-बैठक में दिल्ली में आयोजित होने वाली महारैली को सफल बनाने को लेकर हुआ मंथन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। गुरूवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी महासंघ एवं मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, राष्ट्रीय शिक्षक संघ व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक बैठक कलैक्ट्रेट परिसर पर आयोजित की गई। बैठक में रामलीला मैदान नई दिल्ली में आयोजित होने वाली रैली को सफल बनाने को लेकर मंथन किया गया। साथ ही कहा कि पदाधिकारी एवं कर्मचारी तीन नवम्बर को बसों, निजी वाहन एवं ट्रेनों के माध्यम से रवाना होंगे। बैठक में जावेद अली अध्यक्ष मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, दिलीप पांडे अध्यक्ष आरईएस., दौजीराम अध्यक्ष मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन कलेक्ट्रेट, डॉ सुभाष चंद्र अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, डॉक्टर शैलेंद्र सिंह जिला महामंत्री राजकीय शिक्षक संघ, अनिल कुमार जिला अध्यक्ष मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, संजय कुमार उपाध्यक्ष, नरेंद्र कुमार महामंत्री, नरेंद्र प्रताप मौर्य कोषाध्यक्ष, योगेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ, धर्मेंद्र कुमार नलकूप अध्यक्ष, शिवामैसी जिला अध्यक्ष ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, कृष्ण राजपूत जिला संगठन मंत्री, जितेंद्र सिंह यादव जिला मंत्री, परमानंद कोहली जिला संप्रेक्षक, योगेश चंद यादव, प्रेम किशोर, अरुण कुमार, मुकेश कुमार पुंडीर, गौरव कुमार, उत्केश सिंह, जेई. नावेद पवार खान, दलवीर जेई को भिन्न-भिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां सौंप गई। बैठक को सफल संचालन जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश कुशवाहा ने किया।
Home » मुख्य समाचार » पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य कर्मचारी महासंघ एवं मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन की हुई बैठक