Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK 2 (page 29)

डीएम और विधायक ने किसानों की सुनी समस्याएं और नहरों का किया स्थलीय निरीक्षण

रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता।जनपद के नसरीबाद क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जब जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव और क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे। सूचना मिलते ही क्षेत्र के किसान भी अपनी समस्याओं को बताने के लिए सीएचसी पहुंच गए। वहीं पर ने डीएम ने किसानों की समस्याओं को सुना। इस दरम्यान किसानों ने जिलाधिकारी को बिजली, आवास पशुओं व खेतों में सिंचाई के लिए नहरों में पानी पहुंचाने आदि समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि बिजली की व्यवस्था व रजबहा डीह नहर व सलोन सहित जनपद की अन्य नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाने के लिए कहा कि आप लोग अपनी समस्याओं की सूची उपलब्ध करा दें। जिससे निराश्रित गोवंशों को गौशालाओं में पकड़ कर रखा जा सके। आवारा पशुओं के लिए शासन व प्रशासन द्वारा जनपद में अन्य गौशालाओं व गोसंरक्षण केन्द्र की स्थापना की कार्यवाही करने जा रही है। जिससे आवारा व निराश्रित पशुओं को रखा जा सकेगा।

Read More »

हफ्तों पहले ट्रांसफार्मर के जलने से सैकड़ों घरों में छाया अंधेरा और अधिकारी कर रहे अनदेखी

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोटिया चित्रा गांव के सैकड़ों घरों को विद्युत आपूर्ति के लिए गांव के पास 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जो करीब सप्ताह पूर्व जल गया है। अधिकारियों की लचर व्यवस्था के चलते सूचना के बावजूद भी अभी तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा सका। जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है।ग्राम प्रधान नरेंद्र यादव, राकेश कुमार अग्रहरि, नीरज सिंह, दुष्यंत सिंह, छोटू शुक्ला, बुधराज, दीपू तिवारी आदि ने बताया कि गांव के पास लगा हुआ 63 केवीए का बिजली का ट्रांसफार्मर करीब एक सप्ताह पूर्व जल गया।

Read More »

डीएम-एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागार की सभी बैरकों का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बंदियो से वार्तालाप कर जिला कारागार की व्यवस्था व समस्या के बारे में पूछा गया। डीएम-एसपी ने जेल की व्यवस्थाओं को नियमानुसार दुरुस्त रखने के साथ ही महिला/पुरुष बंदी गृह एवं मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाने के निर्देश दिये। बंदियों को खांसी, जुखाम, बुखार आदि बीमारियों से ग्रस्त वाले बंदियों पर विशेष ध्यान दिया जाये। वृद्ध महिलाओं व बच्चों, बुजुर्ग आदि पर विशेष ध्यान दें। महिला/पुरुष बन्दियों से जेल की व्यवस्थाओं व उनके बारे में भी जानकारी ली।

Read More »

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की लिया जायजा

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसीराबाद का आज औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जनरल वार्डों में पहुंचकर रोगियों का हाल जाना तथा उनसे वार्ता करते हुए कहा कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी तो नही है, इलाज ठीक प्रकार से हो रहा है कि नही। इस पर मरीजों ने जिलाधिकारी को बताया कि उनका इलाज ठीक प्रकार से हो रहा है तथा किसी प्रकार की समस्या नहीं है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में रोगियों के साथ आये तीमारदारों से भी बात की। उन्होंने उपस्थिति चिकित्सकों को निर्देश दिये कि आये हुए सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध कराते हुए इलाज किए जाने के साथ-साथ सामु0 स्वा0 केन्द्र में साफ-सफाई को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय कोविड-19 बूस्टर डोज वैक्सीनेशन के बारे में उपस्थित चिकित्सकों से जानकारी ली। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक जनमानस को कोविड-19 की बूस्टर डोज लगाने के लिए निर्देश दिये।

Read More »

आंगनबाड़ी केन्द्रो पर घोटाला जारी,गरीबी के शिकार बच्चों तक नही पहुंच पा रहा पोषाहार

हाथरस। जनपद में आंगनबाड़ी केन्द्रो के नाम पर घोटाला जारी है? हालात ये हैं कि आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेहत कागज पर बेहतर, धरातल पर बेहद खस्ता है?सरकार भले ही बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर रही हो, लेकिन सच्चाई यह है कि इसका लाभ गरीब व कुपोषण के शिकार बच्चों तक नही पहुंच पा रहा है।आंगनबाड़ी के नाम पर लूट का खेल चल रहा है? इसमें ऐसा नही है कि इसकी सच्चाई ऊपर तक के अधिकारियों को न हो, लेकिन लूट में सभी की बराबरी की हिस्सेदारी की चर्चाएं आम हैं?लाभार्थियों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों, किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं को हर महीने दिया जाने वाला पोषाहार अप्रैल महीने के बाद अब तक नही दिया गया है? यानी मई से अब तक का पोषाहार कौन खा गया? इसे लेकर जिम्मेदार तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं?आंगनबाड़ी केन्द्रों की देखभाल के लिए बाल विकास परियोजना से जुड़े अधिकारियों, कर्मियों एवं सेविका-सहायिका के वेतन-मानदेय पर सरकार करोड़ों खर्च कर रही है, लेकिन भ्रष्टाचार व्यवस्था को निगल रहा है?

