Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीन नलकूपों पर एक सप्ताह से विद्युत व्यवस्था चरमराई किसानों मे आक्रोष

तीन नलकूपों पर एक सप्ताह से विद्युत व्यवस्था चरमराई किसानों मे आक्रोष

♦ आंधी पानी आने पर टूटा विधुत पोल किसान समय पर नही कर पा रहे है धान की रोपाई
भोगनीपुर, कानपुर देहात । जैनपुर सब स्टेशन से जुड़ा गौरीकरन फीडर से जुड़े शाहजहांपुर के 3 नलकूपों में बिजली का खंभा टूट गया था। अधिक बारिश एंव आंधी आने पर बिजली का खंबा टूट गया था। वहा पर एक हफ्ता से बिजली गुल है। जैनपुर सबस्टेशन से जुड़ा गौरीकरन फीडर से शाहजहांपुर गांव के 3 नलकूपों में लाइट ना आने से धान की बेल सूख रही है। जिससे किसानों ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक बिजली का पोल सही नहीं कराया गया। जिससे किसानों मे रोष व्याप्त है । नलकूप संचालक राजेंद्र कटियार शिव कुमार द्विवेदी अशोक गौतम आदि ने बताया कि उच्च अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं। जबकि एक हफ्ता से पोल टूटा पड़ा है। इस संबंध में जैनपुर सब स्टेशन के जेई वीर प्रताप ने बताया कि शाहजहांपुर में पुल टूटने की जानकारी मिली है। जल्द से जल्द सही करा कर किसानों को राहत दिलाई जाएगी।