Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आज से तीन दिन के लिए खुलेगी छात्रवृत्ति पोर्टल, करें आवेदन

आज से तीन दिन के लिए खुलेगी छात्रवृत्ति पोर्टल, करें आवेदन

मथुरा। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क पूर्ति योजनान्तर्गत लंबित आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए पुनः पोर्टल खोला गया है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्राएं 17 से 19 अप्रैल तक अपने शिक्षण संस्थान से सम्पर्क कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य, प्राचार्य, निदेशक, रजिस्टर, छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी, समस्त डिग्री कॉलेज, पॉलीटेक्निक, आईटीआई, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, मैनेजमेंट शिक्षण संस्थाओं को जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेन्द्र पाल सिंह ने सूचित किया है कि शिक्षण संस्थाओं एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रदेश एवं वाह्य प्रदेश में अध्ययनरत उत्तर प्रदेश के मूल निवास छात्र छात्राओं को दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क पूर्ति योजनान्तर्गत लंबित आवेदन पत्रों के निस्तारण हेतु पुनः पोर्टल खोला गया है। शिक्षण संस्थान स्तर पर अग्रसारण न होने के कारण लंबित आवेदन, परीक्षाफल विलम्ब से घोषित होने के कारण लंबित आवेदन, विश्वविद्यालय व एफिलियेटिंग स्तर पर सीट की संख्या छात्रों की प्रमाणिकता का सत्यापन न होने के कारण लम्बित आवेदन तथा पीएफएमएस पर पेन्डिंग व रिजेक्शन आवेदन वाले छात्र छात्राऐं जिनके आवेदन पत्रों पर शिक्षण संस्थान द्वारा अभी तक कार्यवाही लम्बित है अथवा उपरोक्त कारणों से निरस्त आवेदन की श्रेणी में हैं, तो वह दिनांक 17 से 19 अप्रैल के मध्य अपने शिक्षण संस्थान से सम्पर्क कर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। विस्तृत विवरण छात्रवृत्ति व शुल्कप्रतिपूर्ति वेबसाइट पर उपलब्ध है।