Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

अकबरपुर तहसील के सामने एलआईसी सिंगल विन्डों का हुआ शुभारंभ

2017.03.07 02 ravijansaamnaग्राहकों से एलआईसी कर्मी व एजेन्ट मधुर व संवेदनशील व्यवहार बनाकर उसकों जीवन सुरक्षा लाभों की दे जानकारी: एके श्रीवास्तव
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर तहसील के सामने एलआईसी ने ग्राहकों को समय समय पर एलआईसी द्वारा लाभ परख योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनके पालिसी का प्रीमियम जमा करने के लिए एलआईसी सिंगल विन्डो का शुभारंभ कानपुर मण्डलीय कार्यालय के सेल्स मण्डलीय सेल्स मैनेजर एलआईसी एके श्रीवास्तव ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि यह ग्राहकों को सातों दिन सेवा देगा। उन्होंने एलआईसी के शाखा प्रबन्धक ब्रजमोहन गुप्ता सहित उपस्थित एलआईसी के अधिकारियों व एजेन्टों से कहा कि किसी भी संस्था का ग्राहक उसका भगवान होता है।

Read More »

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति के साथ वृक्षारोपण किया

2017.03.07 01 ravijansaamnaमनमोहक रही गजल- बीत गये वे वापस आते नही, आते है नये लोग, पुराने आते नहीं‘‘
बच्चों को शिक्षा के माध्यम से आत्मविश्वास को जागृत व मजबूत करने का कार्य करें
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सिकन्दरा तहसील ब्लाक संदलपुर ग्राम जमौरा स्थित सरस्वती ज्ञान विद्या मंदिर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर में जहां वृक्षारोपण किया गया वहीं छात्र-छात्राओं ने अनेकों मनोरंजक आकर्षक ज्ञान वर्धक सास्कृतिक कार्यक्रमों की भी आकर्षक प्रस्तुति की। 

Read More »

महिलाओं का संघर्ष तो माँ की कोख से ही शुरु हो जाता है

dr. neelamमहिलाओं ने स्वयं अपनी ‘आत्मनिर्भरता ‘ के अर्थ को केवल  कुछ भी पहनने से लेकर देर रात तक कहीं भी कभी भी कैसे भी घूमने फिरने की आजादी तक सीमित कर दिया है। काश कि हम सब यह समझ पांए कि खाने पीने पहनने या फिर न पहनने की आजादी तो एक जानवर के पास भी होती है। लेकिन आत्मनिर्भरता इस आजादी के आगे होती है, हमारी संस्कृति में स्त्री को पुरुष की अर्धांगिनी कहा जाता है।
अगर आँकड़ों की बात करें यह तो हमारे देश की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती हैं।
महिलाओं की स्थिति में सुधार के लिए अनेक कानून और योजनाएं हमारे देश में  बनाई गई हैं लेकिन विचारणीय प्रश्न यह है कि  हमारे देश की महिलाओं की स्थिति में कितना मूलभूत सुधार हुआ है।
चाहे शहरों की बात करें चाहे गांव की सच्चाई यह है कि महिलाओं की स्थिति आज भी आशा के अनुरूप नहीं है। चाहे सामाजिक जीवन की बात हो, चाहे पारिवारिक परिस्थितियों की,
चाहे उनके शारीरिक स्वास्थ्य की बात हो या फिर व्यक्तित्व के विकास की,
महिलाओं का संघर्ष तो माँ की कोख से ही शुरु हो जाता है।

Read More »

होली में करें स्किन और हेयर की केयर

2017.03.06.3 ssp beauti tipsहोली में स्किन केयर के लिए करें क्लींजिंग, टोनिंग, माॅस्चरायजिंग क्लींजिंग
क्लीजिंग एक अच्छा तरीका है स्किन को क्लीन करने का। स्टीम लेने पर त्वचा के रोमछिद्रखुल जाते हैं और अंदर से सफाई हो जाती। होममड क्लींजर बेस्ट आप्शन है। आप कच्चा दूध लें और उसमें थोडा-सा नमक और चाहें, तो हल्दी भी मिला लें और काटन बाल से क्लींज करें। रोज वाटर भी एक अच्छा आप्शन है। काटन बाल को गुलाबजल में भिगोकर स्किन साफ करें। टोनिंग क्लींजिंग के बाद टोनिंग जरूर करें। टोनिंग से त्वचा के खुले रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और स्किन टाइट हो जाती है।मिनरल वाटर भी अच्छा स्किन टोनर है।माॅस्चरायजिंग टोनिंग के बाद माॅस्चरायजिंग भी बहुत जरूरी है। माॅश्चरायजर से स्किन की नमी बरकरार रहती है और वो ड्राई नहीं होती।
अगर स्किन आयली है। तब भी माइश्चराइज जरूर करे, आयली स्किन के लिए आयल फ्री माइराइजर का प्रयोग करे।
बालों से रंग साफ करने के लिये मग में पानी के साथ नींबू का रस मिला लें। फिर इससे अपने बालों को धोएं।

Read More »

