कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की उपस्थिति में आज बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित हाई स्कूल परीक्षा 2023 में जनपद कानपुर नगर में जनपद कानपुर नगर के विभिन्न बोर्डों के हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेघावी छात्र/छात्राओं को ‘प्रतिभा अलंकरण’ समारोह के दौरान हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट के 44 छात्र/ छात्राओं को एक एक टेबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि का चेक वितरण किया गया।
उत्तर प्रदेश के संपूर्ण जिलों के मेधावी छात्र/ छात्राओं को आज मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया, जिसके क्रम में जनपद कानपुर नगर के 5 छात्र /छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसका सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया। जनपद कानपुर नगर में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में कुल संचालित 688 माध्यमिक विद्यालयों के हाई स्कूल के कुल 48397 छात्र/छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें 45694 छात्र/छात्राएं उत्तीर्ण हुई, इस प्रकार हाईस्कूल का परीक्षाफल 94.10 प्रतिशत रहा।
जनपद कानपुर नगर का हाईस्कूल का परीक्षा फल प्रदेश स्तर की रैंकिंग में प्रथम स्थान पर रहा ।
इसी प्रकार इंटरमीडिएट के कुल 47008 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 37803 छात्र/ छात्राएं उत्तीर्ण घोषित की गई। इंटरमीडिएट परीक्षा फल 80.42 प्रतिशत रहा ,जो प्रदेश रैंकिंग में 17 स्थान पर रहा।
उक्त कार्यक्रम में गोविन्द नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा मेधावी छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ फतेह बहादुर सिंह आदि अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।