Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 429)

Jan Saamna Office

महिला उत्पीड़न प्रकरणों की सुनवाई 20 नवम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर द्वारा 20 नवम्बर 2019 पूर्वान्ह 11 बजे जनपद कानपुर देहात के सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश महिला आयोग में लंबित महिला उत्पीडन के मामलों की स्थलीय जन सुनवाई हेतु समीक्षा की जयेगी तथा साथ ही जनपद की महिलाए अपने उत्पीडन संबंधी प्रार्थनापत्र सदस्यों को सौंप कर अपनी समस्याओं के बारे में व्यापक रूप से विचार विमर्श कर सकती है।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसम्बर को दीवानी न्यायालय परिसर में होगी आयोजित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के अनुपालन में मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के निर्देशन में माह दिसम्बर दिनांक 14 दिसम्बर 2019 द्वितीय शनिवार को प्रातः 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर, कानपुर देहात में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी सचिव, सिविल जज(सी0डी0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, धारा-138 पराक्रय लिखित अधिनियम के वाद विद्युत एवंज ल विवाद (चोरी से सम्बन्धित विवाद), राजस्व वाद, व्यवहारिक वाद, पारिवारिक वाद, उत्तराधिकार के वाद तथा अन्य वाद/प्रकरण अधिकाधिक संख्या में निस्तारण किये जाने हेतु लिए जायेंगे।

Read More »

उत्तर प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए सरकार दे रही है स्टाम्प में छूट

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार रोजगारपरक उद्योगों की स्थापना के लिए स्टाम्प, शुल्क में छूट दे रही है। सरकार ने उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग विकास एवं सतत रोजगार प्रोत्साहन नीति 2018 के अन्तर्गत उल्लिखित प्रयोजनों के अनुसार 75 से 100 प्रतिशत तक स्टाम्प शुल्क में छूट दे रही है। खादी एवं ग्रामोद्योगों के लिए भूमि की उपलब्धता पर पूर्वांचल, मध्यांचल और बुन्देलखणड में 100 फीसदी तथा पश्चिमांचल में 75 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी में छूट दी जा रही है। इस नीति के तहत खादी एवं ग्रामोद्योग को प्रोत्साहित करने, क्षमता में सुधार तथा पूँजीनिवेश के द्वारा अधिक रोजगार सृजन के लिए सरकार ने ठोस कदम उठाये है। प्रदेश सरकार औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 के अन्तर्गत प्रयोजन में उल्लिखित तथ्यों के दृष्टिगत 50 से 100 प्रतिशत तक स्टाम्प शुल्क में छूट देने का प्राविधान किया है। स्टाम्प ड्यूटी में छूट से उद्योगों की स्थापना एवं औद्योगिक निवेश करने वालों उद्यमियों को नियमावली में दिये गये प्राविधानों के अन्तर्गत छूट प्रदान की जा रही है।

Read More »

बाल दिवस पर सकर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गरीब बच्चों को गिफ्ट दिए गये

कानपुर, जन सामना संवाददाता। बाल दिवस के दिन कई स्कूलों में बच्चों के लिए खेल कूद का आयोजन होता है, कई स्कूलों में बाल दिवस के दिन बच्चों को पिकनिक पर ले जाया जाता है, बाल दिवस के दिन बच्चों को गिफ्ट्स भी दिए जाते हैं। बाल दिवस उत्सव का आयोजन देश के भविष्य के निर्माण में बच्चों के महत्व को बताता है। उसी क्रम में आज अफीम कोठी चैराहे के पास अकिन चिल्ड्रेन एजूकेशन सेंटर व जूही टायर वाली मंडी मलिन बस्तियों में सकर वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा बाल दिवस के अवसर पर पांच सौ गरीब बच्चों को टिफिन, पेंसिल, बॉक्स, कॉपी आदि चीजों का वितरण किया गया। इस मौके पर सोसाइटी के डायरेक्टर समाजवादी पार्टी की नेत्री व समाज सेविका डा0 नूरी शौकत, आयशा बेगम, मोहित शुक्ला, सिद्धांत वर्मा, अर्चना, आशीष पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

