Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ओबीसी मोर्चा ने गांव-गांव लगाई चौपाल

ओबीसी मोर्चा ने गांव-गांव लगाई चौपाल

ऊंचाहार, रायबरेली। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा ने जमीन पर घेराबंदी शुरू कर दी और मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने सुदूर ग्रामीणांचल में चौपाल लगाकर मतदाताओं में जोश भरना शुरू कर दिया। इसी क्रम में रोहनिया विकास खंड के गांवों में चौपाल को संबोधित करते हुए मोर्चा के प्रांतीय मंत्री ने कहा कि यह चुनाव भारत को समृद्ध और जनता की खुशहाली लाने का है । उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार दिनेश सिंह को दिया जाने वाला एक एक वोट आम जनता को मजबूती देगा । पीएम मोदी को पुनः प्रधान मंत्री बनाने के लिए यह चुनाव लोकतंत्र के महायज्ञ का है । जिसमें हर किसी को आहुति देनी है ।
उन्होंने कहा कि भारत में पहली बार गरीबों के लिए इतनी योजनाएं बनी है। किसानों को सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, हर घर जल योजना, पक्की सड़कें, महिलाओं के स्वावलम्बन की योजनाएं पूरे समाज को उत्थान की दिशा में ले जा रही है । उन्होंने कहा कि आज भारत का गौरव पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर बढ़ा है। भारत पूरी दुनिया का नेतृत्व करने वाला देश बन गया है। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राधेश्याम सोनी, राजू यादव, गुड्डू यादव, राम मूरत जायसवाल, संतोष साहू, ओमनारायण, पूर्व प्रधान विश्राम पटेल, सैफ मेंहदी, गुड्डन यादव के अलावा बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे ।