Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शान्ति पूर्ण मतगणना हेतु जिलाधिकारी एवं बरिष्ठ पुलिसअधीक्षक ने दिये निर्देश

निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शान्ति पूर्ण मतगणना हेतु जिलाधिकारी एवं बरिष्ठ पुलिसअधीक्षक ने दिये निर्देश

मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की दिनांक 13 मई 2023 को मतगणना को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने मण्डी में स्थापित नगर निगम मथुरा वृन्दावन एवं नगर पंचायत फरह के होने वाले मतगणना के संबंध में निरीक्षण किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि टेबल वाई टेबल ईवीएम तथा मतपेटिका बॉक्स को लाने की व्यवस्था करायें तथा प्रत्याशी एवं एजेन्टों के साथ बैठक करें और उन्हें प्रातः 07 बजे बुलाकर उनके समक्ष स्ट्रॉग रूम खोलें।
श्री खरे ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि मतगणना के कार्यों में शिथिलता नहीं होनी चाहिए तथा सभी कार्य ससमय से पूर्ण हों। साफ, सफाई, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट आदि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में हो। मतगणना के समय कोई भी अधिकारी, कर्मचारी, प्रत्याशी तथा एजेन्ट द्वारा इलेक्ट्रोनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, स्मार्ट वॉच, स्मार्ट पेन, कैमरा आदि सामान लाना प्रतिबन्धित रहेगा।इसी क्रम में तहसील महावन के नगर पंचायत गोकुल, बल्देव तथा महावन की होने वाले मतगणना स्थल ऋषिकुल इन्टरनेशनल स्कूल का मौके पर जाकर जायजा लिया। उप जिलाधिकारी महावन को निर्देश दिये कि मतगणना संबंधी सभी व्यवस्थायें पूर्ण की जायें और किसी भी प्रकार की कमी न रहे। मतगणना में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी, प्रत्याशी तथा मतगणना एजेन्टों के साथ मतगणना से पूर्व बैठक कर निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों से अवगत करायें।
तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ श्री ब्रज आदर्श इंटर कॉलेज मांट में बने नगर पंचायत राया तथा बाजना के स्ट्रॉग रूमों में रखे मतपेटिका बॉक्स की होने वाली मतगणना की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उप जिलाधिकारी मांट को निर्देश दिये मतगणना में लगे अधिकारी, कर्मचारी, प्रत्याशी तथा एजेन्टों के साथ बैठक कर लें और चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों से संबंधित को अवगत करायें तथा सभी व्यवस्थायें चुनाव आयोग की मंशानुरूप करायें।
मण्डी के निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी योगानन्द पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, उप जिलाधिकारी सदर अजय जैन, जॉइंट मजिस्ट्रेट धु्रव खादिया, तहसीलदार सदर राजकुमार भाष्कर, महावन के निरीक्षण में उप जिलाधिकारी महावन नीलम श्रीवास्तव, सीओ महावन आलोक सिंह, तहसीलदार महावन विवेकशील यादव तथा मांट के निरीक्षण में उप जिलाधिकारी मांट इंद्र नन्दन सिंह, तहसीलदार मांट मनीष सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारीगण मौजूद रहे।