Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संस्कार भारती के बैनर तले आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता

संस्कार भारती के बैनर तले आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता

मथुरा। आजादी के अमृत महोत्सव के संदर्भ में संस्कार भारती वृंदावन के बैनर तले बिहारी घाट स्थित श्री निंबार्क जूनियर हाई स्कूल में स्कूली छात्र छात्राओं के मध्य चित्रकला कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 25 नवोदित चित्रकला साधकों ने सहभागिता करते हुए आजादी के दीवाने क्रांतिकारियों के चित्रों को रंगों से सजाया। जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, महात्मा गांधी, मंगल पांडे व सरोजिनी नायडू आदि चित्रों को रंगों से सुसज्जित किया। नवोदित चित्रकला साधकों का निर्देशन चित्रकला विधा प्रमुख राहुल पटेल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय नंद कुमार शुक्ला के परिवार से बृजेश कुमार शुक्ला तथा स्वतंत्रता सेनानी श्रीनाथ गुप्ता उर्फ सीनोजी के परिवार से विनोद कुमार वार्ष्णेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिन्हें संस्था के अध्यक्ष मोहनलाल मोही, मंत्री प्रोफेसर के.एम.अग्रवाल ,सह मंत्री पुलिन बिहारी गौतम, कोषाध्यक्ष हरिवंश खंडेलवाल ने पटुका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।