हाथरस। थाना कोतवाली सदर पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शहर के प्रमुख रेडीमेड कारोबारी के प्रतिष्ठान पर गत दिनों जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने की घटना का आज खुलासा करते हुये 2 शातिरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल व अवैध असलहा-कारतूस बरामद किये हैं।
ज्ञात रहे कि गत 22 अप्रैल को कोतवाली सदर पर प्रमुख रेडीमेड गारमेंट्स कारोबारी नगेन्द्र पाठक द्वारा सूचना दी गयी थी कि 22 अप्रैल की सायं वह व उनका लड़का दोनों मारूति गारमेन्टस चक्की बाजार में अपनी दुकान पर थे। उनका लड़का दुकान में पूजा कर रहा था तथा वह दुकान का सामान सम्भाल रहे थे। तभी मोटर साईकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया। जिसमें वह बाल-बाल बच गये। तहरीर के आधार पर कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर, अपराध के नेतृत्व में टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था तथा एसओजी टीम को भी लगाया गया था। थाना कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, टेक्निकल ऐड व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के अभिसंकलन की मदद से कोतवाली हाथरस पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में प्रकाश में आए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अपाचे मोटर साइकिल व 2 अवैध तमंचा 315 बोर व 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछताछ में महत्वपूर्ण सूचनायें, तथ्य प्राप्त हुए हैं। जिनके सम्बन्ध में विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस को अपने नाम दिनेश उर्फ पूठा पुत्र इन्द्रपाल सिहं उर्फ ईश्वर निवासी ग्राम नगला इमलिया, थाना हाथरस जक्शंन व राजकुमार उर्फ पहलवान उर्फ करुआ पुत्र महेन्द्र सिह जाटव निवासी अईयापुर बताये हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है और इन पर कई मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली सदर प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा मय टीम व एसओजी प्रभारी धीरज कुमार गौतम अपनी मय टीम शामिल थे।