Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

अधिकारी व जनप्रतिनिधि अपने दायित्वों के प्रति हों गम्भीर-देवेन्द्र सिंह भोले

2017.05.27 09 ravijansaamnaजिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) बैठक में विकासकार्यों को युद्धस्तर पर करने की हुई चर्चा
शासकीय कार्यो के क्रियान्वयन में ईमानदारी, पारदर्शिता, समयबद्धता, गुणवत्ता को बनाये रखें: सांसद
शासकीय कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा किया जायेगा: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि केन्द्र व प्रदेश सरकार दोनों का उद्देश्य है कि जनपद का अधिक से अधिक विकास हो। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपने दायित्वो के प्रति गम्भीर हो। भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा गरीबो के कल्याण के लिए अनेको योजनाएं चल रही है। जिनकी जानकारी गरीबो को दे, तथा उसका लाभ प्रभावी तरीके उन तक पहुॅचाये। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना मनरेगा पर चर्चा करते हुए निर्देश दिये कि अधिकारी इसमें भारत सरकार व प्रदेश सरकार व गाइड लाइन के अनुरूप कार्य करें। वर्तमान वर्ष 2017-18 में 46307 परिवारों को लाभांवित करने का लक्ष्य के सापेक्ष 3085 परिवारों को रोजगार 

Read More »

डीएम ने दैनिक उपभोग वस्तु वाली कैन्टीन का फीताकाटकर किया शुभारंभ

2017.05.27 04 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट प्रांगढ़ में स्टेट बैंक के पीछे व सूचना विभाग के नीचे बने विशाल कक्ष में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम डिपो कलेक्ट्रेट इकाई का शुभारंभ फीताकाटकर व दैनिक उपभोग की वस्तु, साबुन, शैम्पू, बिस्कुट, नमकीन, टूथपेस्ट आदि खरीददारी कर तथा तथा मैनेजर को नगद भुगतान देकर कैन्टीन की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि सरकारी कैन्टीन पर दैनिक उपभोग की वस्तुयें सस्ती, टिकाऊ व गुणवत्ता परख होती है। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि वे दैनिक उपभोग की वस्तुओं को कैन्टीन से खरीदकर कैन्टीन को लाभप्रद स्थिति में लाये ताकि कैन्टीन में अधिक से अधिक सामग्री बिकने के लिए आमजन विशेषकर सरकारी कर्मचारियों को 

Read More »

डीएम ने कलेक्ट्रेट कक्ष में एक दर्जन से अधिक फरियादियों की समस्याओं को सुना

2017.05.27 03 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में फरियादियों की समस्या सुनी तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समस्याओं के निस्तारण में बिलंब न करें। छोटी-छोटी समस्याओं के निस्तारण न होने पर वे बड़ी बन जाती है अतः ब्लाक, तहसील के अधिकारी समस्याओं के निस्तारण को गंभीरता से ले। डीएम को फरियादियों की समस्या सुनने के दौरान एक राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों ने भी मुलाकात की तथा अपनी समस्याओं को डीएम को अवगत कराया तथा डीएम को एक ज्ञापन भी दिया। इसके अलावा हैंडपंप, राशन कोटेदार द्वारा राशन न

Read More »

नवागंतुक अधिकारियों ने अपना कार्यभार सकुशल रूप से करना किया शुरू

सरकार की मंशा के अनुरूप शासकीय कार्याें को युद्धस्तर पर किया जायेगा पूराः नवागंतुक अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में नवागंतुक सीएमओ के पद पर डा. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, एनएचएआई के परियोजना प्रबन्धक के पद पर आरके वर्मा व जिला पूर्ति अधिकारी के पद पर अंशिका दीक्षित द्वारा अपना पदभार ग्रहण करने के पश्चात विभागीय कार्य सकुशल रूप से करना प्रारंभ कर दिया गया है तथा नवागंतुक अधिकारियों ने कहा 

Read More »

भर्ती बोर्ड की लापरवाही की सजा भुगत रहे 4000 भावी दरोगा

2017.05.27 01 ravijansaamnaसैकड़ों अभ्यर्थियो ने लखनऊ में डाला डेरा, प्रदर्शन किया बोले सरकार कराए पोस्टिंग,
लखनऊ, पंकज कुमार सिंह। पुलिस बल की कमी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश को आज भी पुलिस बल की मांग बनी हुई है। इसी कमी की पूर्ति के प्रयास में तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2011 में 4000 दरोगाओं की भर्ती की गई थी। लेकिन यह भर्ती आज तक नहीं हो सकी। जबकि इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण वर्ष 2016 में पूरा हो चुका है। शनिवार को दरोगा भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों ने पोस्टिंग की मांग को लेकर लखनऊ में 26 मई से लगातार आमरण अनशन पर बैठ गए है। शुक्रवार को सैकड़ो अभ्यर्थियों ने कैण्डल मार्च भी निकाला था। अभ्यर्थियों की मांग है कि ग्रुप डिस्कशन हो चुका है और प्रशिक्षण भी पूरा हो चुका है। अब सरकार पोस्टिंग कराए। सामूहिक बातचीत के दौरान 

Read More »

