Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

बहन की गोद भराई से पहले उठी भाई की अर्थी

♦ ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, परिवार की खुशियां मातम में बदलीं
मथुराः जन सामना ब्यूरो । कस्बा नौहझील में बाजार से सामान खरीदने आये बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।आज युवक की बहन की गोद भराई होनी थी, जहां खुशी वाले घर में मातम छा गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी युवक कपिल (26 वर्ष) पुत्र घोशीराम की बहन की गोद भराई की तैयारी इनायतगढ़ रोड़ स्थित कृष्णा मैरिज होम में चल रही थीं ,कुछ सामान लेने के लिए कपिल बाइक से बाजार आ रहा था तभी अचानक थाना रोड के सामने शेरगढ़ रोड़ पर शेरगढ़ की ओर जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जो कि गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से युवक को सीएचसी लाया गया जहां युवक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Read More »

काठ बाजार में हुए अग्निकांड के पीड़ितों दुकानदारों से मिले सपा के पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा

-धरने पर बैठे दुकानदारों को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आग से खाक हुए काठ बाजार में चल रहे धरने पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय सचिव राम आसरे विश्वकर्मा पहुंचे। जहां उन्होंने दुकानदारों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। पक्की दुकानों एवं मुआवजे की मांग को लेकर काठ कारोबारी धरना दे रहे हैं। दिन भर धरना स्थल पर समर्थन देने पहुंचने वालों का तांता लगा रहा। वहीं काठ कारोबारियों द्वारा आग के नुकसान का मुआवजा भी मांगा जा रहा है।
रविवार तड़के काठ बाजार में लगी आग से यहां पर सैकड़ों दुकानें जलकर राख हो गई थीं। करोड़ों के नुकसान में एक-एक कारोबारी को दो से दस लाख रुपये का नुकसान हुआ। कुछ बड़े दुकानदारों को 15 से 17 लाख रुपये का नुकसान अग्निकांड से पहुंचा। दीपोत्सव एवं सहालग के त्योहार पर अग्निकांड से तबाह हुए कारोबारी इस बार पक्की दुकानों की मांग पर अड़ गए हैं।

Read More »

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य कर्मचारी महासंघ एवं मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन की हुई बैठक

-बैठक में दिल्ली में आयोजित होने वाली महारैली को सफल बनाने को लेकर हुआ मंथन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। गुरूवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी महासंघ एवं मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, राष्ट्रीय शिक्षक संघ व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक बैठक कलैक्ट्रेट परिसर पर आयोजित की गई। बैठक में रामलीला मैदान नई दिल्ली में आयोजित होने वाली रैली को सफल बनाने को लेकर मंथन किया गया। साथ ही कहा कि पदाधिकारी एवं कर्मचारी तीन नवम्बर को बसों, निजी वाहन एवं ट्रेनों के माध्यम से रवाना होंगे।

Read More »

ग्रामीण क्षेत्रोें में खारे पानी व पेयजल की समस्याएं से जल्द मिलेगी निजात-डीएम

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत 3247.33 करोड़ की लागत से तैयार फिरोजाबाद सतही श्रोत पेयजल योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक कर नामित एजेंसी व जल निगम ग्रामीण अधिकारियों से अब तक की प्रगति को प्रोजेक्टर के माध्यम से जाना। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी एजेंसी व जल निगम के अधीशासी अभियंता को स्पष्ट निर्दंेश दिए कि कार्य को तेजी से किया जाए और निर्धारित समय को साप्ताहिक चार्ट बनाकर कार्य को करें और साप्ताहिक प्रगति से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराए। प्रत्येक 15 दिन बाद वह स्वंय कार्य प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्होने सभी सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाले कार्य का निरीक्षण करते रहें और जमीन आदि सम्बन्धी समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित कराए।
अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण पंकज कुमार ने बताया कि जनपद के भू-गर्भ जल में टीडीएस, फ्लोराइड एवं नाइट्रेड इत्यादि अशुद्धियॉ मानक से अधिक होने के कारण भू-गर्भ जल गुणवत्ता प्रभावित है, जो कि पीने योग्य नही है, इसी परिप्रेक्ष मे जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के समस्त विकास खण्डों नारखी, टूंडला, जसराना, हाथवन्त, एका, मदनपुर, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद एवं अरांव को सतही श्रोत आधारित पेयजल योजना से अच्छादित किए जाएगें, जिसमें 681 ग्राम लाभांवित होंगे।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी ने निजी चिकित्सालयों की समीक्षा

-बैठक में दो चिकित्सालयों के अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
– आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्ड धारकों को मिले बेहतर उपचार
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। गुरुवार को केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी एवं प्राथमिकता वाली आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में फिरोजाबाद जनपद के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड जारी करने एवं सुगमता से इलाज का लाभ उपलब्ध कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में योजनान्तर्गत आबद्ध निजी चिकित्सलयों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी चिकित्सालयों को निर्देशित किया गया कि चिकित्सालय परिसर में बैनर व पोस्टर लगाकर कियोस्क स्थापित करें तथा निशुल्क आयुष्मान कार्ड कैम्पों का जनपद के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में आयोजन कर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। जिससे लाभार्थियों को योजना का लाभ मिले सके।
मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने समीक्षा बैठक में माह अक्टूबर में माता जावित्री देवी हॉस्पीटल टूंडला व कीर्ति हॉस्पीटल शिकोहाबाद की असंतोषजनक प्रगति होने पर प्रगति बढाने हेतु सक्त निर्देश दिए।

Read More »

