Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उच्च प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय इकदिल के तत्वाधान में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

उच्च प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय इकदिल के तत्वाधान में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

इटावा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नगरीय निकाय चुनाव आगामी 11 मई को होने वाले हैं इसी को ध्यान में रखकर मतदाताओं को घर घर जाकर जागरूक किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज छात्र,छत्राओं ने नगर पंचायत इकदिल के कई विद्यालयों में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया और शत-प्रतिशत मतदान के लिए सभी से अपील की कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट इकदिल, उच्च प्राथमिक विद्यालय इंदधुआँ, प्राथमिक विद्यालय महाराजपुर , प्राथमिक विद्यालय फूफई के छात्र-छात्राओं द्वारा
मतदाता जागरूक रैली में में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मतदाता जागरूकता नारों के साथ ’सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो’, ’वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है’ ’पहले करें मतदान फिर करें जलपान’,नारों के साथ समस्त मतदाताओं को 11 मई को अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित वोट डालने के लिए प्रेरित किया खंड शिक्षा अधिकारी विनोद पाण्डेय ने नगर पंचायत इकदिल के समस्त प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करें और मतदान के लिए प्रेरित करें इस कार्यक्रम में जिला स्काउट मास्टर अच्युत कुमार त्रिपाठी प्रधानाध्यापक सुमन वर्मा, एसएमसी अध्यक्ष सुनीता देवी, संकुल शिक्षक मनोज कुमार तिवारी एवं नगर पंचायत इकदिल के विद्यालयों के समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।