Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » 2016 » December » 29

Daily Archives: 29th December 2016

विधायक जी ने स्कूली बच्चों को बांटे बैग

2016-12-29-12-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। किदवई नगर विधायक अजय कपूर ने प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय जूही कन्या,जुही लेबर कालोनी,गोविन्द नगर में बैग वितरित किये इस अवसर पर पार्षद वार्ड 25 के सभासद शशि सुरेन्द जायसवाल भी उपस्थिति रहे। किदवई नगर सीआरसी के विद्यालयों में आज बैग वितरित किया गया। प्राथमिक एवं जूनियर बर्रा,अर्रा ,मछरिया,गडंरिय न पुरवा,विश्वबैंक आदि विद्यालयों में बच्चों को बैग वितरित किये गए।बच्चो को स्वेटर का भी ईंतजार था परंतु स्वेटर नही मिले। खंड शिक्षा अधिकारी मधुलिका बाजपेई ने बताया कि ये योजना उत्तर प्रदेश के द्वारा चलाई गई है। जिससे बच्चे पालीथीन का प्रयोग न कर के अब अपनी किताबे व् कापी इसी बैग में रख कर बच्चे विद्यालय में आयेंगे। किदवई नगर के विद्यालय मे रीता शास्त्री पार्षद ने भी बैग बाटे। प्रताप कटियार, पूजा, पूनम,शालिनी, सुमेधा सचान,ग्रिजेशनन्दनी,नीतू शुक्ल,रीता तिवारी,राजेश गुप्ता,नवीन सरिता आदि शिक्षको ने शासन के इस कदम को सराहा।

Read More »

व्यापारियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया-रामवीर

सादाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय के आवास के बराबर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि लोकलेखा समिति के सभापति एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय का लोगों द्वारा 51 किलो की फूलमाला पहनाकर एवं स्वाफा बांधकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेशचन्द्र बंसल ने की। इस अवसर पर रामवीर उपाध्याय ने कहा कि 1992 मे राजनिति में कदम रखना मेरा कोई शौक नहीं था, किन्तु मुरसान एवं हाथरस में व्यापारियों के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार, लूट, मारपीट, चैथ वसूली जैसी घटनाओं से परेशान होकर यहाॅ के लोगों ने मुझे ये हालात बताये और यहाॅ लाकर दिखाया तो मैनें देखा कि वास्तव में व्यापारी वर्ग अमन और चैन की जिंदगी नहीं जी रहा है। जब से मैं राजनिति में आया हूॅ मैंने व्यापारियों के साथ किसी तरीके का अन्याय नहीं होने दिया और न ही किसी तरीके की कोई चैथ वसूली होने दी। मैं सादाबाद एवं सहपऊ ब्लाॅक के व्यापारियों को भरोसा दिलाता हूॅ कि यहाॅ के व्यापारियों के साथ किसी तरीके का कोई अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। कार्यक्रम को पूर्व चेयरमेन राधेश्याम वाष्र्णेय एवं रामगोपाल अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर राजू जिन्दल, सुनील जिन्दल, अरविन्द गोयल, राजू बंसल, पप्पू लाला, योगेश बंसल, राजीव अग्रवाल, राकेश माहेश्वरी (मंजू), रामबाबू वर्मा, विमल अग्रवाल, मनीष जैसवाल, विजय प्रकाश गुप्ता, ब्रह्मानन्द गुप्ता, पराग अग्रवाल, शिवनारायण वाष्र्णेय, रामगोपाल अग्रवाल, मुन्नालाल अग्रवाल, राधेलाल अग्रवाल, दिनेश गोयल, रामप्रकाश पोनियां, पप्पू माहेश्वरी, सीताराम मित्तल, सुन्दर अग्रवाल, रामरतन वर्मा, महेश वर्मा, देवकी नन्दन वर्मा, जयवीर सिंह जैसवाल, रामेश्वर जैसवाल आदि मौजूद थे।