हाजी सूफी सैय्यद अबरार हसन शाह का उर्स 4 नवम्बर से

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। हाजी सूफी सैय्यद अबरार हसन शाह हसनी रहमतुल्ला आले का 44 वाँ सालाना उर्स मुबारक चार नवम्बर से दरगाह अबरारिया मोहल्ला कटरा पठानान में मनाया जायेगा। जिसमें हिन्दुस्तान के कोने-कोने से हिन्दू, मुस्लिम अकीदतमंद, श्रद्धालू, जायरीन व मुरीदेन शिरक्त करगें। यह उर्स हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है।
सूफी सैय्यद जमील नासिर अवरारी मुतवल्ली व सज्जादानशीन दरगाह अबरारी ने उर्स की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि हाजी सूफी सैय्यद अबरार हसन शाह हसनी रहमतुल्ला आले का 44 वाँ सालाना उर्स मुबारक चार से सात नम्बर तक दरगाह अबरारिया मोहल्ला कटरा पठानान में मनाया जायेगा। उर्स में शिरक्त करने के लिये मुरीदेन का आना शुरू हो गया है और उर्स में शिरकत करने कलन्दर हजरात भी तशरीफ ला रहे है। जमील नासिर अफशरी ने बताया कि उर्स में टीवी चौनल, रेडियो सिंगर कब्बाल हजरात के द्वारा कलाम पेश किया जाएगा।

Read More »

होटल संचालक समेत तीन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। वरिष्ठ उप निरीक्षक तेजवीर सिंह की तहरीर पर नौशहरा के समीप स्थित एपी होटल के संचालक समेत तीन लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। होटल में उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान कुछ लड़के लड़कियां मिले थे। होटल संचालक द्वारा दी गई झूठी जानकारी पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि उन्होंने उप जिलाधिकारी विवेक मिश्रा की सूचना पर नौशहरा स्थित एपी होटल पर जांच की। इस दौरान पता चला कि एपी होटल में अवैध गतिविधयां चल रही हैं। जब होटल के कमरों की जांच की गई तो पता चला कि उसमें कुछ लड़के-लड़कियां मौजूद हैं। जब संचालक से होटल का रजिस्ट्रेशन मांगा गया तो नहीं दिखा सका। होटल एंड रेस्टोरेंट के बाहर 499 रुपये प्रति कमरा रेट का बोर्ड लगा हुआ था।

Read More »

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों संग किया संवाद

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रामनरेश कटारा और नगर अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता जोनू के नेतृत्व में व्यापारी संवाद कार्यक्रम मनीष अग्रवाल के प्रतिष्ठान गुड़ मंडी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर खाद्य विभाग के मुख्य खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार और निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य खाद्य निरीक्षक ने व्यापारियों से कहा कि वे मिलावटी और नकली सामान बेंचने से बचें। त्यौहार के समय शुद्ध सामान बेंचे, जिससे लोगों को त्यौहार पर किसी डॉक्टर के यहां न जाना पड़े।
कार्यक्रम के दौरान अतिथि खाद्य विभाग के मुख्य खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार ने व्यापारियों से बताया कि आज कल पॉलिश चढ़ी हुई दालें बाजार में बिंक रही हैं। जब बड़े व्यापारी के गोदामों पर जांच की जाती है तो वे दालें नहीं मिलतीं, लेकिन जब खुदरा दुकानदार के यहां चेकिंग की जाती है तो पॉलिश युक्त दालें मिलती हैं।

Read More »

मां का शव घर में रखा और जमीन को लेकर झगड़ गये भाई, तीन घायल

-कई घंटों मां का शव घर में पड़ा रहा, ग्रामीणों के समझाने पर हुई अंत्येष्टि
शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मलिखानपुर गांव में बुधवार सायं छह बजे के करीब एक वृद्ध महिला कंठश्री (80) की बीमारी के चलते मौत हो गई। महिला की मौत की जानकारी होते ही उसके चारों बच्चे एकत्रित हो गए। इस दौरान भाइयों में जमीनी और मां के पास धन के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान एक पक्ष से तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है। मां का शव घर में रखा होने और भाइयों के आपस में झगड़ा करने को लेकर गांव में चर्चा जोरों पर है।
कंठ श्री (80) के तीन बेटा और एक बेटी है। कंठश्री अपने बेटा शिवदत्त के पास रहती थी, जबकि उसके दो अन्य बेटा बबलू और संजय गांव में ही अलग मकान बना कर रह रहे हैं। वहीं उसकी बेटी प्रियंका भी मां की मौत की खबर सुन कर गांव आ गई। बृहस्पतिवार सुबह शिवदत्त और उसके अन्य भाइयों में जमीनी और धन के बंटवारे को लेकर कहा सुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि मारपीट की नौवत आ गई। हंगामा होने लगा।

Read More »

बिना लाइसेंस और सेफ्टी उपकरण के बेंच रहा था पटाखा, मुकदमा दर्ज

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। एटा रोड पर लकी धर्मकांटा के पास एक व्यक्ति बिना लाइसेंस और सेफ्टी उपकरणों के पटाखा बेंचता हुआ पकड़ा गया। उप निरीक्षक ने उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
उपनिरीक्षक अशीष कुमार ने थाने में एक तहरीर दी। जिसमें कहा है कि बुधवार को वह एटा चौराहे पर संदिग्ध वाहन और व्यक्ति की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एटा रोड पर एक व्यक्ति चारपाई पर पटाखा रख कर विक्री कर रहा है। जिस पर भीड़ लगी हुई है। सूचना पर पहुंचे तो देखा एक व्यक्ति चारपाई पर रख कर पटाखा बेंच रहा है और उसके पास भीड़ लगी हुई है। लाइसेंस मांगा तो वह नहीं दिखा सका। पुलिस ने उसे मय पटाखों के पकड़ लिया। पकड़े गये युवक ने अपना नाम रामकुमार निवासी नोआ डेरी के पास बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से छह किलो ग्राम पटाखे बरामद किये है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Read More »