Friday, November 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेलवे महाप्रबंधक ने किया सिटी स्टेशन का निरीक्षण

रेलवे महाप्रबंधक ने किया सिटी स्टेशन का निरीक्षण

1 (1)हाथरस, जन सामना संवाददाता। हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन का आज पूर्वोत्तर रेलवे के महा प्रबंधक द्वारा निरीक्षण किया गया तथा उनके निरीक्षण से रेलवे अधिकारियों में जहां खलबली मची रही वहीं रेलवे महा प्रबंधक को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों व रेलवे परामर्शदात्री के सदस्यों व रेलवे कालौनी के लोगों की भीड़ ने घेर लिया और अपनी-अपनी समस्याये बतायीं और वह थोडे समय बाद ही रवाना हो गये। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा द्वारा आज हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने स्पेशल ट्रेन द्वारा आये थे और उनके साथ रेलवे के उच्चाधिकारियों से लेकर पूरा अमला साथ था। सिटी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण से पूर्व ही स्टेशन पर साफ-सफाई, चूना छिडकाव आदि कर दिया गया था वहीं स्टेशन अधिकारी व कर्मचारी अपने पूरे ड्रेस कोड में दिखे। रेलवे महा प्रबंधक की ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर आकर रूकी तो रेलवे अधिकारी सतर्क हो गये और महाप्रबंधक राजीव मिश्रा ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया और रेलवे अधिकारियों से कार्यों के बारे में पूछताछ की। रेलवे महाप्रबंधक स्टेशन की अन्य व्यवस्थाओं को देख पाते या जानकारी ले पाते उससे पहले ही उन्हें तमाम राजनैतिक दलों के लोगों, समाजसेवियों, रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्यों आदि ने घेर लिया और उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए समस्याये बतायीं तथा समाधान की मांग की। रेलवे महाप्रबंधक राजीव मिश्रा को भीड द्वारा घेर लेने पर उनका मूड उखड गया और स्टेशन परिसर का ही निरीक्षण कर वापस ट्रेन में बैठ गये और कासगंज के लिये रवाना हो गये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ रेलवे डीआरएम निखिल पाण्डेय, स्टेशन अधीक्षक सतीश कुमार के अलावा रेलवे के अन्य उच्चाधिकारी व भारी मात्रा में जीआरपी व आरपीएफ की फोर्स मौजूद थी।निरीक्षण के दौरान तमाम संगठनों के लोगों ने रेलवे महाप्रबंधक से ओवरब्रिज, स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज, दूसरा प्लेटफार्म निर्माण, प्रतीक्षालय कक्ष, शौचालय, पानी आदि समस्याओं को उठाया और उनके निराकरण की मांग की जिससे कि आम जनता व यात्रियों को राहत मिल सके।