Thursday, November 21, 2024
Breaking News

घर में अचेत हुए युवक की मौत

फतेहपुर। हुसैनगंज थानां क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव में एक युवक रात को खाना पीना खाने के बाद अपने कमरे में सोने गया। उसके बाद अचेत हो गया जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत परिजन उसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव निवासी पंचम लाल का 25 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार बीती रात खेतो में पानी लगाकर घर आया और खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। रात को जब उसका पिता घर पहुंचा तो उसके कमरे जाकर देखा तो वह अचेत अवस्था मे पड़ा था।

Read More »

भारतीय हलधर किसान यूनियन ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। भारतीय हलधर किसान यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिला और विभिन्न समस्याओं को लेकर छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है।
शनिवार को हलधर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ऋषभ यादव के नेतृत्व में किसान यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल नगर निगम पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा को एक छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि नगर निगम में तीन वर्षाे से एक ही पटल पर तैनात लिपिक व अधिकारियों के पटलों को बदलने, दस हजार आबादी क्षेत्र में 28 सफाई कर्मचारी तैनात करने, आवारा पशुओं को गौशाला में शिफ्ट कराएं जाने, आउटसोसिंग ठेकेदारी पर लगे नलकूप ऑपरेटर, सफाई कर्मचारियों के पीपीएफ में हुए घोटाले की जांच कराएं जाने, आउटसोर्सिंग ठेकेदारी पर लगाए गए कर्मचारियों को जिला सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण बेरोजगारों की भर्ती नियमानुसार की जाने की मांग की गई है।

Read More »

भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश कार्य समिति की बैठक सम्पन्न

फिरोजाबाद। भारतीय मजदूर संघ की 169 वीं प्रदेश कार्य समिति की बैठक स्वामी बच्चू बाबा विद्या मंदिर जलेसर रोड पर आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश अध्यक्ष विश्वेश्वर राय, उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री अनुपम, राष्ट्रीय मंत्री बीएमएस अशोक शुक्ला, प्रदेश महामंत्री अनिल कुमार उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रदेश की वार्षिक श्रमिक पत्रिका श्रम आराधना का विमोचन किया। इस अवसर पर संगठन मंत्री अनुपम ने कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्याे को तेजी से विस्तार लाने के लिए प्रेरित किया। प्रदेश महामंत्री अनिल कुमार उपाध्याय ने वृृत्त निवेदन प्रस्तुत किया।

Read More »

होटल संचालक को वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजरही बाईपास पर होटल संचालक अपने होटल के बाहर सड़क किनारे खड़ा था। तभी सड़क से गुजरे वाहन ने उसको जोरदार टक्कर मार दिया। वाहन की टक्कर से होटल संचालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी छेददु का 45 वर्षीय पुत्र विनोद दीक्षित खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजरही बाईपास पर होटल किए हुए था। वह अपने होटल के बाहर सड़क किनारे खड़ा था। तभी वहाँ से गुजरे वाहन ने उसको जोरदार टक्कर मार दिया। वाहन की टक्कर से विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक

Read More »

छात्राओं ने लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। महापौर एवं नगर आयुक्त के आदेशों के क्रम में स्वच्छ पाठशाला अभियान के अंतर्गत बंधन स्वच्छता अभियान के दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा श्यामा देवी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं नें एक स्वच्छता रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
शनिवार को महापौर कामिनी राठौर के निर्देश एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के आदेशों के अनुपालन में जौनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव के निर्देशन में श्यामा देवी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकाल लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

Read More »

मोबाइल चार्जिंग में लगाते समय करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

फतेहपुर। जिले के ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तौर गांव में बीती रात एक युवक घर मे मोबाइल चार्जिंग के लिए लग रहा था। तभी वह बिजलीं के करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मुत्तौर गांव निवासी रमेश का 21 वर्षीय पुत्र सोहन लाल उर्फ मोहित लाल बीती रात घर में मोबाइल चार्जिंग में लग रहा था। तभी वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना परिजनों ने पुलिसब को दी।

Read More »

पुलिस की गिरफ्त में आये वाहन चोर

फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की है।
थाना प्रभारी उत्तर कमलेश सिंह हमराह के साथ जलेसर रोड पर चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस ने झील की पुलिया से दो लोगों से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस ने थाने में जब उनसे सख्ती सो पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दो चोरी की बाइक नगला पान सहाय के समीप एक खंडहर नुमा मकान में रखी हैं। पुलिस ने उनके साथ जाकर वहां से दो मोटरसाइकिल बरामद की है।

Read More »

जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण

खागा/फतेहपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील परिसर के सभागार कक्ष में जिलाधिकारी श्रुति सिंह की अध्यक्षता में फरियादियों की लगभग 142 शिकायतों में लगभग 08 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। शेष 134 प्रार्थना पत्रों को तत्काल विभागीय अधिकारियों को निस्तारित करने हेतु आदेशित किया।
खागा तहसील परिसर के सभागार कक्ष में सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की आयी शिकायतों को निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि सर्वाधिक फरियादियों के प्रार्थना पत्र राजस्व, पुलिस,विद्युत, आपूर्ति व अन्य विभागों की पायी गयी थी साथ ही बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की कुल 142 प्रार्थना पत्र प्राप्त किया गया है। जिसमें से मौके पर ही 8 प्रार्थना पत्रों को निस्तारण कर दिया गया शेष 134 फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के लिए आदेशित किया गया है।

Read More »

गांवों में भी लगवाएंगे सीसीटीवी, बच नहीं पाएंगे अपराधी-एसएसपी

फिरोजाबाद। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन डीएम की अध्यक्षता में टूंडला तहसील सभागार में किया गया। जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतों को सुन उनका निस्तारण कराया। समाधान दिवस में 151 शिकायतें दर्ज की गईं, इनमें से सात शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
डीएम डा.उज्ज्वल कुमार और एसएसपी आशीष तिवारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। सुबह दस बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक 151 शिकायतें दर्ज की गईं, इनमें से सात शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक शिकायतें अवैध कब्जे यानि राजस्व विभाग, पुलिस, बिजली, राशन समेत अन्य विभागों की प्राप्त हुईं। शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सात दिनों के अंदर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाएगा। निस्तारण न कराने वाले अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

मामूली विवाद में हुई मारपीट में किशोरी गम्भीर रूप से घायल

फतेहपुर। खागा कोतवाली के आकिलपुर ऐरायां गांव में हैंडपम्प पर पानी भरने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने किशोरी को लात घुसो और पत्थर से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना पीड़ित के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने प्राथमिकता दर्ज कर घायल किशोरी को इलाज व मेडिकल के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र लेकर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के आकिलपुर ऐरायां गाँव निवासी स्व. प्रकाश की 16 वर्षीय किशोरी आज सुबह खेत से काम कर जब वापस घर आई तो घर के समीप लगे हैण्डपम्प पर पानी भरने चली गई। वही पड़ोसी भजन की पुत्री साधना, घ्यान सिंह की पत्नी लक्ष्मी से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। तभी साधना का पिता भजन भी आ गया और साधना, लक्ष्मी और भजन तीनो ने मिलकर नेहा को ज़मीन में गिराकर लात घूंसों और पत्थर से मारपीट कर घायल कर दिया।

Read More »