Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धूमधाम से निकलेगी भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की शोभायात्रा

धूमधाम से निकलेगी भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की शोभायात्रा

फिरोजाबाद। भारत रत्न डाक्टर भीमराव आंबेडकर की 132 वीं जयंती धूमधाम से मनाई जायेगी। 14 अप्रैल को आंबेडकर पार्क रसूलपुर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी। वहीं 16 अप्रैल को अपरांह दो बजे आंबेडकर भवन नई बस्ती के एक विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा में लगभग दो दर्जन झांकिया रहेंगी।
डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती के अध्यक्ष देवानंद गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत रत्न डाक्टर भीमराव आंबेडकर की 132 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 14 अप्रैल को आंबेडकर पार्क रसूलपुर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी। जिसमें बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला जायेगी। वहीं 16 अप्रैल को अपरांह दो बजे आंबेडकर भवन नई बस्ती के एक विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। जो कि सिनेमा चौराहा, सदर बाजार, घंटाघर, रसूलपुर, आगा शाह मस्जिद, हाजीपुरा, मौहम्मदपुर, मौहल्ला दुली, पुराना डाकखाना चौराहा, रामलीला चौराहा, कोटला चुंगी, नगला मिर्जा बड़ा, आंबेडकर पार्क सैलई पहुंचेगी। सैलई से बाईपास होते हुए रैपुरा रोड इंद्रिरा नगर कॉलौनी, कोटला रोड होते हुए नगला करन सिंह स्थित डॉ आंबेडकर महाविद्यालय पर पहुंचकर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में लगभग दो दर्जन से अधिक झांकिया विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। वार्ता के दौरान लोकेश कुमार, रामवीर सिंह, सुशील जाटव, वीरेन्द्र कुमार,, सूरज किरन सच्चिदानंद, रवि आंनद, सोवरन सिंह, दिनेश भाटिया, वीरेन्द्र सुमन, वेदप्रकाश गौतम, मनीश राही, कौशलेन्द्र सिंह, भूप सिंह निगम, डा. ज्ञान सिंह, अनिल भाटिया, हेमंत प्रताप सिंह, रामजीलाल, प्रशांत मीत्तल, नाथूराम, केपी सिंह, गजेन्द्र सिंह, अजय कुमार राही, सुरेन्द्र वर्धन आदि मौजूद रहे।