बारादेवी मन्दिर के पास में चारों तरफ गंदगी का अंबार

क्षेत्रीय नागरिकों ने सफाई नायक का घेराव किया और नगर आयुक्त तथा महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाए
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। वार्ड-38 बारादेवी मन्दिर के पास में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गंदगी के कारण क्षेत्रीय लोग परेशान, दुर्गंध के कारण लोगों का जीना हराम है। इसके अलावा पूरे वार्ड में व्याप्त गंदगी कई बीमारियों को न्योता दे रही है। इस समय शहर बुरी तरह से डेंगू की चपेट में है और डेंगू के मच्छर गंदगी में पलते हैं। इन सबके बावजूद नगर निगम के अफसर इस तरफ से बिल्कुल उदासीन हैं। क्षेत्रीय लोगों में राजा बेटा व हरि स्वरूप तिवारी ने बताया की हम लोगों ने गंदगी की समस्या से नगर आयुक्त और नगर निगम के अफसरों को अवगत कराया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सफाई इंस्पेक्टर को कई बार सफाई कराने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने भी कोई ध्यान नहीं दिया मजबूरन हमें सफाई नायक का घेराव करना पड़ा। इस मौके पर क्षेत्रीय नागरिकों ने सफाई नायक का घेराव किया और नगर आयुक्त तथा महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों ने बताया की क्षेत्र में गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप अत्यधिक मात्रा में है। इस समय वैसे भी शहर में बीमारियां हैं लेकिन नगर निगम ना कूड़ा उठा रहा है और ना फागिंग करवा रहा है। यदि अफसर नहीं चेते और सफाई नहीं कराई गई तो हम सभी क्षेत्रीय लोग धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। आज नगर निगम और महापौर के खिलाफ प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजा बेटा, अमित, हरि स्वरूप तिवारी, शुभम शुक्ला, लखन, हिमांशु कुशवाहा, दीपू शुक्ला, शिवराम यादव, सुरेंद्र कुशवाहा, राजेंद्र आदि क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Read More »

अभी कठिन है डगर मन्दिर की

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा श्रीराम मन्दिर के पक्ष में दिये गए ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व निर्णय के बाद 491 वर्ष से चले आ रहे विवाद का अन्त भले ही हो गया हो, परन्तु मन्दिर निर्माण पर घमासान होना अभी शेष है। शीर्ष अदालत के आदेशानुसार मन्दिर निर्माण का दायित्व केन्द्र सरकार द्वारा गठित न्यास या ट्रस्ट को सौंपा जायेगा। उसके बाद यह ट्रस्ट ही तय करेगा कि मन्दिर कब और कैसे बनेगा। इस ट्रस्ट में कौन-कौन होगा इसके लिए केन्द्र सरकार ने अन्दर ही अन्दर कवायद शुरू कर दी है। इसके साथ ही ट्रस्ट में महती भूमिका निभाने तथा मन्दिर निर्माण का श्रेय लेने के लिए विभिन्न धर्मगुरु, राजनेता तथा अनेक हिन्दू संगठन भी पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। जिसकी परिणिति अन्ततोगत्वा एक दूसरे की टांग खिंचाई के रूप में होने की पूर्ण सम्भावना है।
गौरतलब है कि सन 1989 में रष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं ने भव्य राम मन्दिर निर्माण हेतु शिलान्यास करवाया था। इसमें गोरखनाथ मन्दिर के तत्कालीन महन्त अवैद्यनाथ की भी महती भूमिका रही थी। गोरखनाथ मन्दिर के वर्तमान महन्त मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ हैं। अतः ट्रस्ट में योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं संघ भी ट्रस्ट में अपनी विशेष भूमिका चाहेगा।

Read More »

यहाँ शराब पिलाई जाती है आज्ञा से फलाने चौकी इंचार्ज

कानपुर, अर्पण कश्यप। शायद ये गलत लिखा है पर जहाँ लिखा होता है वहां की तस्वीरे यही बोलती है की ये सही लिखा है! हम बात कर रहे है ढाबों, होटलो और शराब ठेकों की जहाँ साफ शब्दों में हिन्दी में लिखा होता है ’यहाँ शराब पीना सख्त मना है’ उसके बावजूद धड़ल्ले से सरे आम नशेबाजी होती है! वही नशेबाजों के सिर चढ़ते ही होता है उपद्रव जिसका खामियाजा भुगतते है शराब पिलाने वाले जिसका ताजा स्वरूप है सिंह ढ़ाबा चौकी से कुछ दूरी पर ही स्थित है। सिंह ढ़ाबा जहाँ कुछ दिनों पहले नशेबाजी के चक्कर में नशेबाजों ने ढ़ाबा संचालक को बुरी तरह पीट दिया था। जो की जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है ऐसे ही बहुत से होटल ढ़ाबे है जो की स्थानीय पुलिस के सरंक्षण में खुलेआम शराब बेची व पिलाई जाती है। आज कल फैशन के जनरेशन ठेकों ने नया रूप ले लिया है ’मैगी प्वाइंट’ जब कही न मिले शराब यहाँ आईये साथ मिलेगा कबाब बैठ कर पीने से लेकर खाने तक की व्यवस्था साथ ही पुलिस सुरक्षा भी।

