सिकन्दरा, कानपुर देहात। आज गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर बुधौली स्थित हरदेव मंदिर में बरसों से चल रही स्वामित्व की लड़ाई में भगवान ही बंधक बने दिखे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंदिर का मुख्य द्वार खुलवाकर सभी पक्षों को थाने आने का आदेश दिया है। तहसील क्षेत्र के बुधौली गांव में श्री हरदेव जी महाराज प्राचीन कई वर्षों से बना मंदिर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापित है जहां पर मंदिर में अराजक तत्वों द्वारा ताला लगवा दिया गया था। ग्रामीणों ने जिसका जमकर विरोध किया और बताया कि संदीप कपूर द्वारा बताया गया कि इस मंदिर में ताला हमारे द्वारा लगवाया गया है जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।मौके पर थाना प्रभारी सिकंदरा पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर मंदिर का ताला खुलवाया शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा इस बाबत उप जिलाधिकारी सिकंदरा तहसीलदार मंदिर में पहुंचकर पूछताछ की वहीं पर मंदिर का मुकदमा विचाराधीन कोर्ट में है वहीं पर गांव के पुराने पुजारी लल्लू पुजारी एसडीएम ने कहा की मंदिर की जगह आबादी की है।जहां पर ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि मंदिर की जमीन ग्राम समाज की जगह है 2 सालों से मंदिर का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है दो पक्षों का विवाद सारे दस्तावेजों को उप जिलाधिकारी ने देखा जहां पर पुलिस ने दो पक्षों को थाने ले गए और उल्लंघन करने पर पावबंद किया ग्रामीणों ने पुराने पुजारी को पूजा करने के लिए मंदिर में देखरेख करने के लिए रखा गया है।
गांव के लोगों का आरोप है कि पूर्व में जो पुजारी रहते थे अच्छे से देखरेख वा नियमों का पालन नहीं करते थे जिससे ग्रामीणों ने काफी समय तक नाराजगी जताई मंदिर में ताला लगने से एसडीएम, पुलिस फोर्स अधिक समय तक मंदिर परिसर में चौपाल लगाकर दोनों पक्षों को समझाया वहीं पर ग्रामीणों ने बाबा संदीप कपूर के प्रति मंदिर का ताला लगाने पर काफी आक्रोशित दिखे।