Read More »

कांवड़ यात्रा के मार्ग में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस ने की पैदल गश्त और चेकिंग

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली के निर्देशन में श्रावण माह के त्योहारों/कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जनपद रायबरेली के समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष तथा चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीम के साथ सर्किल/थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रमुख चौराहों/ तिराहों/कस्बों/ सर्राफामार्केट/बाजार/ रेलवे स्टेशन/वस स्टाप/ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा अन्य प्रमुख स्थानों पर भ्रमणशील रहकर पैदल गश्त/चेकिंग की जा रही है । साथ ही जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों में बैरियर/पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की सघन चेकिंग की गई।

Read More »

गंगा घाट तक जाने वाले मार्ग पर प्रधान ने सड़क निर्माण की मांग की तो पीडब्ल्यूडी ने दिए गलत तथ्य

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।क्षेत्र के बादशाहपुर ऐतिहासिक गंगा घाट को जाने वाले मार्ग की हालत बदतर है । 25साल से इस मार्ग पर बोल्डर डालकर जिम्मेदार भूल गए हैं । ग्राम प्रधान ने मार्ग निर्माण की मांग की तो पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने गलत आख्या लगाकर पल्ला झाड़ लिया है। मामले में प्रधान ने पुनः डीएम को शिकायती पत्र भेजा हैं।क्षेत्र का बादशाहपुर गंगा घाट सद्भाव और आस्था का प्रतीक है। इस घाट का निर्माण मुगल शासनकाल में मुस्लिम शासकों द्वारा जलमार्ग यात्रा की सुलभता के लिए बनवाया गया है । इस घाट तक जाने के लिए कोई मार्ग नहीं है । काशीपुर गांव से कोटिया चित्रा होते हुए घाट तक एक मार्ग का निर्माण 25साल पहले शुरू हुआ था । उस समय गन्ना विभाग द्वारा मार्ग में गिट्टी डालकर केवल कुटाई की गई थी । उसके बाद इसका निर्माण रोक दिया गया था । तब से आजतक यह मार्ग इसी बदहाल दशा में पड़ा हुआ है । इस मार्ग को लेकर कोटिया चित्रा गांव के प्रधान नरेंद्र यादव ने पूर्व में डीएम को एक पत्र दिया था ।

Read More »

युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप पर पुलिस ने युवक को भेजा जेल

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के पूरे रिसाल मजरे खुर्रमपुर गांव निवासी एक युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।गौरतलब है कि रविवार की शाम सलोन कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासिनी युवती ने पूरे रिसाल मजरे खुर्रमपुर गांव निवासी एक युवक के घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया था और हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार की भोर में उसकी मौत हो गई थी।
आरोप है कि युवती अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी लेकिन युवक के परिजन राजी नहीं थे इसी बात से क्षुब्ध होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खाया था।

Read More »

जिलाधिकारी ने कोविड-19 बूस्टर डोज के लिए की बैठक

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 15 जुलाई से 30 सितंबर तक कोविड-19 बूस्टर डोज लगाई जानी है। उन्होंने कहा कि 18 से ऊपर के बच्चे व व्यक्ति जिनका 6 महीने या 26 हफ्ते कोविड-19 टीकाकरण किया गया है वह बूस्टर डोस लगवा सकते हैं।जिलाधिकारी ने सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि 19 लाख का लक्ष्य के सापेक्ष 58000 कोविड-19 बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि माइक्रो प्लान तैयार कर बूस्टर डोज लगाई जाए। प्रतिदिन 29000 बूस्टर डोज लगाई जानी है।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

औद्योगिक विकास विभाग के मंत्री 22 जुलाई को जनपद में

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग जसवंत सिंह सैनी 22 जुलाई 2022 को अपरान्ह 12:30 सर्किट हाउस रायबरेली मे 12:45 से 1:15 बजे तक जनपद रायबरेली के जनप्रतिनिधियों भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से वार्ता करेंगे। 1:20 से 1:50 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। अपरान्ह 02ः00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के सफलतम 100 दिन पूरे होने के अवसर पर प्रेस वार्ता को सम्बोधित करेंगे।

Read More »