Read More »

घरेलू विवाद के बाद युवक ने किया सोसाइड

कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा विश्व बैंक डी ब्लॉक इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी पर लटका हुआ शव मिला। वही फाँसी के फंदे पर शव लटका देख पत्नी की चीख-पुकार सुन इलाकाई लोग एकत्रित हो गए। जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौत की सूचना मिलते ही मौके पर बर्रा थाना पुलिस पहुँची और घटना की जांच में जुट गयी। आपको बताते चलें कि विश्व बैंक” डी ब्लॉक” निवासी आलोक पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में प्राइवेट नौकरी करता था। आज दोपहर उनकी पत्नी रितिका बच्चों की तबीयत खराब होने पर पास के एक डॉक्टर के पास दवा लेने गयी थी। कुछ देर बाद जब पत्नी रितिका घर लौटी तो उसने देखा कि आलोक का शव कमरे में पंखे से लटका हुआ था। पति का शव देख रितिका के होश उड़ गए। जिसके बाद रोने की आवाजें सुन कर आस पास के लोग जुट गए। जिसके बाद लोगों को घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौत की सूचना मिलते ही बर्रा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Read More »

प्रमुख सचिव ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, स्कूल का किया निरीक्षण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तहसील क्षेत्र के ग्राम जहाँगीराबाद स्थित रामलीला मैदान मे वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रमुख सचिव एवं कानपुर नगर जिले की नोडल अधिकारी कल्पना अवस्थी ने चौपाल लगाकर शौचालय किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री आवास आयुष्मान योजना वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन आदि की प्रगति आख्या देखी तथा ग्रामीणों की शिकायतें सुनी जिसमें आवास, शौचालय की तमाम शिकायतें आई।सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।जहाँगीराबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया व विद्यालय में कक्षा चार के छात्र अमित व छात्रा सनी से फूल व प्लांट के बारे में पूछा जिसका जवाब छात्रों ने बताया प्रमुख सचिव ने बच्चों को दीवाल पर पेंटिंग के द्वारा अंग्रेजी सीखने की बात कही वही कक्षा तीन में प्रमुख सचिव के द्वारा हिंदी की किताब में पाठ सात में इस्मे क्या शक है नाटक छात्र अमन छात्रा प्रिया व यशी के द्वारा कराया गया। वही प्रमुख सचिव के द्वारा कविता पूछी एक छात्र के द्वारा कविता सुनाई गई प्रमुख सचिव के द्वारा शिक्षिकाओं को बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई।

Read More »

प्रमुख सचिव ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रमुख सचिव व कानपुर जिले की नोडल अधिकारी कल्पना अवस्थी ने बुधवार अपराहन स्थानीय बेनी सिंह अवस्थी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर, आवश्यक निर्देश दिए। दिन में करीब 2:00 बजे स्वास्थ्य केंद्र पहुंची प्रमुख सचिव ने आकस्मिक कक्ष, दवा वितरण कक्ष, महिला जच्चा बच्चा केंद्र, एंटी रेबीज आदि का निरीक्षण कर व्यवस्था जांची। क्षेत्र में फैले डेंगू बुखार महामारी से निपटने के लिए चिकित्सा अधीक्षक डॉ कैलाश चंद्र को निर्देश दिए तथा एंटीरैबीज कक्ष पहुंचकर अभिलेखों की जांच पड़ताल की और इंजेक्शन अनुपलब्धता समस्या को गंभीरता से सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह, आदि अधिकारी गण मौजूद रहे। स्थानीय अस्पताल प्रशासन द्वारा दरवाजों, दीवारों आदि पर हड़बड़ी में कराया गया गीला पेंट लोगों के कपड़ों व हाथ पैर में लगता रहा। प्रमुख सचिव ने अस्पताल में फैली बदबू को लेकर भी प्रतिक्रिया जाहिर की।

Read More »