Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 872)

मुख्य समाचार

तनावमुक्त होकर पाठ्यक्रम की करें तैयारी- प्रबंधक

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एस.जे.एस. पब्लिक स्कूल ऊंचाहार के प्रबंधक अनुज सिंह का कहना है कि “करत-करत अभ्यास से जड़मति होत सुजान। ” अगर सही दिशा में निरंतरता के साथ सतत् प्रयास किया जाए तो निश्चित ही लक्ष्य की प्राप्ति होगी। विद्यालय में जो भी पढ़ाया जाता है उसका घर पर निरंतर अभ्यास करने से ज्यादातर पाठ्यक्रम याद हो जाते हैं। परीक्षा से घबराएं नहीं, बल्कि इससे बौद्धिक श्रेष्ठता व अनुभव रूपी फल की प्राप्ति होती हैं। पढ़ाई के साथ व्यायाम भी करना जरूरी है और कोई खेल भी खेलना चाहिए। जिससे मानसिक तनाव बिल्कुल ना हो। परीक्षा पास में है ऐसे में महत्वपूर्ण प्रश्नों पर ज्यादा ध्यान दें। रट्टा मारने की जगह प्रश्न तथा उनके उत्तर को अच्छे से समझें।तनाव मुक्त होकर करें पाठ्यक्रम की तैयारी। परीक्षा में एकाग्रचित्त व सकारात्मक रहें।

Read More »

प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध कब्जों पर चलाया जा रहा बुलडोजर

कानपुर। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने वालों पर अब शामत आ गई है। जिला प्रशासन उन पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई में जुट गया है। तहसील नर्वल पिपरगवा गांव में जमीन पर कब्जा करने वाले पर जिला प्रशासन चिन्हित करते हुए बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने में लगा हुआ है।बता दें कि अब तक जिला प्रशासन ने आधा दर्जन से अधिक अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर उसे खाली कराने की कार्रवाई कर रहा है ।सरकारी भूमि पर किसी प्रकार से पुनःकब्जा ना हो इसके लिए सतत निगरानी की जा रही है। तहसील नर्वल पिपरगवा गांव में उप जिलाधिकारी नर्वल के नेतृत्व में तहसीलदार नर्वल, राजस्व एवं पुलिस की टीम द्वारा अवैध कब्जे खाली कराने का अभियान चलाया जा रहा है।

Read More »

कहानी प्यार की

सीमा और विमल के प्यार के चर्चे उनके पूरे ग्रुप में खूब थे।दो दिल एक जान थे दोनों,कभी भी कुछ भी असहमति वाली बात उन लोगों के बीच होती ही नहीं थी। उनकी जोड़ी एक आदर्श जोड़ी थी।ऊंचा लंबा गोरा चीट्टा विमल कमदेव का रूप था तो गोरी चंपा वर्णी,हिरनी सी आंखो वाली,गुलाब की पंखुड़ी से होंठ और खुश मिजाज सीमा कोई भी अभिनेत्री से कम नहीं थी।सीमा का कुछ सूचन आया वही विमल को मंजूर था और विमल की कही कोई भी बात सीमा के लिए ब्रह्म वाक्य थी इतना प्यार कि शायद सच्चा नहीं लगे।दफ्तर में भी विमल जैसे काम से फुरसत पाता तो उसके खयाल में सीमा आके बैठ जाती।उसकी सुंदर आंखों में खो जाना विमल को बहुत पसंद था।दोनों जब बातें करते थे तो एक दूसरे में खो से जाते थे।दुनियां जहान को भूल जाते थे,रह जाते थे तो वे दोनों कामदेव और रती सी जोड़ी थी उनकी।इतने प्यार की कल्पना कोई भी कर नहीं सकता था उनके मित्रमंडल में।

Read More »

गठित पुलिस टीमों संग थाना रसूलपुर पुलिस टीम की सफलता

फिरोजाबाद। एसपी सिटी कार्यालय पर हुई प्रेस वार्ता में एसएसपी आशीष तिवारी ने गठित पुलिस टीमों संग थाना रसूलपुर पुलिस द्वारा दो शातिर लुटेरों को गिरफतार करने मामले का खुलासा किया।बताया कि 18 अप्रैल 2022 को लूटकांड घटना में उक्त दोनों अपराधियों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल 2022 को वादी प्रहलाद गोयल पुत्र स्व. गंगाशरण गोयल निवासी जिन्दल पार्क हनुमान रोड दुर्गा नगर थाना रसूलपुर द्वारा दी गई तहरीर में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक लाख दस हजार रूपये व दो मोबाइल लूट लिये गये थे।

Read More »

शादी में तीन दिन पहले लापता हुई बच्ची का तालाब में मिला शव

परिजनों ने गला दबाकर मारने की जतायी आशंका, शव का कराया पोस्टमार्टम
फिरोजाबाद। थाना बसईमौहम्मदपुर क्षेत्र पहाड़पुर में तीन दिन से लापता एक बालिका का शव सुबह तालाब में मिलने से परिजनों में हड़कम्प मच गया, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया है।बताते चलें थाना रामगढ क्षेत्र रैपुरा निवासी साढे पांच वर्षीय तान्या परिजनों संग तीन दिन पूर्व 19 अप्रैल 2022 को थाना बसईमौहम्मदपुर क्षेत्र पहाड़पुर में शादी में गई थी, जहां से वह लापता हो गयी, परिजनों ने काफी तलाश किया, पर पता नहीं चला, फिर पुलिस को सूचना दी, लापता बच्ची के परिजनों में संजना ने बताया कि बच्ची उसकी भतीजी है।

