Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अग्निशमन सुरक्षा विभाग द्वारा निकाली गयी जागरुकता रैली

अग्निशमन सुरक्षा विभाग द्वारा निकाली गयी जागरुकता रैली

रायबरेली। राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के अवसर पर रायबरेली जनपद के समस्त फायर स्टेशनों पर शहीद हुए फायर सर्विस कर्मियों के स्मृति चिन्ह पर श्रद्दांजलि दी गयी एवं पुष्प चक्र अर्पित किये गये । तत्पश्चात अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह (14 अप्रैल 2023 से 20 अप्रैल 2023 तक) के अन्तर्गत प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत नगर क्षेत्र में फायर सर्विस कर्मियों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई।
जिसको मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह जागरुकता रैली फायर सर्विस स्टेशन नगर से प्रारम्भ होकर डिग्री कालेज चौराहा, हाथी पार्क, अस्पताल चौराहा, सुपर मार्केट, घंटाघर, बस अड्डा, कहारों का अड्डा, जहानाबाद चौकी, चम्पादेवी मंदिर, त्रिपुला चौराहा, रतापरुर, सारस तिराहा, सिविल लाइन चौराहा, गोरा बाजार चौराहा, सिविल लाइन चौकी, इन्दिरा उद्यान गेट, मामा चौराहा, ओवर ब्रिज,पुलिस लाइन चौराहा ,कैनाल रोड से होते हुए वापस फायर स्टेशन तक निकाली गयी। इस दौरान आमजनमानस को हैंण्डविल, पम्पलेट वितरित किये गये तथा सार्वजनिक स्थानों पर स्टीकर,पोस्टर भी चस्पा किये गये।