शराब ठेका हटाने लिए दिया धरना, फूंका आबकारी विभाग का पुतला

2017.05.27. 1 ssp shrab theka virodhकानपुर, अर्पण कश्यप। चौ राम गोपाल यादव चौराहा बर्रा-8 पर शराब ठेका खुलने का विरोध अब स्थानीय लोगों ने करना शुरू कर दिया है। गायत्री सेवा समिति के बैनर तले शुक्रवार को क्षेत्रीय पार्षद पुत्र अर्पित यादव ने स्थानीय लोगों के साथ धरना दिया। अर्पित यादव ने बताया कि बर्रा-8 स्थित ब्ल्सि अस्पताल चौराहा के पास पहले से ही कई शराब ठेके खुले हैं जिनपर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है और इस चौराहा पर से गुजरने वाली क्षेत्र की बहन बेटियों को शराबियों की छींटाकसी का सामना करना पड़ता है लेकिन सबकुछ चुपचाप सहते हुए चली जाती हैं। हद तो अब यहांतक हो गई है कि चौ. राम गोपाल चौराहा पर शराब का ठेका खोलकर क्षेत्रीय लोगों की नींद हराम करने का काम किया गया है।

Read More »

अब अपंजीकृत नोटरी धारक भी बन जायेंगे भवन स्वामी!

2017.05.26. 2 ssp kda news jarauliजरौली फेस एक व दो के लोगों को मिलेगी राहत
कानपुर विकास प्राधिकरण को मिलेगा वित्तीय लाभ
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर विकास प्राधिकरण अब तक उन्हें ही वैध कब्जेदार मानता रहा है जिन्होंने कानपुर विकास प्राधिकरण से सम्पत्ति का आवंटन करवाया हो या मूल आवंटी से पंजीकृत अनुबन्ध करवाया हो, लेकिन अब प्राधिकरण की नींद टूट चुकी है और अपना राजस्व बढ़ाने के लिए अपंजीकृत कब्जेदारों को भी मालिकाना हक देने को राजी हो गया है। इससे जहां एक ओर उन लोगों को राहत मिल जायेगी जो लोग दसकों से मालिकाना हक पाने के लिए जद्दोजेहाद कर रहे थे वहीं दूसरी ओर वर्तमान कब्जेदार उन मूल आवंटियों के ब्लैकमेलिंग से भी बच जायेंगे जो दसकों पहले अपने भवनों को बेंच कर चले गए थे।
बताते चलें कि जागरूकता के अभाव में हजारों क्रेताओं ने अपंजीकृत दस्तावेजों के सहारे बेचनामा करार दसकों पहले कर लिया था लेकिन कानपुर विकास प्राधिकरण ने उन्हें सम्पत्ति का मालिकाना हक देने से मना कर दिया था।

Read More »

फौजी ने थानाध्यक्ष को दो तमाचे जड़े

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कोतवाली गेट पर डम्फर चालक को हड़का रहे फौजी को रोकना पुलिस को मंहगा पड़ गया। फौजी के दो थप्पड़ खाकर कार्यवाहक थानाध्यक्ष चैंधिया गये। बाद में दबाव पड़ने पर फौजी को थाने से छोड़ दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम मवई भच्छन निवासी विवेक विश्वकर्मा की बहन की शादी कोतवाली के पास स्थित गेस्ट हाउस से आज है। जिसमें शरीक होने आए रिस्तेदार फौजी सुनील कुमार ओझा की आज शुक्रवार सुबह बाइक में कट मारने को लेकर कोतवाली गेट पर डम्फर चालक से बहस हो रही थी। पुलिस के सिपाहियों के हस्ताक्षेप के बाद फौजी व सिपाही भिड़ गये। 

Read More »

दबंगों ने पुजारी की नाक व गुप्तांग काटा

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। तन्त्र मन्त्र की शंका में दबंग तान्त्रिक को मारपीट के बाद रात में घर से उठा ले गये और उसकी नाक व गुप्तांग काट कर उसे घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर कोतवाली पहुंचे ग्राम जगन्नाथपुर निवासी नत्थू ने पुलिस को बताया आज तड़के सुबह गाॅव के विमलेश छोटे चन्दा व छुटकी ने उसके घर पर धावा बोल कर उसे व उसकी पत्नी राजकुमारी के साथ मारपीट की और बेहोशी की हालत में मुझे(नत्थू) उठा ले गये। खेतों में ले जाकर उक्त लोगों ने धारदार हथियार से उसकी नाक व गुप्तांग काट दिया। सुबह पुत्र बहू व पत्नी ढूढ़ती हुई खेतों में पहुंची जहाॅं से घायल नत्थू को उठा कर घर लाई और अब न्याय के लिये थाने आई है। पीड़ित नत्थू का कहना है कि मेरे घर के सामने शंकर जी का सार्वजनिक मन्दिर है जिसे दबंग हटाना चाहते हैं। इसी बात से नाराज उक्त लोगों ने घटना को अंजाम दिया है।

Read More »

अंग्रेज ने भीमराव की पत्नी का हाथ तोड़ा

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम ककरहिया में बीती रात बच्चों के झगड़े से नाराज दबंगों ने रात दस बजे हमला बोलकर वृद्ध शषि पत्नी भीमराव निवासी ग्राम ककरहिया पतारा ने पुलिस से शिकायत की है कि पड़ोसी कल्लू गुड़िया व अंगे्रेज ने बच्चों के विवाद में बीती रात हमला बोल कर मारपीट की जिससे उसका हाथ टूट गया है।

Read More »