फिरोजाबाद। 100 साल पुरानी पेमेश्वर गेट की पुलिया का अब कायाकल्प होगा। इस पुलिया का 10 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण कराया जाएगा। जिसके चौड़े होने के बाद वाहनों के आवागमन में परेशानी नहीं होगी।
रविवार को विधायक मनीष असीजा ने भूमि पूजन कर इस कार्य का शिलान्यास किया। विधायक ने बताया कि यहां अब चार-चार मीटर के दो रास्ते बनेंगे। रेलवे, पीडब्ल्यूडी, जलनिगम, नगर निगम, विद्युत विभाग इस कार्य को पूरा करने में आपस में सामंजस्य बनाकर काम करेंगे। संभवतः इस काम को छह माह के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। आज से काम शुरू हो गया है। इस पुलिया के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा होने के बाद काफी हद तक लोगों को राहत मिलेगी। उन्हें जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इस मौके पर महापौर कामिनी राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, उपसभापति श्याम सिंह यादव, प्रमोद बघेल, सुनील शर्मा, रामनरेश कटारा, राजेंद्र बौहरे, अनुपम शर्मा, भगवानदास शंखवार, डॉ अमित गुप्ता, सत्यवीर गुप्ता, दीपक गुप्ता कालू, पार्षद प्रमोद राजौरिया, सुनील मिश्रा, हरिओम वर्मा सहित भाजपाई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।