Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिंचाई विभाग का नया कारनामा

सिंचाई विभाग का नया कारनामा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनपद का सिंचाई विभाग कार्यालय आये दिन अपने कारनामों के लिये प्रसिद्ध हो चुका है। चाहे वो स्थानांतरित बाबू द्वारा रात्रि में फाइलों से छेड़छाड़ का हो या अन्य गोलमाल का।
सिंचाई विभाग का एक और कारनामा निकल कर आया है। जिसकी शिकायत रतन गढ़ी के प्रधान द्वारा विभागाध्यक्ष सिचाई एवं जल संसाधन लखनऊ सहित जिलाधिकारी हाथरस से की गई है।
शिकायती पत्र भेजते हुए प्रधान अवनीश पाराशर ने कहा है कि उनकी ग्राम पंचायत में सिंचाई विभाग का नाला है जिसे विभाग में रतन गढ़ी नाले के नाम से जाना जाता हैं। जिसकी सफाई का कार्य विभाग द्वारा आज तक नही कराया गया है। जिसके कारण उनकी ग्राम पंचायत में जलभराव के साथ साथ जनहानि भी हो सकती है। यदि विभाग ने सफाई कार्य नही कराया तो उनकी पंचायत में नाले के द्वारा होने वाली किसी भी हानि के लिए विभाग जिम्मेदार होगा।
वही सिंचाई विभाग के गोपनीय सूत्रों के अनुसार विभाग द्वारा रतन गढ़ी नाले की कागजो में सफाई कार्य कराते हुए शासन को प्रगति रिपोर्ट भी भेज दी गई है।
अब देखना ये होगा कि क्या रतन गढ़ी नाले की वास्तविक सफाई होगी या विभाग द्वारा कागजी कार्यवाही में ही नजर आएगी।