फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत 3247.33 करोड़ की लागत से तैयार फिरोजाबाद सतही श्रोत पेयजल योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक कर नामित एजेंसी व जल निगम ग्रामीण अधिकारियों से अब तक की प्रगति को प्रोजेक्टर के माध्यम से जाना। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी एजेंसी व जल निगम के अधीशासी अभियंता को स्पष्ट निर्दंेश दिए कि कार्य को तेजी से किया जाए और निर्धारित समय को साप्ताहिक चार्ट बनाकर कार्य को करें और साप्ताहिक प्रगति से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराए। प्रत्येक 15 दिन बाद वह स्वंय कार्य प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्होने सभी सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाले कार्य का निरीक्षण करते रहें और जमीन आदि सम्बन्धी समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित कराए।
अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण पंकज कुमार ने बताया कि जनपद के भू-गर्भ जल में टीडीएस, फ्लोराइड एवं नाइट्रेड इत्यादि अशुद्धियॉ मानक से अधिक होने के कारण भू-गर्भ जल गुणवत्ता प्रभावित है, जो कि पीने योग्य नही है, इसी परिप्रेक्ष मे जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के समस्त विकास खण्डों नारखी, टूंडला, जसराना, हाथवन्त, एका, मदनपुर, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद एवं अरांव को सतही श्रोत आधारित पेयजल योजना से अच्छादित किए जाएगें, जिसमें 681 ग्राम लाभांवित होंगे। उन्होने बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्डों हेतु सतही श्रोत आधारित पेयजल योजना के अन्तर्गत 02 पैकेज में प्राक्कलन तैयार किया गया है। जिसमें पैकेज 01 की अनुमानित लागत रू0 1399.74 करोड में जावड़ा पुल के पास ग्राम शिखा लोअर गंगा नहर जनपद-एटा पर इन्टेक बेल स्थापित कर जिसकी क्षमता 598 एमएलडी है, जिसमें से फिरोजाबाद के लिए 245 एमएलडी तथा जनपद आगरा के लिए 353 एमएलडी रहेगी। पैकेज 02 की अनुमानित लागत रू. 1847.76 करोड में अवर जलाशय निर्माण 263 तथा वर्तमान मंे अवर जलाशय 151 एवं वितरण प्रणाली एचडीपीई 4830 कि0मी0, राइजिंग मेन डीआई 1010 कि0मी0 एवं डिस्ट्रीव्यूशन डीआई 50 कि0मी0, 8 आईबीपीएस एवं गृह संयोजन हाउस होल्ड कनेक्शन-246404, वर्तमान में आईजीआरएस पर कुल ग्रामीण एफएचटीसी 288354 कनेक्शन तथा कुल हो चुके एफएचटीसी 64457 कनेक्शन के कार्य सम्मिलित किये गये है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी व कार्यदायी एजेन्सी के अभियंता एवं थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर देवेन्द्र सिह सहित टीम के लोग उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » ग्रामीण क्षेत्रोें में खारे पानी व पेयजल की समस्याएं से जल्द मिलेगी निजात-डीएम