Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कराटे खिलाडियों का बेल्ट की परीक्षा सफलतापूवर्क हुई सम्पन्न

कराटे खिलाडियों का बेल्ट की परीक्षा सफलतापूवर्क हुई सम्पन्न

मथुरा। फामा के तत्वाधान मै कराटे खिलाडियों का बेल्ट एग्जाम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें दो दर्जन से अधिक खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। सभी खिलाडियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर अपनी योग्यतानुसार बेल्ट प्राप्त की ,राष्ट्रीय रेफरी सोनू निषाद ने जानकारी देते हुऐ कहा कि खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के मशाल रैली में खिलाड़ी करेंगे प्रतोभाग। जनपद मथुरा स्थित ट्रेडिशनल शोतो काई कराटे एसोसिएशन मथुरा और फाइटर एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट (फामा अकादमी) द्वारा रंगीन बेल्ट का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे दो दर्जन खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी योग्यता अनुसार बेल्ट प्राप्त की जिसमें कि पीली बेल्ट के लिए दिव्यम अग्रवाल, मेहुल कुमार, सुधांशु, यशस्वी, सोनाक्षी चौधरी, प्रिंस चौधरी, दीक्षा राघव, हार्दिक दंडोतिया, अंबा देवी, आस्था देवी, जय वशिष्ठ, वंशिका राय, यश यादव, वर्षा रावत, धैर्य शर्मा, अमृता देवी एवं प्रिंस अत्री ने परीक्षा दी वही अपना उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए हरी बेल्ट के लिए एकलव्य चौधरी को चुना गया।