-कई घंटों मां का शव घर में पड़ा रहा, ग्रामीणों के समझाने पर हुई अंत्येष्टि
शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मलिखानपुर गांव में बुधवार सायं छह बजे के करीब एक वृद्ध महिला कंठश्री (80) की बीमारी के चलते मौत हो गई। महिला की मौत की जानकारी होते ही उसके चारों बच्चे एकत्रित हो गए। इस दौरान भाइयों में जमीनी और मां के पास धन के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान एक पक्ष से तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है। मां का शव घर में रखा होने और भाइयों के आपस में झगड़ा करने को लेकर गांव में चर्चा जोरों पर है।
कंठ श्री (80) के तीन बेटा और एक बेटी है। कंठश्री अपने बेटा शिवदत्त के पास रहती थी, जबकि उसके दो अन्य बेटा बबलू और संजय गांव में ही अलग मकान बना कर रह रहे हैं। वहीं उसकी बेटी प्रियंका भी मां की मौत की खबर सुन कर गांव आ गई। बृहस्पतिवार सुबह शिवदत्त और उसके अन्य भाइयों में जमीनी और धन के बंटवारे को लेकर कहा सुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि मारपीट की नौवत आ गई। हंगामा होने लगा। इस दौरान लोग घर में रखे मां के शव की अंत्येष्टि की बात भूल गए और आपस में झगड़ा करने लगे। मारपीट से गांव में अफरा-तफरी मच गई। इसमें शिवदत्त का बेटा विशाल उर्फ बंटी, अर्जुन और पत्नी लक्ष्मी घायल हो गईं। जिन्हें गांव के लोग अस्पताल लाए। पुलिस ने उनका मेडिकल कराया है। मां की मौत के बाद जमीनी बंटवारे को लेकर झगड़े की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गांव के ही सभ्रांत लोगों के साथ मिल कर मामले को शांत कराया। इसके बाद परिजनों ने शव की अंत्येष्टि कर दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मां की मौत के बाद बंटवारे को लेकर उनके लड़कों में विवाद हो गया था। जिसमें तीन घायल हुए हैं। मामले को समझाबुझा कर शांत करा दिया है।