Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » 2019 » March » 26 (page 2)

Daily Archives: 26th March 2019

पचास केन बियर के साथ एक गिरफ्तार

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली अन्तर्गत रेलवे चौकी प्रभारी राजनरायण पाण्डेय ने बीती रात गश्त के दौरान मानसरोवर तालाब, चकिया तिराहे के पास से एक व्यक्ति के पास बैग में रखे 50 केन बियर बरामद करने में सफलता मिली है।जिसे हिरासत में ले लिया गया जहां पूछताछ में उसने अपना नाम विकास पुत्र उमेश निवासी दानापुर थाना रूपोसपुर जिला पटना बिहार बताया,उसने बताया कि वह मुगलसराय रेलवे जंक्सन पर बिहार जाने के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहा था।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में शराब बंदी के वजह से ये लोग यूपी से चोरी छिपे शराब ले जाकर बिहार में विक्रय करते हैं। उसके विरुद्ध थाना मुगलसराय पर मु0अ0स0 159/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।

Read More »

कल तक वो रीना थी लेकिन आज “रेहाना” है

दिन की शुरुआत अखबार में छपी खबरों से करना आज लगभग हर व्यक्ति की दिनचर्या का हिस्सा है। लेकिन कुछ खबरें सोचने के लिए मजबूर कर जाती हैं कि क्या आज के इस तथाकथित सभ्य समाज में भी मनुष्य इतना बेबस हो सकता है? क्या हमने कभी खबर के पार जाकर यह सोचने की कोशिश की है कि क्या बीती होगी उस 12 साल की बच्ची पर जो हर रोज़ बेफिक्र होकर अपने घर के आंगन में खेलती थी लेकिन एक रोज़ उसका अपना ही आंगन उसके लिए महफूज़ नहीं रह जाता? आखिर क्यों उस आंगन में एक दिन यकायक एक तूफान आता है और उसका जीवन बदल जाता है? वो बच्ची जो अपने माता पिता के द्वारा दिए नाम से खुद को पहचानती थी आज वो नाम ही उसके लिए बेगाना हो गया। सिर्फ नाम ही नहीं पहचान भी पराई हो गई। कल तक वो रीना थी लेकिन आज “रेहाना” है। सिर्फ पहचान ही नहीं उसकी जिंदगी भी बदल गई। कल तक उसके सिर पर पिता का साया था और भाई का प्यार था लेकिन आज उसके पास एक “शौहर” है। कल तक वो एक बेटी थी एक बहन थी लेकिन आज वो एक “शरीके हयात” है।

Read More »

प्रधानमंत्री के खिलाफ शिकायत की मांग

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के विधि कोष्ट के जिलाध्यक्ष प्रशांत दुबे ने जिलाधिकारी और निर्वाचन विभाग को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। प्रशांत दुबे ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने आचार सहिंता लागू होने के बावजूद भी देश के 2 चौकीदारों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया है और अपनी पार्टी को वोट देने को कहा है। प्रधानमंत्री ने आचार सहिंता का खुला उल्लंघन किया है इसलिए हमने उत्तर प्रदेश निर्वाचन विभाग और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया कि मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे जिससे कोई आचार सहिंता का उल्लंघन नहीं कर सके।

Read More »

नदी में डूबकर दो की मौत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के चकरनगर इलाके में दो दिन पहले भैंस को चराते वक़्त नदी में डूब गए थे जिनका आज नदी से शव बरामद हुआ है। दो दिन पहले एक शख्स अपनी भैंस को चराने जमुना नदी के पास से गुजर रहा था तभी अचानक उस शख्स का पैर फिसल गया जिससे वह नदी में डूबने लगा नदी में डूबता देख 18 वर्षीय एक लड़के ने उस शख्स को बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी डूब गया जिसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने दोनों को ढूढने की कोशिश की लेकिन नहीं मिल सके। जिसके बाद आज दोनों के शवों को नदी से बरामद किया गया है जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read More »

भारतीय वायुसेना में चिनूक हेलीकॉप्टर शामिल

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय वायुसेना ने कल चंडीगढ़ वायुसेना स्टेशन पर औपचारिक रूप से सीएच 47 एफ (I) चिनूक हेलीकॉप्टर को अपने बेड़े में शामिल कर लिया। इस अवसर पर वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बी एस धनोआ पीवीएसएम एवीएसएम वाईएसएम वीएम एडीसी समारोह के विशिष्ट अतिथि थे। अन्य विशिष्टजन भी उपस्थित रहे।
भारतीय वायुसेना ने सितंबर 2015 में 15 चिनूक हेलीकॉप्टरों के लिए मेसर्स बोइंग लिमिटेड के साथ समझौता किया था। चार हेलीकॉप्टरों की पहली खेप समय पर उपलब्ध करा दी गयी थी। अंतिम खेप अगले वर्ष मार्च तक पहुंच जाएगी। इन हेलीकॉप्टरों को भारत के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा।

Read More »

डॉक्टर मीनाक्षी सक्सेना अमीर वर्डअचीवर्स अवार्ड से सम्मानित

नई दिल्ली, शम्भू पंवार। अमीर सत्या फाउंडेशन सिरसा (हरियाणा) ने महक गार्डन में आयोजित अवार्ड समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति नाम साहित्यकार, लेखक, शिक्षाविद डॉक्टर मीनाक्षी सक्सेना “कहकशाँ” (नई दिल्ली) को साहित्यिक क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
सत्या फाउंडेशन की प्रमुख अमन लवली मूंगा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी, एवं विशिष्ट अतिथि बॉलीवुड कलाकार गिरिजा शंकर ने डॉ मीनाक्षी सक्सेना “कहकशाँ” को *अमीर वर्ड अचीवर्स अवार्ड से नवाजा।
स्मर्ण रहे डॉ सक्सेना को हाल ही में शान ए हिंदुस्तान अवॉर्ड, व सहभागिता सम्मान से भी सम्मानित किया गया था। तथा सितंबर 2018 में मॉरीशस में आयोजित विश्व हिंदू सम्मेलन में परिकल्पना सम्मान से नवाजा जा चुका है ।देश के साहित्य जगत में अपनी एक विशिष्ठ पहचान रखने वाली डॉक्टर मीनाक्षी सक्सेना के एक दर्जन संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। कुछ प्रकाशित होने वाले हैं। आप सामाजिक सरोकारों में अपनी महती भूमिका निभाती है। अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं।
इस अवसर पर समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आए विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 101 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में भेरो सिंह राजपुरोहित (यूथ वर्ड) ने आभार व्यक्त किया।

Read More »