Read More »

नोट नहीं पीएम बदलो

हाथरस, जन सामना संवाददाता। 50 दिनों की नोटबंदी के बाद भी देश की स्थिति सामान्य न कर पाने एवं आम आदमी को नकदी की समस्या से पूर्णतया निजात न दिलवा पाने के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सासनी गेट चैराहा मैंडू रोड पर धरना प्रदर्शन कर केन्द्र की मोदी सरकार की जमकर आलोचना की। जिला संयोजक देवेन्द्र शर्मा ने नोटबंदी को मोदी की नोटंकी बताया। जिला सचिव नीरज कुमार ने मोदी सरकार को सर्वाधिक गैर भरोसेमंद सरकार बताते हुये खातों से रकम निकालने पर लगे प्रतिबंध को तुरन्त हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश की जनता को 50 दिनों बाद उनके सपनों का भारत देने का सपना दिखाने वाले प्रधानमंत्री 50 दिनों में पर्याप्त मात्रा में नोटों की छपाई भी नहीं करवा सके। जिससे जनता को राहत मिलती। वक्ताओं ने नोट नहीं पीएम बदलो के नारे लगाये और केन्द्र सरकार की नोटबंदी की जमकर भत्र्सना की। धरना प्रदर्शन में रमेशचन्द, भगवान सिंह, मुकेशचन्द, गिरधारीलाल, सुनील तिवारी, संदीप, पृथ्वीराज, राजेन्द्र सिंह राना, जगदीश प्रसाद यादव, अमित सिंघल आदि उपस्थित थे।

Read More »

पं. कृष्णगोपाल रावत को श्रद्धा सुमन अर्पित

हाथरस, जन सामना संवाददाता। श्री रामचरित मानस प्रचार सेवा समिति द्वारा अपने संरक्षक, नगर के धार्मिक विद्वान श्री रामकथा प्रवाचक मानस प्रेमी पं. कृष्णगोपाल रावत को समिति कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके द्वारा कथा प्रवचन से जनमानस में धर्मनिष्ठा जगाने तथा धर्म, समाज की निष्ठा पूर्ण सेवाओं के प्रति हार्दिक कृतज्ञता प्रकट करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ मानस प्रेमी पं. कृष्णगोपाल रावत के छविचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पण से हुआ। अध्यक्षता करते हुये समिति अध्यक्ष भागवत कथाव्यास पं. लक्ष्मीनारायन व्यास ने स्व. रावतजी द्वारा समिति को दिये गये दिशा दर्शन के प्रति आभार मानते हुये संस्मरणात्मक श्रद्धांजलि अर्पित कीं और रावत जी के निधन को धर्म क्षेत्र की अपूर्णनीय क्षति बताया। महामंत्री पं. सुनील गांगेय ने रावतजी को श्रीरामकथा का संदेश प्रदाता बताया। गंगा पुत्र पं. श्याम सरन ने रावतजी को प्रतिभाओं को प्रोत्साहन प्रदान करने वाला विद्वान बताया। समिति व्यवस्थापक पं. अनिल कौशिक ने रावतजी को शिक्षा प्रेमी व्यक्तित्व रूप में स्मरण किया। निर्देशक पं. सुशील शर्मा ने रावतजी को कुशल परामर्शदाता तथा विनम्र विद्वान बताया। पं. श्याम कुमार शर्मा ने रावतजी को समर्पित समाजसेवी कथाव्यास रूप में स्मरण किया जो हर आयोजन में बढ़-चढ़ के भाग लेते थे। पं. ब्रजेश लाला पंडित ने रावतजी की मिलनसारिता की चर्चा की। संचालन करते हुये समिति प्रचार प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने रावतजी को रामकथा मर्मज्ञ तथा आशा की नई किरणों का संदेश प्रदान करने वाला कथाकार बताते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किये। जिन्होंने हाथरस के धार्मिक जगत में काफी सम्मान प्राप्त किया। श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रस्ताव पारित किया गया।

Read More »

शांति भंग में 5 पकड़े

हाथरस, जन सामना संवाददाता। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर आपस में झगडा करते राजकुमार पुत्र रामप्रसाद व नबाब सिंह पुत्र हरीसिंह निवासीगण गांव रम नगला, महेश कुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी गांव मान महौ, चमनेश कुमार पुत्र प्रेमपाल व राजपाल सिंह पुत्र शोभाराम निवासीगण गांव फरौली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Read More »

पसरट्टा में 3 दुकानों में सेंध की कोशिश

2016-12-29-10-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। सर्दी के मौसम में जिस दिन कोहरा बढ जाता है उसी दिन चोर किसी न किसी घटना को अंजाम देने की कोशिश करते हैं और बीती रात्रि को शहर के पसरट्टा बाजार में अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे और भाग गये। घटना से व्यापारियों में खलबली मच गई है। बताया जाता है शहर के पसरट्टा बाजार में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने 3 दुकानों को निशाना बनाते हुए जैन गली हलवाईखाना निवासी संजीव जैन पुत्र शम्भूलाल जैन की क्राकरी दुकान के ताले चटकाकर दुकान में क्राकरी का सामान चोरी कर ले गये जबकि इनके ही पास स्थित राजेन्द्र प्रसाद शर्मा पुत्र होतीलाल निवासी खातीखाना की टिन वक्र्स की दुकान के ताले चटका लिये लेकिन चोरों को कोई ले जाने लायक माल नहीं मिला। चोर इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने इनके पडोसी पसरट्टा बाजार ही निवासी रवि गोयल पुत्र गौरीशंकर की हैण्डलूम की दुकान के ताले चटकाने की कोशिश की लेकिन शायद जगार हो जाने या किसी के आ जाने पर चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। घटना की आज सुबह जब दुकानदारों को खबर लगी तो उनमें खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई तथा सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और घटना की आवश्यक छानबीन की।

Read More »

महिला ने लगाया पति की हत्या का आरोप

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। गांव कुन्दनपुर निवासी एक विधवा महिला ने 2 लोगों पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज करायी है। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए गांव कुन्दनपुर निवासी दलित महिला श्रीमती सुनीता देवी पत्नी स्व. मौहर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पति ने अपनी मैटाडोर 6 लाख रूपये में नामजदों को बेची थी लेकिन नामजदों ने पैसा तो दिया नहीं और मैटाडोर का किसी और से 8 रूपये में सौदा कर दिया जिसके बारे में उसके पति को पता चला तो उन्होंने नामजदों से गाडी वापस ले ली। रिपोर्ट में आरोप है कि नामजद इसी बात से उसके पति से द्वेष व रंजिश मानने लगे और गत 30 नवम्बर को उसके घर आये और उसके पति को बाइक पर बिठाकर ले गये। इस दौरान नामजदों का विरोध करने पर उसकी उनसे कहासुनी हो गई तो नामजदों ने उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। रिपोर्ट में आरोप है कि नामजद लोग कुछ समय बाद लौटकर आये और उसके पति को मृत अवस्था में घर के बाहर डाल गये। महिला ने नामजदों पर पति की हत्या का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में नेत्रपाल पुत्र भूदेव सिंह निवासी नगला बख्शी व लालू पुत्र डोरीलाल निवासी गांव कुन्दनपुर को नामजद किया गया है।

Read More »

पूर्व सीएम के निधन पर जताया शोक

हाथरस, जन सामना संवाददाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं में दुश की लहर दौड गई है। इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व नगराध्यक्ष अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में उनके प्रतिष्ठान पर बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के निधन पर कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त कर दो मिनट का मौन रखा और ईश्वर से उनके परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की। बैठक में पूर्व नगराध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि स्व. सुन्दरलाल पटवा का जन्म 11 नवम्बर 1924 को हुआ था तथा राम मंदिर की लहर में उन्होंने सक्रियता से भाग लिया और वह केन्द्र में मंत्री भी रहे। शोकसभा में मुकेश कौशिक, सुनीत आर्य, श्याम अग्रवाल, मोहन पंडित, दिनेश शर्मा, मनीष अग्रवाल, सुरेश चैधरी, प्रदीप शर्मा, मनोज अग्निहोत्री, डा. राजेश सिंह, जितेन्द्र शर्मा, संजय शर्मा, राजू शर्मा, शिवशंकर गुलाठी, गौरव शर्मा, बंशी पंडित, दयाराम शीतल, अशोक कुमार, गोपाल शर्मा आदि कार्यकर्ता थे।

Read More »

अनाथ व वृद्धों की सेवा को खुला श्री काशी विश्वनाथ सेवाश्रम

हाथरस, जन सामना संवाददाता। कड़कड़ाती ठण्ड में गरीब, असहाय, वृद्धों की सेवा के लिये जलेसर रोड स्थित गांव अफोया में श्री काशी विश्वनाथ सेवाश्रम संचालित है जहां उनका रहने खाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है।
गांव अफोया में एस.डी.के.एस., एस.एच.आर.एस. शिक्षा एवं सेवा संस्थान व क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से संचालित श्री काशी विश्वनाथ सेवाश्रम में किसी भी देश, प्रदेश, गांव, शहर के व किसी भी जाति धर्म के स्वजनों से उत्पीडित वृद्धों, महिलाओं, अनाथों, गरीब, निर्धन, असहाय लोगों की सर्दी के मौसम में लोगों के रहने, खाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है जिससे कि किसी अनाथ, निर्धन, असहाय को ठण्ड या भूख का शिकार न होना पडे। उक्त आश्रम में रहने खाने की आदि व्यवस्थायें सर्दी रहने तक संचालित रहेंगी और उसके बाद वृद्धाश्रम के नियम लागू होंगे। आश्रम आध्यात्मिक परीक्षण एवं साधना केन्द्र है जहां पर धार्मिक अनुष्ठान व समाज कल्याण के कार्य भी होते है। आश्रम में नशे की वस्तुयें व अभद्र व्यवहार आलोचना आदि करना सख्त प्रतिबंधित है। आश्रम की सेवा में रामदेव शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा कबाडी बाबा, कौशल पाल सिंह, हरीश शर्मा एड., अशोक शर्मा एड., सुदर्शन शर्मा एड., डा. डी.के. शर्मा, सुनीता मिश्रा आदि तमाम लोग लगे हुए हैं।

Read More »

द्रोपदी देवी के निधन पर शोक

हाथरस, जन सामना संवाददाता। रामलीला मैदान स्थित डीएलए कार्यालय पर जिला ब्यूरो चीफ लालता प्रसाद जैन व श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में श्री जैन नवयुवक सभा के कोषाध्यक्ष कमलेश जैन व रोटरी क्लब फ्रेंड्स के सचिव अनूप जैन की माताजी श्रीमती द्रोपदी देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान महावीर स्वामी से प्रार्थना की गयी। शोक सभा में सेठ हरचरन दास इंटर काॅलेज के सहायक प्रबंधक कैलाशचंद्र जैन, सुनीत जैन (नेमसन), राकेश जैन, कैलाश चंद्र जैन सूत वाले, सुधीर जैन, संदीप जैन, अनूप जैन, विनीत जैन, संदीप जैन, राजेश जैन, अतुल जैन, संजीव जैन भूरा, पंकज जैन, तन्नू जैन, रानू जैन, सौरभ जैन, गगन जैन, उमेश चंद्र जैन, विजय जैन, जिनेन्द्र जैन सिम्पल, सभासद पति धीरज जैन, रिंकू जैन, मुकेश जैन, निखिल जैन, नितिन जैन, संजीव जैन, संजय जैन आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

Read More »