बबुरी/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अलग-अलग जगहों से अवैध रुप से शराब बेचने वालो को 70लीटर शराब के साथ पकड़ा है। इस क्रम में पुलिस के सूत्रों ने बताया कि एक व्यक्ति गौडिहार बाजार में दुकान खोलकर कच्ची शराब बेच रहा है इस सूचना पर थाना प्रभारी बबुरी द्वारा मय फोर्स के साथ गौडिहार बाजार में पहुँचे तो देखा कि लोग प्लास्टिक की गिलास में शराब पी रहे है तथा एक व्यक्ति मग्गे से शराब दे रहा है। जो व्यक्ति शराब दे रहा था तो उसे पकड लिया गया तथा मौके पर बरामद पिपिया को खोलकर सूघा गया तो तीक्ष्ण गंध आ रही है थी तथा कच्ची शराब थी। थाना प्रभारी बबुरी द्वारा मौके से 50 ली0 शराब को बरामद किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त हरिप्रसाद ग्राम भलुआ बिलौरी थाना चकिया के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 40/19 धारा 60 आब0 अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
इसी प्रकार दूसरी बरामदगी व गिरफ्तारी बबुरी पुलिस ने चकिया उतरौत तिराहे से की जहां पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति पिपिया में शराब लेकर चकिया की तरफ से उतरौत आ रहा है इस सूचना पर पुलिस ने उतरौत चकिया जाने वाले तिराहे पर उक्त व्यक्ति के आने का इंतजार करने लगे तभी एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोककर नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम सुरेन्द्र प्रजापति पुत्र स्व0 अलियार निवासी उतरौत बताया तथा तलाशी में उसके पास से पिपिया में 20 ली0 अवैध देशी शराब बरामद हुई। इस पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 42/19 धारा 60 आब0 अधि0का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।