Read More »

गजरथ यात्रा के साथ हुआ पंचकल्याणक महामहोत्सव का समापन

फिरोजाबाद। दिगंबर जैन रत्नत्रय नसिया मंदिर में आचार्य विवेक सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में पांच दिन से चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को मोक्ष कल्याणक महामहोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इंद्र-इंद्राणी द्वारा अभिषेक, शांतिधारा, पूजन और हवन किया गया। उसके बाद एक भव्य गजरथ शोभायात्रा सेठ छदामीलाल जैन मंदिर से प्रारंभ होकर बाईपास रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। वहीं प्रसाद वितरण किया गया। स्वर्ण रथ पर सवार श्रीजी का कार्यक्रम स्थल पर अभिषेक, शांतिधारा और पूजन करके नवीन वेदिका में विराजमान किया गया।

Read More »

नमाज अदाकर मांगी देश में अमन-चौन कायम रखने की दुआ

पुलिस प्रशासन दिखा सक्रिय, नगर में भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं
फिरोजाबाद। रमजान के तीसरे जुमे पर मस्जिदों में नमाज अदा की गई। जिसमें नमाजियों ने अपने गुनाह की माफी मांगी। वहीं देश में आपसी भाईचारा कायम रहने की दुआ की। इस दौरान प्रशासन व पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया। शहर की प्रमुख जामा मस्जिद में इमाम मौलाना असद शमशी अलीम, मस्जिद मेवा फरोशान में मौलाना शफी कासमी, आगा साहब मस्जिद में मौलाना फारुख, शाही मस्जिद में मोहम्मद आरिफ, शेख लतीफ मुफ्ती तनवीर, आयशा मस्जिद में मौलाना आलम मुस्तफा याकोबी, साबरी मस्जिद में मौलाना तनवीर उल कादरी, खजूरी मस्जिद मुफ्ती कासिम रजी, मक्का मस्जिद मौलाना अमीन अख्तर, हैदरी मस्जिद में मौलाना अरशद रजवी, कारी नईम सिद्दीकी आदि ने जुमे की नमाज अदा कराई। जुमे की नमाज में मस्जिदों में व घरों में महिलाओं ने नमाज पढ़ के अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगी और जितने भी लोग इस दुनिया से चले गए हैं उन सब की मगफिरत की दुआ की।

Read More »

6-14 वर्ष के सभी बच्चों का कराएं नामांकन, स्कूल जाने से काई भी बच्चा छूट न पाएं-डीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों एवं ‘मिशन प्रेरणा फेज-2 निपुण भारत कार्यक्रम‘ के जनपद मप्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने ‘मिशन प्रेरणा फेज-2 निपुण भारत कार्यक्रम‘ को जनपद में प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, सभी खण्ड शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए कि वह पूरे मनोयोग से कार्य कर निपुण भारत मिशन के दिए गए उददेश्य व लक्ष्य को प्राप्त करें। बैठक के दौरान उन्होने स्कूल चलो अभियान-2022 के अंतर्गत नवीन नामांकन की प्रगति के बारे में जाना और सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल चलों अभियान के अंतर्गत 6-14 वर्ष के सभी बच्चों का अनिवार्य रूप से नामांकन कराएं।

Read More »

अपर जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को किया रवाना

फिरोजाबाद। दीवानी न्यायालय प्रांगण में 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए अपर जिला जज आजाद सिंह ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुक्रवार को न्यायालय परिसर से रवाना किया।अपर जिला जज ने कहा कि यह प्रचार वाहन लोक अदालत की सफलता में कारगर साबित होगा। उन्होंने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भेजे गए प्रचार वाहन में गरीबों को सुलभ व सस्ता न्याय दिलाने की पाठ्य सामग्री के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक अदालत मे निस्तारित होने वाले वादों के संबंध में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रचार वाहन जनपद के सभी 9 विकास खण्डों के लिए रवाना होगा।

Read More »

मेयर ने सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा 15 वेें वित्त आयोग के अंतर्गत कार्यशाला विभाग द्वारा दो टैक्टर ट्रॉली, दो शौचालय एवं मूत्रालय धुलाई हेतु टैम्पू माउंटिड प्रेशर पम्प, एक चैन मशीन, दो बेको लोडर लोंग आर्म, 10 टैक्टर एच.पी. 40-45 विद ट्रॉली, दो लोडर फ्रन्ट सिंगल बकेट, एक गरूण वाहन जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय किये गये हैं।महापौर नूतन राठौर ने जलकल कम्पाउंड से निगम पार्षदों के संग वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था में अभूतपूर्व परिवर्तन दिखाई देखा। इस दौरान पार्षद श्याम सिंह यादव, हरीओम वर्मा, गंेदालाल राठौर, योगेष शंखवार, सत्येन्द्र कुमार, रोकी, अजय कुमार गुप्ता, हेतराम शंखवार, अशोक राठौर के अलावा निगम अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »