Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारत रत्न बाबासाहेब की जयंती मनाई गई

भारत रत्न बाबासाहेब की जयंती मनाई गई

महराजगंज, रायबरेली। विश्व हिंदू परिषद रायबरेली के तत्वाधान में भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव राम अम्बेडकर की 132 वीं जयंती बछरावा प्रखंड में पूर्ण श्रध्दा एवं उत्साह पूर्वक बाबासाहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित सभा में विश्व हिन्दू परिषद अवधप्रांत के प्रांत सहधर्माचार्य संपर्क प्रमुख दिनेश सिंह लोधी ने कहा कि पूज्य बाबा साहब सच्चे राष्ट्र भक्त थे। उन्होंने राष्ट्र में उदय हुए बौध धर्म को अपनाकर विदेशी अक्रान्ता वाले इसाई और मुस्लिम धर्म को मुंह तोड जवाब दिया है। बाबासाहेब ने समाज के वंचित वर्ग को शिक्षित व सशक्त किया और हमें न्याय व समता पर आधारित एक ऐसा प्रगतिशील संविधान दिया। जिसने देश को एकता के सूत्र में बाँधने का काम किया। जिला मंत्री रामकरन पाल ने बताया कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती भारत राष्ट्र के साथ 65 अन्य राष्ट्रों में भी ज्ञान दिवस एवं समरसता दिवस के रूप मे मनायी जाती है और बाबा साहेब के प्रति अपनी कृतज्ञता एव श्रध्दा व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन जिला सत्संग प्रमुख विकास चौरसिया ने किया। आयोजन की व्यवस्था प्रखंड उपाध्यक्ष दीप कुमार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक सिंह ग्राम प्रधान आमावादोस्त ने की। इस अवसर पर राम स्वरुप, गया प्रसाद, संतोष कुमारी , सुंदर सिंह, विशाल आदि लोग उपस्थित रहे।