Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवागत सीएमओं ने संभाला चार्ज

नवागत सीएमओं ने संभाला चार्ज

फिरोजाबाद। नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामबदन ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका बुकें देकर स्वागत किया। नवागत सीएमओ ने चार्ज ग्रहण करने के बाद कहा कि उनका प्रयास अधीनस्थ अधिकारियों के सहयोग से लोगों के स्वास्थ्य से संबंधित सभी योजनाओं को लागू करने पर रहेगा। ताकि लोगों को इसका भरपूर लाभ मिल सके। उनका प्रयास रहेगा कि जिला अस्पताल के साथ-साथ जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में दवाई एवं जांच की सुविधाएं उपलब्ध हों। अन्य जो भी समस्याएं होंगी, उनको हर संभव निस्तारित करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही कहा कि जनपद में झोलाछाप चिकित्सकों के अलावा गैर पंजी0 क्लीनिक, हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, लैब पैथोलॉजी सेंटर एवं अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया जाएगा। किसी भी प्रकार से जिले में अवैध हॉस्पिटल और पैथोलॉजी नहीं चल सकेंगे। इस दौरान एसीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. हंसराज, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन कुमार वर्मा, डॉ. नितिन जग्गी, डॉ. स्मिता यादव, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ब्रज मोहन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीडी अग्रवाल, जिला मलेरिया अधिकारी एसपी गुप्ता, विशाल, स्टेनो आशीष तिवारी आदि मौजूद रहे।