रोडवेज बस हुई बेकाबू

2017.03.06 05 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड पर आज तड़के सुबह एक रोडवेज बस बेकाबू हो गई जिससे बस विद्युत खम्भों को तोड़ते हुये पुलिया से टकरा कर रूक गई। बस में सवार यात्रियों में जहां चीख पुकार मच गई वहीं आगरा रोड क्षेत्र में सुबह से ही बिजली गायब है। आज तड़के सुबह करीब 4 बजे आगरा से मेरठ जा रही सोहराब गेट डिपो की रोडवेज बस अचानक चालक के नियंत्रण से बेकाबू हो गई और बस आगरा रोड पर बम्बा के पास 3-4 विद्युत पोलों को तोड़ते हुये बम्बा की पुलिया को तोड़ते हुये रूकी। 

Read More »

गृहकर व जलकर में वृद्धि को लेकर डीएम को ज्ञापन

portal head web news2हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को उनके ऑफिस पर जाकर सौंपा। ज्ञापन में नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा गृहकर व जलकर में बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रगट किया गया है एवं शहर के छात्र शुभम माहेश्वरी के 15 दिनों से लापता होने पर शीघ्र पता लगाये जाने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में सेवादल के पूर्व जिला चीफ पं. ऋषि कुमार कौशिक, लोकसभा के पूर्व कोऑर्डिनेटर जयशंकर पाराशर, अविनाश पचैरी, अनुज संत, जिला सोशल मीडिया के प्रभारी कपिल नरूला, संजय कप्तान, छीतरमल शर्मा, ललतेश गुप्ता, मुन्नी देवी, कस्तूरी देवी पन्नालाल, संतोष उपाध्याय आदि आदि मौजूद थे।

Read More »

कैमिकल के रंगों से बचें-डा. कुनाल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। होम्योपैथिक मैडीकल एसोसियेशन आॅफ इंडिया की बैठक डा. संजय के. शर्मा की अध्यक्षता में किला गेट स्थित गणेश मार्केट में डा. कुनाल वाष्र्णेय के होम्यो क्लीनिक पर हुई। बैठक में डा. हर्ष गर्ग ने होली के समय होने वाली बीमारियों चेचक, खसरा, छोटी माता, फ्लू एवं होली के रंगों से होने वाली परेशानियों पर चर्चा करते हुये होम्योपैथिक चिकित्सा का महत्व बताया। डा. कुनाल वाष्र्णेय ने कहा कि कैमिकल के रंगों से बचना चाहिये। 10 अप्रैल को होने वाले विश्व होम्योपैथी दिवस को हर्षोल्लास से मनाये जाने के लिये भी विचार किया गया। अन्त में फूलों व गुलाल से सभी आपस में गले मिले। इस अवसर पर डा. ताराचन्द्र अरोरा, डा. एच. के. शर्मा, डा. इन्द्र वाष्र्णेय, डा. संदीप गहलौत आदि उपस्थित थे।

Read More »

वेतन न मिलने पर बिजली कर्मचारियों में गुस्सा

2017.03.06 03 ravijansaamnaनहीं करेंगे काम, बिजलीघर पर लटकायेंगे ताला 
हाथरस/सासनी, नीरज चक्रपाणि। ग्रामीण इलाकों में बनाए गये 33/11 विद्युत उपकेन्द्रों पर संविदा के रूप में तैनात एसएसओ कर्मचारियों को छह माह से वेतन न मिलने के कारण भारी उवाल है। संविदा कर्मियों ने आक्रोश जताते हुए ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही शीघ्र वेतन न मिलने पर बिजलीघर पर ताला लटकाने का ज्ञापन दिया। 

Read More »

मुफलिसी की भेंट चढ़ा श्रीकृष्ण

हाथरस/सासनी, नीरज चक्रपाणि। शासन प्रशासन भले ही गरीबी हटाने का दाबा कर ले मगर आज भी कई गांव और शहरों में बसे लोग मुफलिसी में अपनी जिंदगी के दिन व्यतीत कर रहे हैं इनकी ओर न तो किसी जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान है और न ही शासन के किसी कर्मचारी का, आखिर मुफलिसी में दिन गुजार रहे लोगों को बीमार होने पर उचित उपचार न मिलने के कारण मौत को गले लगाना पडता है। 

Read More »

चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम के निर्देश दिए

portal head web news2मुख्य चुनाव अधिकारियों से 7 मार्च की रात्रि तक तैयारी पूरी करने को कहा गया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। चुनाव आयोग (ईसीआई) ने चुनाव वाले सभी पांचों राज्‍यों पंजाब, उत्‍तराखंड, उत्‍तर प्रदेश, मणिपुर और गोवा के मुख्‍य चुनाव अधिकारियों को निर्देश जारी कर 11 मार्च को मतों की होने वाली मतगणना के लिए पुख्‍ते इंतजामात करने को कहा है। यह निर्देश, आयोग द्वारा पहले जारी दिनांक 05.05.2015 को जारी पत्र संख्‍या 51/8वीवीपीएटी/ 2015-ईवीएम और दिनांक 30.4.2014 को जारी पत्र संख्‍या 470/आईएनएसटी/2014-ईपीएस के अतिरिक्‍त है। उन पत्रों के माध्‍यम ने ईवीएम के भंडारण इनकी सुरक्षा, मतगणना कर्मचारियों की नियुक्ति/ मतगणना एजेंटों और मतगणना से संबंधित प्रक्रियाओं के बारे में विस्‍तृत विवरण जारी किया गया था। 

Read More »