समय से उपस्थित हो मतगणना कार्मिक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 की मतगणना को निष्पक्ष, निर्भीक, भयरहित शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कानपुर देहात प्रशासन पूरी तरह से सचेत व गंभीर है। इसी कड़ी में मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण 3 मार्च को प्रातः 10 बजे से अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया जायेगा। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा प्रभारी अधिकारी मतगणना एवं प्रशिक्षण अमर पाल सिंह ने देते हुए बताया कि जिन कार्मिकों की ड्यूटी मतगणना कार्मिक के रूप में लगी है वे प्रत्येक दशा में 3 मार्च को अकबरपुर महाविद्यालय में मतगणना प्रशिक्षण के लिए समय से उपस्थित होकर मतगणना प्रशिक्षण को ले तथा 11 मार्च को होने वाले मतगणना कार्य को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक व त्रुटि रहित सम्पन्न करायें।