मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा जनपद मथुरा में संचालित कोचिंग संस्थानों का स्थलीय निरीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिला विद्यालय निरीक्षण एवं ब्लॉक नोडल अधिकारियों द्वारा कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण एवं जांच की गई, जिसमें 12 कोचिंग संस्थानों द्वारा बिना पंजीकरण/ रिन्यूअल कोचिंग संचालित की जा रही थी। उक्त कोचिंग की जांच पूर्व में भी कराई गई थी, जिसमें कोचिंग संचालकों को नोटिस भी निर्गत किया गया परंतु अद्यतन उनके द्वारा पंजीकरण/रिन्यूअल नहीं कराया गया, जिसके क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 12 कोचिंग सेंटरों पर कार्यवाही की गई है।कोचिंग सेंटरों का विवरण निम्नवत हैः-
1- हाइक अकादमी बी एस ए रोड मथुरा 2- साध्य अकादमी शांति नगर माल गोदाम रोड मथुरा। 3- रमन कोचिंग सेंटर धौली प्याऊ मथुरा। 4- चैंपियन एकेडमी भूतेश्वर मथुरा 5- एसआर कोचिंग सेंटर प्रहलाद नगर मथुरा। 6- वाइट फ्यूचर एकेडमी एस – 13 चौतन्य विहार वृंदावन मथुरा 7-वेदांता इन्फोटेक सीताराम मार्केट के पीछे अट्टला चुंगी मथुरा। 8-जिज्ञासा कोचिंग सेंटर अंग्रेज मंदिर के पीछे कनकधारा आश्रम वृंदावन। 9-स्नातन ज्योतिष संस्थान अंग्रेज मंदिर के पीछे कनकधारा आश्रम, वृन्दावन 10-आई०सी०एस० कोचिंग सेंटर कृष्णा विहार बी०एस०ए०रोड, मथुरा 11-जी०एस० कोचिंग सेंटर सुरीर मथुरा।12-कृष्णा कोचिंग सेंटर चौधरी हॉस्पिटल के पास राया मथुरा।
उपरोक्त कोचिंग संस्थानों द्वारा उपबंधों का जानबूझकर उल्लंघन किया गया। शासनादेश में वर्णित व्यवस्था के अनुसार जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में उक्त संस्थानों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना/अर्थदंड लगाया गया है।