कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के कृषकों को जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद में संचालित राष्ट्रीय विकास योजना 30 नान.एन.एच.एम. परियोजना वर्ष 2020-21 में खरीफ मौसम हेतु नवीन उद्यान रोपण अमरूद 25 हे0 के प्रस्तावित लक्ष्य प्राप्त हुए है। अमरूद नवीन उद्यान रोपण कार्यक्रम में लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम रू0 11502 प्रति हे0 अनुदान प्रथम आवक प्रथम पाकक के आधार पर डीबीटी के माध्यम से देय है। इच्छुक कृषक 10 अगस्त 2020 तक आनलाइन आवेदन कृषि विभाग की वेबसाइट www.upagriculture.com पर किया जायेगा। आफलाइन आवेदन के साथ खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं दो फोटो के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय विकास भवन माती कानपुर देहात में जमा कर सकते है।
Read More »कृषि व सरकारी योजना
किसानों को सीधे औद्योगिक इकाइयों से जोड़ा जाए -डीएम
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। किसानों को सीधे औद्योगिक इकाइयों से जोड़ा जाए ताकि उनके उत्पादों का सही मूल्य उन्हें मिल सके, इसके लिए समस्त संबंधित विभाग अपने -2 किसानों के समूहों का गठन करते हुए उन्हें उचित मूल्य दिलाने का भी कार्य करें। कृषि वैज्ञानिकों की सलाह लेते हुए कृषि उत्पाद कार्य किया जाए।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में “कृषि तकनीकी प्रबंधन (आत्मा)” शाखी परिषद (गवर्निंग बोर्ड )की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कृषि उत्पादन को बढ़ाना है इसके लिए कृषि वैज्ञानिकों की मदद लेते हुए खेती कराई जाए ताकि उपज बढ़ सके। उन्होंने कहा कि जल, जानवर, पेड़ तथा बैक्टीरिया संरक्षित करते हुए खेती की जाए।