Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तनाव मुक्त रहने के लिये प्रवचन व योग जरूरी

तनाव मुक्त रहने के लिये प्रवचन व योग जरूरी

हाथरस। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय वसुन्धरा एन्वलेव वरदानी भवन द्वारा तनाव मुक्त के लिये प्रवचन व योग का प्रोगाम रखा गया।
दिल्ली से आये वर्ल्ड मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमार पीयूष ने प्रवचनों से सभी का मन एक दम शान्त कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन मे खुश व शान्त रहना चाहिये। हमें क्रोध नहीं करना चाहिये। क्रोध से हमारे बने हुऐ काम भी बिगड़ जाते हैं। क्रोध से देश और घर तबाह हो जाते हैं। फिर क्रोध की शुरूआत मूर्खता से होती है। फिर अन्त पश्चाताप से होता है। जेल तक जाना पड़ जाता है। इसलिये हमें बहुत ही शान्ति और शीतलता से रहना है। ब्रह्माकुमारी आश्रम पर आकर मडिटेशन से आपका दिमाग आइस फैक्टी बन जायेगा। जिससे क्रोध भाग जायेगा। मुख को शुगर फ्रैक्ट्री बना दूं। मुख से मीठा बोल ही निकलेगा। दिल को लव फैक्ट्री बना दो तो टेन्शन से दूर रहेंगे। उन्होने कहा कि ठंडा लोहा गर्म लोहे को काट देता है। इसलिये अपने दिमाग को ठंडा रखें। दिल्ली से आई बीके गिरजा बहन ने कहा कि हमारा मुख एक शंख की तरह है। जिसकी ध्वनि से अच्छे कार्य का संकेत हो जाता है। हमें भी इस मुख रूपी शंख से सबके लिये अच्छे सुखदायी व मीठे बोल ही बोलने हैं। हमें किसी को गिराने वाले बोल नहीं बोलने हैं।
कार्यक्रम में श्वेता चौधरी, बनवारी लाल, श्यामवीर, रघुवीर, रूदपाल सिह, कपिल, कुलदीप, कपिल, माया, गायत्री, यशोदा, मधु, हेमा, कंचन, फोजी, ब्रजेश आदि का सहयोग सराहनीय रहा।