसी में कराया। फिलहाल पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।

Read More »

तीन पीढ़ियों से चली आ रही रंजिश को रामवीर ने कराया खत्म

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूर्व मंत्री एवं सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय ने गाॅव ऊँचा गाँव में पंचायत कर चैधरी समाज के दो परिवार जो कि वर्तमान प्रधान चै. रनवीर सिंह (गल्ला) एवं संजय चैधरी की पिछली तीन पीड़ियों से चली आ रही लड़ाई को समाप्त कराकर एक मिशाल पेश की है।
बता दें कि संजय चै. एवं चै. रनवीर सिंह के परिवार में लगभग पचास वर्षों से लड़ाई चली आ रही थी, यह लड़ाई इतनी बढ़ गयी थी कि दोनों परिवार एक दूसरे की जान के दुश्मन बने हुये थे एवं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर 307 जैसी गम्भीर धाराओं में मुकद्दमा भी दर्ज करा रखा था। जिसमें चार्ज सीट लगाकर न्यायालय में दर्ज हो चुकी थी, जिसके चलते दोनों परिवार के बच्चे सरकारी नौकरियों से भी वंचित चल रहे थे।

Read More »